Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Spam Score: वेबसाइट के स्पैम स्कोर को कम कैसे करे ?

जितने भी लोग ब्लॉग्गिंग की फील्ड में है या अभी शुरुआत की है तो उनको पता है गूगल में रैंक करना कितना जरुरी है इसके लिए हम on page seo और off page seo अपनी वेबसाइट पर करते है लेकिन इनको सही से न किया जाये तो ये फायदे से ज्यदा वेबसाइट/ब्लॉग के लिए नुकसान दायक होते है और रैंकिंग बढ़ने की जगह कम हो जाती है वेबसाइट का स्पैम स्कोर (website spam score) बढ़ जाता है

स्पैम स्कोर बढ़ने से गूगल में आपकी वेबसाइट का trust कम होने लगता है और ज्यदा हो जाने पर गूगल आपको Penalize भी कर देता है इसके बाद आप चाहे कितनी भी महनत कर ले आप रैंक नहीं कर पायंगे |

तो अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक तो भूल ही जाये इसलिए समय समय पर अपनी वेबसाइट का स्पैम स्कोर ( website spam score checker) चेक करते रहे

Spam score क्या है

स्पैम स्कोर आपकी वेबसाइट के लिए एक रेटिंग सिस्टम है जिससे ये पता लगता है कि आपकी वेबसाइट या ब्लॉग कितना Trust worthy है इसको सॉफ्टवेर कंपनी Moz ने साल 2015 में बनाया था| जिसे moz spam score भी कहते है

स्पैम स्कोर के लिए Moz अपने मशीन लर्निंग मॉडल का इस्तेमाल करता है और ऐसे 27 comman features को सर्च करता है जिनको बैन या penalize किया गया है

इसके लिए Moz ने 17 फैक्टर  बनाये है जिनको Spam flags कहते है अगर आपकी साईट में स्पैम फ्लैग 0 -4 के बीच में है तो इसको नार्मल मानते है 5 -7 के बीच में होने पर इसको मीडियम की केटेगरी में रखते है लेकिन अब आपको ध्यान देने की जरूरत है और अगर आपका स्पैम स्कोर 8-17 के बीच में है तो High risk पर है और हो सकता है गूगल आपको जल्द ही penalize या ब्लैक लिस्ट कर दे |

वर्डप्रेस क्या है 

वर्डप्रेस वेबसाइट में फ़ेविकॉन कैसे लगाये 

Spam Score

1-30% Normal
31-60% Medium
61-100% High Risk

Spam Score कैसे बढ़ता है

स्पैम स्कोर बढ़ने के बहुत से कारण होते है जिनमे से कुछ मैं आपको बताने जा रहा हूँ जिनका आपको ध्यान रखना चाहिए|

# आपकी वेबसाइट बड़ी है उसके ऊपर बहुत से पोस्ट पब्लिश है लेकिन अपने कुछ की Backlinks बना रखे है तो ये स्पैम स्कोर को बढ़ाएगा

अपने अपनी वेबसाइट के लिए बहुत सारे links तो बनाये है लेकिन सभी लिंक एक या दो वेबसाइट से ही लिए है जिससे आपकी link diversity बहुत ही कम है

#  Follow और No follow link का बैलेंस न होना भी स्पैम स्कोर के लिए एक बड़ा फैक्टर है इसलिए आपको 80/20 का रखना चाहिए जिसमे 80 % फॉलो लिंक होने चाहिए |

#  ब्लॉग या वेबसाइट पर Thin content का होना जिसको गूगल की Panda Algorithm के बाद Penalize किया जाने लगा है आपको कम से कम 300 word से ज्यदा का कंटेंट लिखना चाहिए|

# वेबसाइट के लिए किसी ऐसी साईट से back links बनाये है जिसका स्पैम स्कोर पहले से ज्यदा है उससे भी आपका स्पैम स्कोर बढ़ता है

# वेबसाइट पर Internal Links का कम होना और External Links ज्यदा होने पर भी आपकी वेबसाइट का स्पैम स्कोर बढ़ने लगता है तो आपको इन दोनों को बैलेंस रखना है

Google Adsense approval tricks 

स्पैम स्कोर कैसे चेक करे (website spam score checker)

अपनी वेबसाइट का स्पैम स्कोर देखने के लिए आप ऑनलाइन Available tools का इस्तेमाल कर सकते है मैंने इसके लिए Moz link explorer का इस्तेमाल किया है क्यूंकि स्पैम स्कोर Moz ही लेके आया था| तो आपको सबसे पहले moz.com पर जाना है अब आपको अपनी email id से लॉग इन कर लेना है

Email Id कैसे बनाये 

इसके बाद आपको Free SEO tools पर क्लिक करना और Link Explorer पर जाना है अब लिंक एक्स्प्लोरर का पेज खुल जायेगा यहाँ पर आपको Spam score के आप्शन को सेलेक्ट करना है और अपनी वेबसाइट का URL डालना है और Analyze पर क्लिक कर देना ये आपको आपकी वेबसाइट का स्पैम स्कोर दिखा देगा इसके साथ ही आपको बहुत सारी details भी दिखाई देंगी |

Steps

  1. Free Seo tools
  2. सेलेक्ट Link Explorer
  3. Spam score को सेलेक्ट करे
  4. अपनी साईट का URL डाले
  5. Analyze पर क्लिक करे

Seo फ्रेंडली ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे

स्पैम स्कोर कम कैसे करे

अपने ऊपर बताई गई सभी बातों का ध्यान रखा है तो आपका स्पैम स्कोर नहीं बढेगा लेकिन अगर आपका स्कोर ज्यदा है तो उसको कम करने के लिए आपको सबसे पहले आपको उन Bad links का पता लगाना है जिनकी वजह से आपका spam score high हुआ है

इसके लिए आप Semrush, Moz Explorer tool या Ahref tool का यूज़ कर सकते है इसके बाद आपको Notepad पर bad links की एक लिस्ट बना लेनी है जिन्हें आपको हटाना है इसके लिए हम Google disavow tool का इस्तेमाल करंगे |

Disavow करने के लिए आपको नीचे दी गई steps को फॉलो करना है

सबसे पहले Google disavow tool को open करना है

अब आपको अपनी Website को सेलेक्ट करना है और Disavow links पर क्लिक करना है

इसके बाद आपको अपनी फाइल को अपलोड करके Submit कर देना है

अब आपको कुछ समय तक wait करना है गूगल आपकी request को प्रोसेस करने के लिए थोड़ा समय लेगा जिसके बाद गूगल उन सभी Bad links को consider ही नहीं करेगा और आपका स्पैम स्कोर कम हो जायेगा |

SSL क्या है 

निष्कर्ष

हम सभी गूगल में टॉप पर रैंक करना चाहते है लेकिन इसके लिए हमे किसी भी ऐसे तरीके का इस्तेमाल नहीं करना है जिससे हमारी रैंकिंग पर बुरा प्रभाब पड़े अपनी Website का SEO करते समय पूरा ध्यान रखे और Google की गाइड लाइन्स को फॉलो करे जिससे आपका Spam Score कम रहे और आपकी साईट को Penalize न किया जाये |

The post Spam Score: वेबसाइट के स्पैम स्कोर को कम कैसे करे ? appeared first on Askinhindi.



This post first appeared on Ask In Indi, please read the originial post: here

Share the post

Spam Score: वेबसाइट के स्पैम स्कोर को कम कैसे करे ?

×

Subscribe to Ask In Indi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×