Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

WordPress Kya Hai ? What is wordpress in hindi

आप Blogging करते है या अपना खुद का एक ब्लॉग वेबसाइट बनाना चाहते है तो आपने WordPress का नाम तो सुना ही होगा| ज्यदातर लोग सबसे पहले अपना ब्लॉग Blogger पर बनाते है क्यूंकि वो एकदम फ्री है लेकिन उसकी अपनी बहुत सारी Limitation है इसीलिए लोग ब्लॉगर छोड़ के वर्डप्रेस पर शिफ्ट हो जाते है जहाँ आपको बहुत सारी सुविधाए मिलती है जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी वेबसाइट को एक प्रोफेशनल look दे सकते है और इसके लिए आपको किसी भी तरह की Coding Knowledge की जरूरत नहीं पड़ती है और इसलिए आज हम बात करेंगे कि WordPress kya hai.

इसकी पॉपुलैरिटी आप इसी बात से समझ सकते है कि दुनिया में जितने भी ब्लॉग या वेबसाइट है उनमे से 30 % से ज्यदा वर्डप्रेस पर ही बने है वर्डप्रेस आपको बहुत ही ज्यदा Flexible है जिससे इसमें वेबसाइट बनाने में आपको कोई परेशानी नहीं होती, और आप अपने हिसाब से अपने content को manage कर सकते है

इससे पहले एक Professional Website बनाने के लिए आपको Web Designing आनी चाहिए थी|इसके बाद भी उसमे काफी समय लगता था लेकिन अब आप WordPress पर 10 minutes के अन्दर ही अपनी एक Website बना सकते है क्यूंकि वर्डप्रेस दुनिया में सबसे बड़ा Content Management System (CMS) आप गूगल पर जितनी भी Websites देखते है उनमे से ज्यदातर वर्डप्रेस की मदद से ही बनी है

WordPress Kya Hai ( What is wordpress in hindi)

वर्डप्रेस एक Open Source platform है जिसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट को चन्द मिनटों में बिना किसी Programming Knowledge के बना सकते है और उसको अपने हिसाब से Customize भी कर सकते है आप जैसे चाहे अपने ब्लॉग को डिजाईन कर सकते है यहाँ पर आपको पूरा कण्ट्रोल मिलता है वर्डप्रेस एक Content Management System है जिसका काम ही है कि आप उसका इस्तेमाल करके अपने Content को अपने हिसाब से Manage कर पायें वो भी बहुत ही सहेजता के साथ|

वर्डप्रेस को मुख्य रूप में PHP और MySql में लिखा गया है और इसका सबसे पहला वर्शन 2003 में आया था और इसको Matt Mullenweg और Mike Little ने मिलके बनाया था| ये प्लेटफार्म इसलिए बनाया गया था कि जिनको भी अपना कोई सिंपल ब्लॉग बना के इन्टरनेट के उपर Host करना है वो इसकी हेल्प से कर पाए| उस समय तो इसके Creators को भी नहीं पता था| कि ये प्लेटफार्म इतना ज्यदा फेमस हो जायेगा |

लोगो का interest बढ़ता गया और Open Source होने की वजह से लोग अपने अपने हिसाब से जिनको प्रोग्रामिंग की जानकारी थी वो इसमें नई Functionality जोड़ते गए और आज इसमें आपको हर तरह के वेबसाइट के लिए ढेरो फंक्शन मिलते है आप जैसी चाहे वैसी वेबसाइट इसके ऊपर बना सकते है

नोट- आपको थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है कि जब भी आप Google या किसी भी Search engine में वर्डप्रेस सर्च करते है तो आपको वहाँ पर दो तरह के वर्डप्रेस देखने को मिलते है और दोनों में थोड़ा सा अंतर है आपको एक WordPress.com और दूसरा WordPress.org देखने को मिलते है तो आगे बढ़ने से पहले इनको भी समझ लेते है

GOOGLE ADSENSE APPROVAL TRICKS 

WordPress.org vs WordPress.com

इन दोनों में सबसे बड़ा अंतर इनकी hosting और domain को लेकर है और इनके काम करने के तरीके भी एक दुसरे से थोड़े अलग है

WordPress.org

ये एक Open source software है जिसका मतलब है आप इसे फ्री में इस्तेमाल कर सकते है लेकिन अगर आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग wordpress.org पर बनाना है तो इसके लिए आपको थोड़ा पैसा Hosting और Domain name खरीदने में लगाना पड़ेगा | लेकिन इसके फायदे बहुत है आपके ब्लॉग वेबसाइट पर आपका पूरा कण्ट्रोल होगा क्यूंकि आपने वर्डप्रेस को अपनी खुद की होस्टिंग पर इनस्टॉल कर रख्खा है

WordPress.com

यहाँ पर वेबसाइट बनाना बहुत ही आसान है जैसे अपने अपना अकाउंट जीमेल या फेसबुक पर बनाया हो , इसके लिए आपको कोई भी होस्टिंग या डोमेन नाम लेने की जरूरत नहीं है ये सब आपको फ्री में मिलता है लेकिन इसके अपने कुछ नुकसान भी है आपको अपनी वेबसाइट पर पूरा कण्ट्रोल नहीं मिलता है और आपके वेबसाइट नाम में wordpress.com लगा रहता है

जैसे – yoursitename.wordpress.com और आपकी वेबसाइट के ऊपर वर्डप्रेस के Ads शो होते रहते है जिसके ऊपर आपका कोई भी कण्ट्रोल नहीं है इसके साथ ही आपको Storage भी कम मिलता है इसी लिए ये जानना बहुत जरुरी हो जाता है कि wordpress kya hai.

SEO FRIENDLY BLOG POST KAISE LIKHE

WordPress website requirements

अगर आप एक वेबसाइट बनाने की सोंच रहे है तो आपको इन सभी Terms के बारे में पता होना चाहिए जोकि एक वेबसाइट को बनाने में इस्तेमाल होते है जिनके बिना एक प्रोफेशनल वेबसाइट के बारे में सोंचा भी नहीं जा सकता है

Web Hosting

वेब होस्टिंग एक सर्विस है जिसके बिना आप अपनी वेबसाइट को इन्टरनेट के ऊपर शो नहीं कर सकते है वैसे तो बहुत सारे वेब होस्टिंग प्रोवाइडर है जहाँ से आप अपने लिए होस्टिंग खरीद सकते है होस्टिंग कम्पनी आपको एक IP देता है इसके साथ ही आपको आपके प्लान के हिसाब से स्टोरेज भी मिलती है लेकिन अपने अभी अभी ब्लॉग्गिंग शुरू कि है तो मैं आपको Suggest करूँगा कि शुरू में ज्यदा महेंगी होस्टिंग न ले|

Domain Name

डोमेन नाम का सीधा सा मतलब है आपकी वेबसाइट का नाम जिससे आपकी वेबसाइट को पहेचाना जाता है जब भी कोई इन्टरनेट पर आपकी वेबसाइट को सर्च करता है तो वो शो होती है डोमेन नाम letters और नंबर्स का कॉम्बिनेशन होता है जैसे मेरी वेबसाइट का एड्रेस askinhindi.com आप अपने लिए डोमेन Godaddy, Bigrock, Hostinger जैसी वेबसाइट से खरीद सकते है

5 MINUTE ME WORDPRESS WEBSITE ME FAVICON SET KARE

wordpress themes

थीम आपकी वेबसाइट का Face है जब भी आप किसी वेबसाइट पर जाते है तो हर वेबसाइट का अपना एक अलग look होता है और ये उस वेबसाइट की थीम से Decide होता है इसके लिए आपको आप चाहे तो कोई अच्छी सी थीम खरीद सकते है या आप फ्री थीम्स को भी इस्तेमाल कर सकते है वर्डप्रेस पर आपको हजारो थीम्स मिल जाएँगी तो आप अपने हिसाब से जो आपको थीम अच्छी लगे उसका इस्तेमाल करे|

Plugins

wordpress plugins आपकी वेबसाइट की फंक्शनलिटी को बढाने का काम करते है इनके बिना वेबसाइट को मैनेज करना बहुत ही कठिन हो जाये वर्डप्रेस पर आपको हर एक काम के लिए प्लगइन मिल जायंगे जिससे आप अपनी वेबसाइट में कोई एक्स्ट्रा फीचर भी जोड़ सकते है यहाँ कुछ Plugins आपको Paid और Free मिलते है

लेकिन अपनी वेबसाइट में ज्यदा plugins का इस्तेमाल न करे इससे आपकी साईट की स्पीड पर असर पड़ता है

BLOGGER ME FAVICON KAISE LAGAYE

WordPress पर आप कैसी website बना सकते है

आप समझ ही गए है कि वर्डप्रेस कितना Powerful tool है तो अब आपके मन में सवाल होगा कि क्या आप अपनी Choice की वेबसाइट इस पर बना सकते है तो इसका जवाब हाँ है यहाँ नीचे मैं आपको एक लिस्ट दिखने वाला हूँ कि आप कैसी वेबसाइट इस पर create कर सकते है इसके अलावा भी आप कोई भी वेबसाइट या ब्लॉग इसकी हेल्प से बना पायंगे |

Blog
New
Portfolio
Business
E-commerce
Music
Photography
Membership
Community

SSL क्या है

WordPress पर वेबसाइट कैसे बनाये

वर्डप्रेस पर ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए आपको थोड़ा पैसा लगाना पड़ता है अगर आप Advanced Features का इस्तेमाल करना चाहते है तो यहाँ पर मैं फ्री ब्लॉग की बात नहीं करने वाला हूँ तो सबसे पहले आपको एक अच्छी कंपनी से Web Hosting और Domain खरीद लेना है इसके लिए आप Godaddy, Hostgator, Resellerclub, Bluehost etc से ये दोनों चीजें खरीद ले|

क्यूंकि इनके बिना आपका काम नहीं चलने वाला है इसके बाद बात आती है WordPress Theme, Plugin तो आपको बहुत सारी free Theme और Plugin मिल जाते है तो अगर आपका बजट कम है तो शुरू में आपको इन्हें लेने की कोई जरूरत नहीं है आप फ्री थीम और प्लगइन का भी इस्तेमाल कर सकते है

COPYRIGHT क्या है

क्या WordPress आपके लिए सही है ?

अगर आप कोई ऐसा प्लेटफार्म चाहते है जो आसान हो और जिसको आप अपने हिसाब से Manage कर पाए वो भी बिना किसी Coding के तो वर्डप्रेस आपके लिए एकदम सही है यहाँ पर आपको हजारो Theme, Plugins मिलते है जिनसे आप अपनी Website Design कर सकते है वर्डप्रेस खुद में फ्री है तो आपको इसके लिए कोई पैसे भी नहीं देने है और समय समय पर अपडेट भी होता रहता है

इसके साथ ही अपनी वेबसाइट को Hackers से बचाना भी आसान हो जाता है ऐसे बहुत सारे Plugins है जो आपके ब्लॉग को Secure और Spamming से भी बचाए रखते है आपको ब्लॉग्गिंग एक बिज़नस के तौर पर करनी है तो वर्डप्रेस से अच्छा कोई और प्लेटफार्म नहीं है तो आपको क्लियर हो गया होगा की wordpress kya hai.

आज हमने जाना wordpress kya hai है और इसकी क्या फंक्शनलिटी है  और वर्डप्रेस पर ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के क्या फायदे है अगर आपको इससे जुड़ा कोई सवाल पूंछना है तो आप कमेंट बॉक्स में पूँछ सकते है 

The post WordPress Kya Hai ? What is wordpress in hindi appeared first on Askinhindi.



This post first appeared on Ask In Indi, please read the originial post: here

Share the post

WordPress Kya Hai ? What is wordpress in hindi

×

Subscribe to Ask In Indi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×