Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Whatsapp Me Dark Mode Kaise Set Kare

पिछले काफी समय से whatsapp में dark mode के आने की खबरे आ रही थी और कंपनी ने भी बहुत पहले कहा भी था कि हम बहुत ही जल्द यूजर्स को whatsapp में ये feature उपलब्ध हो जाएगा | जिसको अब कंपनी ने roll out कर दिया है कंपनी ने dark mode android और IOS दोनों के लिए उप्लब्ध करा दिया है लेकिन अभी ये आपको इनके beta versions में ही देखने को मिलेगा | ये फीचर stable वर्शन में कब तक आयेगा अभी इसके बारे में कोई जानकारी whatsapp की तरफ से नहीं दी गई है अगर आप भी अपने फ़ोन में इस फीचर को use करना चाहते है तो मैं इस पोस्ट में आपको बताने वाला हूँ कि आप इसको कैसे enable करना है

Hello dosto मैं आपका दोस्त आज फिर आपके लिए एक नई जानकारी लेके हाजिर हूँ कि आप कैसे अपने फ़ोन में whatsapp dark mode को enable कर सकते है जिसको कंपनी ने अभी हाल ही में available किया है

WHATSAPP STATUS KO FACEBOOK STORY KAISE BANAYE

व्हात्सप्प का डार्क मोड (Whatsapp dark mode)

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि अभी ये फीचर whatsapp beta version 2.20.13 में दिया गया है और इसका इस्तेमाल करने के लिए आपके पास बीटा वर्शन होना चाहिए | आप सबसे पहले Google store पर जाये और बीटा वर्शन को अपडेट करे |

How to enable whatsapp dark mode

यहाँ मैं आपको कुछ steps बता रहा हूँ जिन्हें आपको फॉलो करना है

Step 1- व्हात्सप्प के बीटा वर्शन को ओपन करे

Step 2- इसके बाद आपको three dots के ऊपर click करना है जो आपको right corner पर मिल जायंगे |

Step 3- अब आपको सेटिंग के आप्शन पर जाना है इसके बाद आपको chat पर click करना है |

Step 4-  इसके बाद आपको Theme के option पर जाना है और वहाँ पर आपको dark theme को select कर लेना है

बस आपका काम हो गया | अब आप डार्क थीम का मज़ा ले सकते है

WHATSAPP HACK HONE SE BACHANE KE 11 TARIKE

Conclusion-

बहुत से लोगों को dark mode पसन्द होता है और कुछ को नहीं लेकिन डार्क थीम से आँखों पर कम इफ़ेक्ट पड़ता है और इससे आपके फ़ोन की बैटरी भी कम खत्म होती है ( फ़ोन की बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाये  ) तो आपको इस फीचर को एक बार try तो करना ही चाहिए |

The post Whatsapp Me Dark Mode Kaise Set Kare appeared first on Askinhindi.



This post first appeared on Ask In Indi, please read the originial post: here

Share the post

Whatsapp Me Dark Mode Kaise Set Kare

×

Subscribe to Ask In Indi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×