Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Quora Partner Program से पैसे कैसे कमाए ?

Hello Friends, दिन भर में न जाने हमारे दिमाग में कितने सवाल आते है और उनका जवाब पाने के लिए हम अपने दोस्तों , टीचर्स और सबसे ज्यदा गूगल का इस्तेमाल करते है जब भी हम गूगल पर अपनी कोई Query search करते है तो हमे उसमे बहुत सारे links मिलते है जिनमे अपने कई बार Quora को भी देखा होगा और उसके जवाब आपको काफी आसान लगे होंगे | कई बार तो आपने कोई सवाल किया होगा और आपको सबसे पहला लिंक तो कुओरा का ही मिला होगा तो इससे आप इस website की पॉपुलैरिटी को समझ सकते है

CCC COMPUTER COURSE KAISE KARE? CCC की पूरी जानकारी

लेकिन कभी कभी आपको इस पर भी अपने कुछ सवालों का सही जवाब नहीं मिल पता है या अपने किसी सवाल का जवाब कुओरा पर उपलब्ध ही नहीं होता है तो इसी लिए कुओरा अपने platform को और भी बढ़ाने के लिए एक प्रोग्राम लेके आया है जिससे कुओरा के साथ साथ उसपर सवाल करने वालों को भी फ़ायदा होगा | जिसका नाम है Quora partner program जिसके तहत कुओरा अपने सवाल करने वालों को अपनी earning का कुछ हिस्सा अपने यूजर को motivate करने के लिए देगा | तो आज मैं आपको इसी के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ कि आप Quora से पैसे कैसे कमा सकते है

Quora क्या है

कुओरा एक question answer platform इसके साथ ही यह एक Social platform भी है और यही इसको सबसे अलग बनाता है इससे पहले सवाल जवाब के लिए yahoo बहुत ही ज्यदा पोपुलर था | और वो पहले इस फील्ड का leader था लेकिन कुओरा की पॉपुलैरिटी ने अब Yahoo को बहुत ही पीछे छोड़ दिया है इसके पीछे कई कारण है

GMAIL की मदद से ईमेल आईडी (EMAIL ID) कैसे बनाये ?

जिसमे से सबसे बड़ा कारण है कि इसको इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है और जब भी आप किसी सवाल का जवाब देते है और लोगो को आपका जवाब अच्छा लगता है और आपको वो Upvote  और comment  करते है या आपके जवाब को शेयर तो इससे आपको और अच्छे जवाब लिखने का मन करता है और यही इसकी पॉपुलैरिटी का कारण है कुओरा अपने प्लेटफार्म को और भी बड़ा करना चाहता है जिससे वो इस फील्ड में सबसे आगे निकल जाये |

Quora partner program (QPP)

कुओरा पर अभी भी बहुत सारे सवालों के जवाब नहीं मिल पाते है और इसीलिए कुओरा ने अपने प्लेटफार्म पर हर category में अच्छे सवाल जवाब की संख्या को बढ़ाने के लिए अपना Quora partner program शुरू किया जिसमे इससे जुड़े लोगो को सवाल पूंछने पर कुछ पैसे दिए जाते है

इसके पीछे कुओरा का सिंपल लॉजिक है वो अपने प्लेटफार्म पर लगभग हर category में अच्छे question चाहता है इससे उसके यूजर्स को ज्यदा से ज्यदा जवाब मिल सके और कुओरा की पॉपुलैरिटी बढती रहे , और जब तक आप किसी को उसकी महेनत के लिए पैसे नहीं नहीं देते है कोई भी अपना टाइम खर्च नहीं करने वाला और इसी लिए Quora Partner Program लाया गया |

WHATSAPP STATUS KO FACEBOOK STORY KAISE BANAYE

सबसे पहले ये English language में ही launch किया गया उसके बाद इसको अलग अलग भाषाओ में भी उपलब्ध करा दिया गया|
इस प्रोग्राम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप खुद से इसमें हिस्सा नहीं ले सकते है इसके लिए आपको lucky होना चाहिए क्यूंकि कुओरा अपने आप सेलेक्ट करता है कि किसको इस प्रोग्राम के लिए invite किया जाये की नहीं |

Quora partner program invite कैसे पाए

मैं आपको पहले ही बता दूं इसके बारे में कुओरा ने कोई Guide line share नहीं करी है इसमें आपको Quora team खुद से सेलेक्ट करती है लेकिन फिर भी आप अपनी तरफ से कुछ अच्छी चीज़े कर सकते है जिससे आप कुओरा टीम की नजर में आ जाये और वो आपको इनविटेशन भी send कर सकते है

WHATSAPP HACK HONE SE BACHANE KE 11 TARIKE : 11WHATSAPP SECURITY

इसके लिए सबसे पहले अपना कुओरा पर एक अकाउंट बना ले | और अगर आपके पास पहले से ही Quora account है तो आपको उसमे अच्छे question पूछने शुरू करने है और जो आपसे सवाल किये जाये उनके जवाब भी आपको genuine लिखने है अपने followers बनाते रहे जिससे आपके सवाल और जवाब ज्यदा से ज्यदा लोगो तक पहोच सके और आपको उनपर ज्यदा से ज्यदा view और upvote मिल सके |

कुओरा पर आपको एक Active user बने रहना है जिससे आप कुओरा टीम की नजर में आ सके, जिससे वो आपको इस प्रोग्राम में शामिल करने के Quora partner program invitation भेज दे |

Quora partner program से पैसे कैसे कमाए ( How to earn money from quora)

अगर आपके पास इस प्रोग्राम के लिए इनविटेशन आ गया है तो आपको अपने Quora account में पार्टनर के नाम से नई लिंक मिल जाएगी | जब आप उसपर जायेंगे तो वहां आपको इससे जुड़ी जानकारी मिलती है और Term and conditions के बारे में भी लिखा होता है और नीचे आपको Accept का आप्शन मिलता है जैसे ही आप इसको Accept करते है ये आपको Partner program के डैशबोर्ड पर लेके जाता है

जहाँ पर आपको एक हफ्ते में सबसे ज्यदा कमाने वालों के बारे में जानकारी दी जाती है और यहाँ पर आपको ये भी बताया जाता है कि आप इस प्रोग्राम से 1000$ तक कमा सकते है

KEYBOARD FUNCTION KEYS के इस्तेमाल से अपने समय को बचाए

नोट-

कुओरा पर आपको ज्यदा पैसे कमाने ने लिए हर रोज़ कम से कम 10 सवाल तो करने ही होंगे |

उन विषयों के बारे में सवाल जरुर करे जो इस प्रोग्राम में आपको सुझाब के तौर पर दिखाए जाये |

जवाब को कहीं से कॉपी न करे और उसके बारे में ज्यदा से ज्यदा बताने की कोशिश करे , जिससे उसके ऊपर आपको ज्यदा Upvote मिले और वो ज्यदा से ज्यदा बार देखा जाये |

The post Quora Partner Program से पैसे कैसे कमाए ? appeared first on Askinhindi.



This post first appeared on Ask In Indi, please read the originial post: here

Share the post

Quora Partner Program से पैसे कैसे कमाए ?

×

Subscribe to Ask In Indi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×