Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Gyroscope : Gyroscope Sensor Use,Types

Hello Friends मैं आशा करता हूँ आप सभी अच्छे होंगे , आज फिर मैं आपके लिए एक बहुत ही अच्छा टॉपिक लेके हाजिर हूँ क्या अपने कभी अपना फ़ोन इस्तेमाल करते हुए या नया स्मार्ट फ़ोन लेते समय उसके Sensors के बारे में सोंचा है अगर नहीं तो आपको ये देखना चाहिए कि कंपनी आपको कौन कौन से सेंसर आपके फ़ोन में दे रही है जिसमे से आज मैं आपको एक बहुत ही जरुरी सेंसर Gyroscope sensor के बारे में बताने जा रहा हूँ क्यूंकि सेंसर हमारे काम को बहुत ही सरल बना देते है जैसे जब आप अपने फ़ोन से कॉल करते है और अपने फ़ोन को कान के पास लेके जाते है और आपके फ़ोन की लाइट बंद हो जाती है ये आपके फ़ोन में दिए गए सेंसर से ही होता है

Gyroscope sensor

Gyro sensor एक डिवाइस होता है जो किसी Object की Angular velocity को नापने के काम आता है आप चाहे तो इसे Accelerometer का Advanced version भी कहे सकते है क्यूंकि Accelerometer हमे किसी Object के Acceleration के बारे में बताता है लेकिन ये हमे उस Object के Twist या Rotation के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाता है

GMAIL की मदद से ईमेल आईडी (EMAIL ID) कैसे बनाये ?

जबकि Gyroscope Sensor हमे Object के बारे में Additional जानकारी देता है कि वो Object कितने डिग्री पर झुका हुआ है क्यूंकि ये उस Object की Angular motion को भी Detect करता है दोनों ही सेंसर Rate of change को ही नापते है लेकिन दोनों ही इसके लिए अलग अलग पॉइंट के उपर फोकस करते है जैसे Accelerometer , Linear Motion के उपर फोकस करता है और Gyroscope एंगुलर रोटेशनल वेलोसिटी (angular rotational velocity) के उपर फोकस करता है Gyro sensor multiple axes के लिए भी उपलब्ध है

Gyro sensor in mobile

यहाँ पर मैं आपको एकदम आसान भाषा में समझाने वाला हूँ तो , क्या अपने कभी सोंचा है कि जब कभी आप अपने फ़ोन में कोई रेसिंग गेम खेलते है for example – Asphalt 8 या 9 और मोड़ आने पर कार को कण्ट्रोल करने के लिए अपने फ़ोन को Tilt करते है और आपकी कार पर आपका कण्ट्रोल बना रहता है या जब आप अपने फ़ोन में Pubg game खेलते है Gyroscope का यूज़ करते हुए तो आपको अपनी Orientation को बदलने की जरूरत नहीं पड़ती है आप बस अपने फ़ोन को इधर उधर घुमाते है और आपको सारी चीज़े दिखती है ये सब इसी सेंसर की Help से होता है या जब आप अपने फ़ोन में कोई 360 video को देखते है और अपने फ़ोन को मूव करके विडियो में पूरा 360  View देखते है तो ये सब Gyroscope कि हेल्प से ही हो पता है

2 STEP VERIFICATION क्या है और इसके क्या फायदे है

आसान शब्दों में कहे तो ये फ़ोन के कण्ट्रोल सिस्टम को ये बताने का काम करता है कि आपने फ़ोन को कितनी डिग्री या एंगल पर झुका रखा है और इसी के हिसाब से फ़ोन आपको Stability देता है और आप बिना किसी परेशानी के उस Moment का मज़ा ले पाते है मोबाइल कंपनी हमारे फ़ोन में Vibration Gyroscope Sensor का इस्तेमाल करती है क्यूंकि ये आकार में बहुत ही छोटा और बहुत ही अच्छी accuracy रखता है इस पोस्ट में , मैं आपको Gyroscope sensor use के बारे में भी बताने वाला हूँ तो आप हमारे साथ बने रहे इस अच्छी सी जानकारी के साथ |

Types of gyroscope sensor

अगर हम इनके types की बात करे तो इनकी size के आधार पर मैंने यहाँ पर कुछ सेंसर की जानकारी आप लोगो को देने की कोशिश ही है

  1. Ring Laser Gyroscope
  2. Fiber Optic Gyroscope
  3. Vibration Gyroscope
  4. Micro Electronic Mechanical System

RLG

ये सेंसर Sagnac effect के उपर आधारित होता है इस Effect में लाइट बीम दो पार्ट्स में Divide किया जाता  है और इसको अलग अलग Opposite directions में भेजा जाता है इन दोनों Path की Distance बराबर होती है और जब ये लाइट फिर से मिलती है तो इन दोनों Beam के बीच में Interference create होता है

FOG

फाइबर ऑप्टिक सेंसर भी Sagnac effect पर ही काम करता है लेकिन इसमें लाइट एक External लेज़र से फाइबर ऑप्टिक केबल की Help से पास होती है

Vibration Gyroscope

ये सेंसर साइज़ में बहुत ही छोटा होता है लेकिन इसकी Accuracy stationary एलिमेंट के मटेरियल पर Depend करती है जो मटेरियल सेंसर में इस्तेमाल किया जाता है इस लिए मैन्युफैक्चरर इसके लिए अलग मटेरियल और स्ट्रक्चर का इस्तेमाल करते है जिससे इसकी Accuracy को बढाया जा सके | और हमारे फ़ोन में इसी gyroscope sensor use होता है

MEMS

इस सेंसर को हम माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिकल सिस्टम के नाम से जानते है इस सेंसर में Vibrating element का इस्तेमाल Rate measurement करने के लिए किया जाता है इसमें सेंसिंग स्ट्रक्चर की रेंज 1 माइक्रोमीटर से लेकर 100 माइक्रोमीटर तक होती है

MOBILE GAMERS KE LIYE 10 BEST ANDROID GAMES 2019

Gyroscope Sensor Use

  1. हमारे फ़ोन के और डिजिटल कैमरा में फोटो शेक होने से बचाने के लिए |
  2. रिंग लेज़र सेंसर का इस्तेमाल एयरक्राफ्ट में और सोर्स शटल में किया जाता है
  3. रेसिंग कार्स और मोटरबोट में फाइबर ऑप्टिक सेंसर का इस्तेमाल होता है
  4. Image stabilization, जीपीएस नेविगेशन और फ़ोन के रोटेशनल मोशन को बताने में किया जाता है
  5. vibration gyro sensor का यूज़ कार नेविगेशन सिस्टम , मोशन सेंसिंग , 360 विडियो देखने और वर्चुअल रियलिटी पर आधारित गेम्स को खेलने में किया जाता है
  6. Gesture सिस्टम को डेवेलोप करने में भी gyro sensor का यूज़ किया जाता है

KEYBOARD FUNCTION KEYS के इस्तेमाल से अपने समय को बचाए 

Conclusion

आज हमने gyroscope sensor के बारे में जाना और हमने पाया की ये सच में हमारे फोंस में होना चाहिए ऐसा नहीं है कि इसके बिना आपके फ़ोन में कोई दिक्कत है लेकिन आपको कुछ चीजें मैन्युअली करनी पड़ेंगी | तो आप जब भी कोई नया फ़ोन ख़रीदे तो इसके बारे में भी देख ले , कि आपके फ़ोन में कंपनी की तरफ से ये सेंसर दिया गया है कि नहीं , इसके साथ ही हमे gyroscope sensor use भी देखे है कि इनके हमारे फ़ोन में होने से क्या क्या फायदे है इसके अलावा ये कितने टाइप्स के होते है

The post Gyroscope : Gyroscope Sensor Use,Types appeared first on Askinhindi.



This post first appeared on Ask In Indi, please read the originial post: here

Share the post

Gyroscope : Gyroscope Sensor Use,Types

×

Subscribe to Ask In Indi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×