Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Facebook Id Kaise Banaye ? Facebook New Account

हम सभी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है ऐसे में अगर अभी भी अपने फेसबुक का यूज़ नहीं किया है और आप जानना चाहते है कि facebook id kaise banaye तो हमारे साथ बने रहे फेसबुक पर आपको हर उम्र वर्ग के लोग मिल जायंगे लेकिन facebook id बनाने के लिए आपकी उम्र कम से कम 13 साल होनी चाहिए|

फेसबुक सबसे बड़ा सोशल प्लेटफार्म है कुछ साल पहले तक फेसबुक का इस्तेमाल लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से जुड़ने के लिए किया करते थे लेकिन आज फेसबुक इससे कहीं आगे बढ़ गया|

अगर आप कोई बिज़नस करते है तो इसमें फेसबुक आपकी मदद कर सकता है क्यूंकि फेसबुक पर यूजर्स की कमी नहीं है लेकिन इसके लिए आपको facebook id banani hai जिसके बाद आप अपने बिज़नस के नाम का facebook page और facebook group फ्री में बना के अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज को बेचकर पैसे कमा सकते है

इसके अलावा आप चाहे तो Google Ads के जैसे Facebook Ads की हेल्प भी ले सकते है इसमें आपको थोड़ा पैसा खर्च करना पड़ेगा लेकिन ये आपको ज्यदा लोगो तक पहुचने में मदद करती है फेसबुक हमारे कितने काम आ सकता है आप समझ ही गए है ऐसे में, मैं आपको facebook id kaise banaye की जानकारी देने वाला हूँ जिसके बाद आप New facebook id बिना किसी दिक्कत के बना पायंगे|

Facebook Kya Hai ( What is facebook )

फेसबुक एक social networking site है जिसे Mark Zuckerberg ने 2004 में बनाया था| जिस पर अकाउंट बना के आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से जुड़ सकते है

साल 2006 के बाद से कोई भी जिसकी उम्र 13 साल या इससे ज्यदा है फेसबुक ज्वाइन कर सकता है आज फेसबुक दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जहाँ 1 बिलियन से भी अधिक यूजर है

आप फेसबुक को लोगो से जुड़ने के साथ साथ अपने बिज़नस को बढ़ाने के लिए भी कर सकते है इसके लिए यहाँ पर आपको फेसबुक पेज, फेसबुक ग्रुप और Advertisement जैसे फीचर मिलते है

Whatsapp को हैक होने से बचाने के 11 तरीके

Mobile me facebook id kaise banaye

Step 1) सबसे पहले आपको फ़ोन में www.facebook.com को open कर लेना है और इसके बाद आपको Create New Account पर क्लिक करना है

Step 2) यहाँ पर आपको अपना First name और Surname डालना है और Next के आप्शन पर क्लिक करना है

Step 3) Date of birth

अब आपको अपनी DOB को फिल करना है और next के आप्शन पर जाना है याद रहे आपकी उम्र कम से कम 13 साल होनी चाहिए क्यूंकि फेसबुक इससे कम उम्र बालों को Allow नहीं करती है

Step 4) Phone number

आपको अपना Contact number डालना है जिससे आपको कांटेक्ट किया जा सके आप चाहे तो इसकी जगह अपनी Gmail id से भी Sign up कर सकते है इसके बाद Next button पर क्लिक करे

Step 5 ) Gender

यहाँ पर आपको अपना Gender select करने के बाद Next के आप्शन पर क्लिक करना है जिससे new facebook id बनाने के प्रोसेस में आगे बढ़ सके

Step 6) Choose a password

अपने Facebook new account के लिए पासवर्ड डाले लेकिन पासवर्ड ऐसा बनाये जो कोई guess न कर सके इसके बाद Sign up के Button पर क्लिक करना है हमेशा स्ट्रोंग पासवर्ड बनाये जिससे आपके अकाउंट में कोई लॉग इन न कर पाए|

Step 7 ) Confirm your account

Facebook account को कन्फर्म करने लिए आपके नंबर या Gmail Id पर एक OTP आयेगा जिसे आप दिए गए कॉलम में भरना है और Confirm के Button पर क्लिक करना है

अब आपको कुछ फ्रेंड्स को Add करने का आप्शन दिखाई देगा जिसे आप skip कर सकते है इसके बाद को लगाने के लिए Add picture पर जाये और अपनी फोटो सेलेक्ट करके next पर क्लिक कर दे|

आपकी facebook ki id बनके तैयार हो गई है आप इसको अपने दोस्तों और बिज़नस के लिए कर सकते है

अब मैं कंप्यूटर से फेसबुक अकाउंट कैसे बनाये इसके बारे में बताऊंगा जिसकी मदद से आप बहुत कम स्टेप्स को फॉलो करके fb new account बना सकते है

अगर आप इन स्टेप्स को फ़ोन में इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको अपने फ़ोन में Desktop site open करनी पड़ेगी तभी आप इनको फॉलो कर पायंगे|

Whatsapp को फेसबुक स्टेटस कैसे बनाये 

Computer se facebook account kaise banaye

Step 1) facebook par new id banana hai

Facebook account बनाने के लिए आपको कंप्यूटर में www.facebook.com को ओपन करना है और अपनी सारी डिटेल्स यहाँ पर भरनी है इसके बाद आपको Sign up के आप्शन पर क्लिक करना है

Step 2) Enter Code

Facebook Id बनाने में जो आपने Contact number या email इस्तेमाल किया है उस पर आपको एक OTP आयेगा जिसे आपको कॉलम में डालकर continue पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आपका Facebook account कन्फर्म हो जायेगा|

Step 3) Add facebook friends

यहाँ आप चाहे तो अपने कुछ दोस्तों को जोड़ सकते है नहीं तो simply आपको next के आप्शन पर क्लिक कर देना है और आपकी facebook id बनके ready हो गई है

यही हमारे facebook id kaise banaye या facebook id banani hai के दो तरीके थे जिनकी सहायता से आप अपने लिए fb account बना सकते है

Indus Os क्या है 

Facebook benefits

# फेसबुक आपको ज्यदा से ज्यदा लोगो तक पहुचने में मदद करती है जहाँ से आप अपने बिज़नस से जुड़े लोगो से जुड़ सकते है

# अपने बिज़नस के नाम से Facebook page और Facebook group बना के अपने बिज़नस को grow करे वो भी बिलकुल फ्री

# फेसबुक की मदद से आप अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक ला सकते है क्यूंकि फेसबुक पर यूजर्स की कोई कमी नहीं है

# कस्टमर्स आपसे फेसबुक के माध्यम से सवाल जवाब कर सकते है और आप या आपका स्टाफ उनके जवाब दे सकते है तो कस्टमर सपोर्ट में भी फेसबुक आपकी हेल्प करेगा|

# आपके ब्रांड को प्रमोट करने के लिए फेसबुक अच्छा प्लेटफार्म है इसके लिए आप फेसबुक advertisement का इस्तेमाल भी किया जा सकता है

# फेसबुक पर आप अपने बिज़नस या वेबसाइट के बारे में इनफार्मेशन भी शेयर कर सकते है या उससे जुड़ी फोटोज या वीडियोस को शेयर करके अपना प्रमोशन कर सकते है

Conclusion

इस पोस्ट को पढने के बाद आप बिना किसी परेशानी के अपना Facebook account create कर पायंगे जो आपको कई तरह से फायदा पहुचायेगा लेकिन इसे अच्छे कामो के लिए इस्तेमाल करे जहाँ से आपके बिज़नस या वेबसाइट को फायदा हो सके फेसबुक ट्रैफिक का एक अच्छा सोर्स है जहाँ से आपको टारगेट ऑडियंस मिलती है जो आपके बिज़नस की ग्रोथ में आपका बहुत साथ दे सकती है तो इस पोस्ट में हमने जाना facebook id kaise banaye अगर आपको अकाउंट बनाने में कोई परेशानी हो रही है तो आप कमेंट में हमसे पूंछ सकते है

The post Facebook Id Kaise Banaye ? Facebook New Account appeared first on Askinhindi.



This post first appeared on Ask In Indi, please read the originial post: here

Share the post

Facebook Id Kaise Banaye ? Facebook New Account

×

Subscribe to Ask In Indi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×