Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Whatsapp status ko Facebook story kaise banaye

Hello friends, इस नए साल में हमारे पास न जाने कितने व्हात्सप्प मेसेज आये और हमने कितने दुसरो को भेजे और कितने ही मेसेज फेसबुक पर अपने दूर बेठे दोस्तों और रिश्तेदारों को सेंड किये | और आप जानते ही है इसमें कितना समय लगता है इसी तरह अगर हम social media पर स्टोरी अपलोड करने की बात करे तो वो अपने आप में एक काम है इसी को ध्यान में रखते हुए व्हात्सप्प ने एक नया फीचर निकाल दिया है जिससे आपका समय भी बचेगा और आप अपनी स्टोरी भी बहुत ही आसानी से दुसरे social media platform  पर अपलोड भी कर पाएंगे | अब आप अपने Whatsapp status को share करके Facebook story भी बना सकते है वो भी बस कुछ clicks करने के बाद , है ना कमाल का Feature

अब से आप whatsapp status share की help से अपने whatsapp status को दुसरे लोगो तक पंहुचा पायंगे | इससे पहले ये बस कुछ लोगो तक ही सिमित होके रहे जाता था लेकिन अब से ये फेसबुक ही हेल्प से बहुत सारे लोगो तक पहुच पायेगा | लेकिन इसके लिए आपको कुछ steps follow करने पड़ेंगे और इसके लिए आपके फ़ोन में Whatsapp के साथ साथ Facebook app या Facebook lite भी होना चाहिए | आप पहले से ही उसमे login करले नहीं तो आपको ये लॉग इन करने के लिए पूछेगा तो चलिए अब समय न waste करते हुए steps को भी देख लेते है|

WHATSAPP HACK HONE SE BACHANE KE 11 TARIKE : 11WHATSAPP SECURITY

Step 1-: सबसे पहले अपने Whatsapp को open करे |

Step 2-: उसके बाद status पर क्लिक करे और अपनी पसंद का कोई भी whatsapp status जो आप share करना चाहते है उसमे लगा ले |

Step 3-: अब आपको three dots (…) के ऊपर क्लिक करना है जैसे ही आप क्लिक करते है आपको एक prompt दिखाई देगा जिसमे लिखा होता है

  1. Forward
  2. Share
  3. Share to facebook
  4. Delete

7 BEST VIDEO EDITING APP FOR ANDROID 

Step 4-: यहाँ पर आपको share to Facebook पर जाना है

Step 5-: अब आपको Share now का आप्शन दिखेगा जिस पर आप के क्लिक करते ही आपका Whatsapp status आपकी Facebook story बन जायेगा |

इसके साथ ही आप चाहे तो अपना स्टेटस Instagram पर भी पोस्ट कर सकते है इसके लिए आपको share to facebook पर न जाके शेयर वाले आप्शन पर जाना है और अपने Instagram को select करना है और अपनी पोस्ट पर क्लिक करना है हम सभी जानते है Whatsapp, Instagram और Facebook एक ही कंपनी के social platforms है और फेसबुक इनको एक दुसरे के साथ merge कर रही है जिससे यूजर एक्सपीरियंस बढे और उनको आसानी भी हो इन सोशल प्लेटफॉर्म्स को इस्तेमाल करने में |

GYROSCOPE : GYROSCOPE SENSOR USE,TYPES

मैं आशा करता हूँ आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी होगी और अब से आप अपने व्हात्सप्प स्टेटस को फेसबुक पर आसानी से शेयर कर पाएंगे | किसी भी सवाल के लिए आप नीचे कमेंट कर सकते है या हमे ईमेल भी कर सकते है

The post Whatsapp status ko Facebook story kaise banaye appeared first on Askinhindi.



This post first appeared on Ask In Indi, please read the originial post: here

Share the post

Whatsapp status ko Facebook story kaise banaye

×

Subscribe to Ask In Indi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×