Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Doodle For Google क्या है Doodle की शुरुआत कैसे हुई

Hello Friends- हम सभी गूगल का इस्तेमाल तो करते ही है लेकिन कभी कभी अपने देखा होगा कि किसी दिन आपने गूगल का पेज खोला और उस दिन आपको गूगल थोड़े अलग तरीके से लिखा दिख रहा होता है| जैसे उसमे कोई फोटो , एनीमेशन की हेल्प से गूगल लिखा होता है और बहुत बार तो हमें उसकी मदद से ही पता चलता है कि आज कोई स्पेशल डे है लेकिन क्या आपको पता है उसे डूडल कहा जाता है और doodle for google की शुरुआत कैसे हुई | गूगल डूडल कैसे और कौन बनाते है ये सब हम जानेगे अपनी इसी पोस्ट में –

Doodle क्या है

डूडल एक तरह की आर्ट है जब किसी इन्सान का मन कही और होता है और वो कोई ड्राइंग बनाता है जिसका अपना एक अलग मतलब होता है या कभी कभी उसका कोई विशेष मतलब नहीं भी होता है वो बस ऐसे ही अपने मन के ख्याल से बनाई गई होती है इसी आर्ट हम डूडल कहते है अगर मैं आपको example के तौर पर बताऊँ तो- जब बच्चों का मन क्लास में पढाई मे नहीं लगता है और वो अपनी नोटबुक में अपने टीचर का या अपने खयालों में खो के कुछ भी ड्रा करते है उसको आप डूडल कहे सकते है सीधा सा मतलब है जब भी किसी की अटेंशन कहीं और है और वो कुछ ड्रा करता है तो उसको डूडल कहते है

GOOGLE SOLI PROJECT क्या है ? हमे इससे क्या फायदे होंगे |

Doodle for google की शुरुआत कैसे हुई

इसकी शुरुआत 1998 में हुई जब इसके संस्थापक लैरी पेज और सर्जेई ब्रिन किसी इवेंट में जा रहे थे|और इसकी जानकारी वो लोगो को अलग तरीके से देना चाहते थे| इसके लिए गूगल के दूसरे ‘ O ‘ letter को अलग तरह से दिखाया गया और जिसे यूजर्स की तरफ से बहुत अच्छा response मिला और वहीँ से डूडल की शुरुआत हो गई | इसके बाद डेनिस ह्वांग को डूडल बनाने के लिए नियुक्त कर लिया गया| गूगल पर 2003 से जन्मदिन के लिए भी डूडल बनाये जाने लगे | समय के साथ साथ इसके subject की लिस्ट भी लम्बी होती गई और आज तो आपको बहुत ही ज्यदा टॉपिक के उपर डूडल देखने को मिलने लगे है

WHATSAPP HACK HONE SE BACHANE KE 11 TARIKE 

2010 से गूगल पर डूडल को पहले से ज्यदा दिखाया जाने लगा है और इनकी डिजाईन में भी बहुत ज्यदा बदलाब आने लगे है इसके लिए गूगल की टीम अब एनीमेशन का इस्तेमाल भी करने लगी है और 2011 मैं पहला Live action doodle चार्ली चेपलिन के जन्मदिन के लिए बनाया गया था | और यहीं से इसमें hyperlinks भी दिए जाने लगे| जिनके उपर क्लिक करके आप उसके बारे में और भी जानकारी ले सकते है जिसके बारे में डूडल बनाया गया है डूडल के टॉपिक की बात करे तो ये आज के टाइम में बहुत ही बड़ा हो गया है और समय के साथ इसकी लिस्ट लम्बी ही होती जा रही है जिसमे से कुछ की बात करे तो गूगल पर आपको छुट्टियों , फेस्टिवल , जन्मदिन , स्पेशल डेट के डूडल देखने को मिलते है

GOOGLE ADSENSE KA APPROVAL JALDI PANE KE LIYE KYA KARE 

Doodle कौन बनाते है

डूडल को बनाने के लिए सबसे पहले गूगल ने डेनिस ह्वांग को नियुक्त किया था और आज के समय में गूगल ने इसके लिए एक full time टीम को रखा हुआ है जिसमे ड्राइंग आर्टिस्ट , एनीमेशन इंजिनियर , ग्राफिक डिज़ाइनर इत्यादि शामिल है इस टीम का काम है डूडल के टॉपिक को चुनना और उसको कैसे बनाना ये decide करना , इसके लिए ये टीम यूजर की हेल्प लेती और अपनी तरफ से भी कुछ टॉपिक को सेलेक्ट करती है और इसके बाद डूडल के डिजाईन के बारे में सिलेक्शन की बात टीम खुद करती है इस टीम को doodler के नाम से जाना जाता है गूगल ने अभी तक 4000 से भी ज्यदा डूडल बनाये है और इनकी संख्या लगा तार बढती ही रहती है

इन्टरनेट प्रोटोकॉल क्या है और IPV4 VS IPV6 क्या अंतर होते है

अपना टॉपिक कैसे दे

अगर आपके पास कोई विषय है जिसके उपर आप Doodle देखना चाहते है तो आप अपना टॉपिक [email protected] पर send कर सकते है इसके बाद अगर टीम को आपका टॉपिक अच्छा लगा तो वो उसको सेलेक्ट भी कर सकती है और आगे जाके क्या पता आपका दिया हुआ आईडिया Google doodle today में आपको देखने को भी मिल जाये और अगर आप अभी तक बनाये गए सभी Doodle 4 Google को देखना चाहते है तो इसके लिए आप google.com/doodles पर जा सकते है यहाँ पर आपको अभी तक बनाये गए सभी डूडल मिल जायेंगे |

The post Doodle For Google क्या है Doodle की शुरुआत कैसे हुई appeared first on Askinhindi.



This post first appeared on Ask In Indi, please read the originial post: here

Share the post

Doodle For Google क्या है Doodle की शुरुआत कैसे हुई

×

Subscribe to Ask In Indi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×