Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

अपने फोन की बैटरी लाइफ (Battery Life) बढ़ाने के 15 आसान तरीके

Hello Doston, आज में आपके लिए एक काम की जानकारी लेके हाजिर हूँ | आज हम बात करने वाले है कि कैसे आप अपने smartphone की Battery Life को बढ़ा सकते है क्यूंकि आज कल हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल तो करता ही है इसके बिना तो हम अपने घर से कदम तक नहीं बढ़ाते है और मुझे ये बताने की जुरुरत भी नहीं है कि इसके इस्तेमाल से हमारी लाइफ कितनी अच्छी हुई है लेकिन शुरु से ही इसके साथ एक प्रॉब्लम रही है वो है इसकी बैटरी कितनी भी दी जाये हमे कम ही लगती है और इसको को ध्यान में रखते हुए कंपनिया समय समय पर इसमें इम्प्रूवमेंट भी करती रहती है और आज कल के फोंस अच्छे फीचर के साथ साथ अच्छी बैटरी लाइफ भी लेके आते है

अब तो हमे इनमे बड़ी बैटरी के साथ फ़ास्ट चार्जिंग भी दी जाने लगी है क्यूंकि कंपनी जानती है ये बहुत ही जरुरी है कि स्मार्टफोन ज्यदा बैटरी बैकअप दे, क्यूंकि जब हम कहीं बहार जाते है तो सबसे पहले हमारे दिमाग में यही आता है कि फ़ोन की बैटरी ज्यदा देर तक चले क्यूंकि चार्जिंग की सुबिधा कभी कभी नहीं मिल पाती है या जब हम गेम खेलते है तो हमे चाहिए की हम लम्बे समय तक गेम का मज़ा ले पाए , इसके अलावा ना जाने कितने काम है और जब फ़ोन कम बैटरी बैकअप देता है तो हमे इसको बदलने का मन करने लगता है और कोई भी कंपनी ये नहीं चाहती है

लेकिन हमे भी कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए ,जिससे हमरे फ़ोन की battery life बढती है और आज में आपको ऐसे ही एक नहीं बल्कि पुरे 15 तरीके बताने वाला हूँ जिनको फॉलो करके आप अपने फ़ोन को लम्बे समय तक यूज़ कर पायंगे |

1 ) Auto Brightness

आप एक स्मार्टफोन यूजर है तो आपके इस आप्शन के बारे में तो जरुर ही पता होगा , और मैंने बहुत सारे लोगों को देखा है जो अपने फ़ोन की ब्राइटनेस को ऑटो मोड पर रखते है लेकिन दोस्तों आपको ऐसा नहीं करना चाहिए |

ऐसा करने से आपके फ़ोन की ब्राइटनेस अपने हिसाब से घाट जाती और बढ़ जाती है और ऐसा ये आपके चारो तरफ की रौशनी को देख के करता है इससे आपकी बैटरी जल्दी ख़त्म होती है

आपको इस आप्शन को ऑफ करके रखना है और अपने फ़ोन की ब्राइटनेस को आप अपने हिसाब से सेट करके रखना है इससे आपको काफी मदद मिलेगी , इससे आपकी बैटरी बैकअप में कुछ मिनट्स जुड़ जायेंगे | और इसमें कोई हर्ज भी नहीं है |

2 ) Screen Timeout

स्क्रीन टाइमआउट का सीधा सा मतलब होता है कि आपके स्मार्टफोन की लाइट बिना कुछ किये कितने समय में बंद हो जाएगी | और आपको इस आप्शन को भी इस्तेमाल करना चाहिए |क्यूंकि बहुत बार ऐसा होता है कि हमने अपना फ़ोन यूज़ किया और उसको लॉक नहीं किया या अपने फ़ोन में कुछ ओपन किया और भूल गए ,

तब अगर अपने screen timeout को ज्यदा पर सेट कर के रखा है तो आपका फ़ोन की स्क्रीन उतने टाइम के बाद ही बंद होगी तब तक वो ऑन ही रहने वाली है इससे बिना वजह के भी आपके फ़ोन की बैटरी यूज़ हुई |

इसमें आपको बहुत सारे आप्शन मिलते है आप अपने अनुसार इसको सेट करे ,मैं तो आपसे यही कहूँगा आपको इसको कम से कम पर सेट करके रखना है जिससे जब हम जब अपने स्मार्टफोन को यूज़ न कर रहे हो तो उसकी स्क्रीन बंद हो जाये और हमारी बैटरी बेकार में यूज़ न हो | ऐसा करने से भी हमे काफी हेल्प मिलने वाली है |

3 ) Power saving mode

आज के स्मार्टफोन में आपको ये आप्शन भी देखने को मिलता है जो मेरे ख्याल से बहुत ही अच्छा आप्शन है जब आप अपने फ़ोन को यूज़ न कर रहे हो या आपके फ़ोन में बैटरी काफी कम हो तब आपको अपने power save mode को ऑन कर लेना चाहिए | ये बहुत सारे ऑप्शन्स को बंद कर देता है जो ज्यदा जरुरी नहीं होते है और आपकी बैटरी को जल्दी ख़त्म होने से रोकता है

आप अपने फ़ोन की सेटिंग में जाके इसको यूज़ करे , इसको आपको ऑटो मोड भी दिया गया होता कि जब आपकी बैटरी 20 % या इससे कम होती है तो ये अपने आप ही ऑन हो जाता है इसके अतिरिक्त आप चाहे तो इसको अपने हिसाब से भी कम ज्यदा कर सकते है
अगर आपके फ़ोन में ये मोड नहीं दिया गया है तब भी आपको कुछ बेसिक बैटरी सेटिंग करके रखना चाहिए |

4 ) Never Charge 100%

हर बैटरी की एक चार्ज साइकिल होती है उसके बाद बैटरी की परफॉरमेंस डाउन होती जाती है चार्ज साइकिल से सीधा सा मतलब ये है कि बैटरी को 0 से 100% चार्ज करना ही एक चार्ज साइकिल कहेलाता है

पहेले की बैटरी अपनी चार्जिंग को ध्यान में रखती थी | इसलिए जब आप उनको बिलकुल डिस्चार्ज करके फुल चार्ज नहीं करते थे तो वो इस चीज़ को याद रखती थी | तो यह उनके जीवन काल के लिए बेहतर था यदि आप हमेशा बैटरी को पूरी तरह से डिस्चार्ज और फुल चार्ज करते हैं

लेकिन फ़ोन में दी जाने वाली बैटरी में कोई मेमोरी नहीं होती है और कुछ यूनिवर्सिटी के शोध ये बताते है की बैटरी को 20% से लेके 90% के बीच में रखना बैटरी की सेहत के लिए अच्छा है और इससे battery life बढ़ जाती है

MOBILE GAMERS KE LIYE KE 10 BEST ANDROID GAMES

7 BEST VIDEO EDITING APP FOR ANDROID

TOGETU APP KYA HAI AUR KAISE USE KARE | WHAT IS TOGETU IN HINDI

5 ) Delete facebook

जो लोग अपने फ़ोन में facebook app की हेल्प से अपने फ़ोन में फेसबुक चलाते है उन्होंने ये नोटिस किया होगा की पहेले से उनकी बैटरी अब कम चलने लगी है इसका सीधा सा कारण है कि फेसबुक हमेशा बैकग्राउंड में काम करता ही रहेता है जिसमे आपके फ़ोन की काफी बैटरी खर्च हो जाती है

आपके लिए अच्छा यही रहेगा कि आप इसको डिलीट कर दे या सेटिंग में जाके इसकी कुछ परमिशन के उपर थोड़ी रोक लगाये | जो काम की न हो उसको स्टॉप कर दे | जैसे video autoplay, access to your location, and notifications. क्या आप सच में चाहते है कि फेसबुक आपकी लोकेशन को ट्रैक करे वो भी आपकी मर्जी के बिना ?

फेसबुक इस्तेमाल ही करना है तो इसके लिए सबसे अच्छा तरीका यही है कि आप अपने ब्राउज़र का यूज़ करे |

6 )Choose a dark theme/wallpaper

आज के लगभग सभी फ़ोन्स में आपको OLED स्क्रीन ही देखने को मिलती है और अगर आपके फ़ोन में भी आपको AMOLED स्क्रीन दी गई है तो आप अपने फ़ोन में डार्क थीम का इस्तेमाल करके अपने फ़ोन की Battery life को बढ़ा सकते है

इसके पीछे का कारण ये है कि Oled स्क्रीन कलर पिक्सेल को दिखाने के लिए ही लाइट का यूज़ करती है और अगर ब्लैक कलर को दिखाना होता है तो इसके लिए इसको एनर्जी की जरूरत नहीं पड़ती है

7 ) Charge with original charger

अपने फ़ोन को चार्ज करने के लिए आपको हमेशा असली चार्जर का ही इस्तेमाल करना चाहिए | मैंने बहुत से लोगो को देखा है वो अपने फ़ोन को किसी भी चार्जर से , लैपटॉप से और यहाँ तक की थोड़े पैसे बचाने के लिए सस्ते चार्जर से चार्ज करते है

लेकिन आपको ऐसा नहीं करना चाहिए ,क्यूंकि हर चार्जर का अपना एक आउटपुट होता है और जब आप कम आउटपुट या ज्यदा वाले चार्जर का यूज़ करके अपने फ़ोन को चार्जर करते है तो ये आपके फ़ोन की बैटरी को ख़राब करने लगता है

इनसे चार्ज की गई फ़ोन की बैटरी बैकअप भी कम देती है आपने ज्यदा आउटपुट वाले से चार्ज किया तो वो चार्ज तो जल्दी हो गई पर ख़तम भी उतनी ही जल्दी हो जाएगी यही कम पॉवर वाले चार्जर से भी होगा | इसलिए हमेशा ओरिजिनल चार्जर का ही इस्तेमाल करे |

8 ) Turn off bluetooth and wifi

अगर आप bluetooth और wifi का इस्तेमाल नहीं कर रहे है तो अच्छा यही होगा कि आप इनको बंद कर दे ,क्यूंकि इनकी वजह से आपके फ़ोन की बैटरी खत्म हो रही है

क्यूंकि आपका wifi आपके चारो तरफ न्यू कनेक्शन को सर्च करने में लगा हुआ है और यही काम ब्लूटूथ के साथ भी है जब वो किसी भी वायरलेस स्पीकर या हैडफ़ोन / ईरफ़ोन से जुड़ा नहीं है तो आप उसको ऑफ ही कर दे |

9 ) turn off location tracking

लोकेशन जानने के लिए apps जीपीएस का इस्तेमाल करते है और जीपीएस बहुत ही ज्यदा बैटरी का यूज़ करता है जब आप गूगल मैप्स को इस्तेमाल करते है तब तो सही है लेकिन हमारे फ़ोन में बहुत सारे एप्प( जैसे facebook) ऐसे भी होते है

जो अपने फायदे के लिए हमारी लोकेशन जानना चाहते है इससे हमारी प्राइवेसी भी खतरे में पड़ जाती है तो जिन एप्प को इसकी जरूरत नहीं है आप सेटिंग में जाके अपने हिसाब से उसको मैनेज कर सकते है इससे आपके फ़ोन की battery life में बहुत ही बड़ा अंतर आ जायेगा |

COPYRIGHT क्या है ब्लॉग की सफलता के लिए क्यों जरुरी है|

GOOGLE ADSENSE KA APPROVAL JALDI PANE KE LIYE KYA KARE ?

SSL क्या है | और इसका प्रयोग क्यों करना चाहिए |

BLOGGER ME FAVICON KAISE LAGAYE ? इसकी पूरी जानकारी हिंदी में

10 ) Close auto sync feature

ये एक अच्छा फीचर है लेकिन ये भी हमारे फ़ोन के बैटरी को waste करने में पीछे नहीं है लेकिन बांकी फीचर से थोड़ा कम ही करता है अगर आपको हर push notification चाहिए तो आपको इसको बिलकुल भी नहीं छेड़ना है

अगर आप बैटरी बचाना चाहते है और बार बार के notification से परेशान है जो आपको facebook ,twitter ,instagram etc से आ रहे है तो आपको इसको ऑफ करना है और अपने ईमेल को मैन्युअली रिफ्रेश करे क्यूंकि ईमेल आपके लिए जरुरी है इसको सेटअप करने से आपकी battery life भी बढ़ जाएगी |

11 ) Airplane mode

आप कहीं वाहर है जहाँ नेटवर्क नहीं मिल पा रहे है तो इस समय आपका फ़ोन बार बार नेटवर्क को सर्च करेगा जिससे आपके फ़ोन की बैटरी बहुत ही जल्दी ख़त्म होने लगेगी, ऐसे में आपको अपने फ़ोन में airplane mode को ऑन कर लेना है

या आपके फ़ोन में बहुत ही कम बैटरी बची है और आप अपने काम के लिए ही इसको यूज़ करना चाहते है ऐसे में भी आप इसको यूज़ कर सकते है airplane मोड को ऑन करने से, ये बहुत सारे फीचर को ऑफ कर देता है जो बैटरी को यूज़ करते है जैसे –Bluetooth, network , wifi.

12 )Use lite version of apps

अगर आप फ़ोन की बैटरी बचाना चाहते है तो आप आज ही अपने फ़ोन से कुछ heavy apps को डिलीट कर दे उनकी जगह आप उनका लाइट या गो(Lite and Go ) वर्शन इस्तेमाल करे |

इनमे आपको इनके सारे जरुरी फीचर मिलते है इनको बनाया ही ऐसे जाता है की ये कम resources का यूज़ करे लेकिन अपना task परफॉर्म करे | आपको play store के उपर facebook ,messenger ,skype, twitter और instagram के लाइट वर्शन मिल जाते है

इसके साथ ही ये आपके फ़ोन की परफॉरमेंस को पहले से कही ज्यदा बहेतर कर देते है और आपकी battery life को भी बढ़ाते है

13 )Turn off live wallpaper, visual effect, live widgets



This post first appeared on Ask In Indi, please read the originial post: here

Share the post

अपने फोन की बैटरी लाइफ (Battery Life) बढ़ाने के 15 आसान तरीके

×

Subscribe to Ask In Indi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×