Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

फेसबुक टैगिंग से परेशान लोगों के लिए अचूक टिप्स,







स्टेप 1- फेसबुक में खुद को टैग होने से रोकने के लिए सबसे पहले फेसबुक पर अपने अकाउंट से लॉगिन करें।



स्टेप 2- अकाउंट से लॉगिन करने के बाद अपनी प्रोफाइल में दायीं ओर दिए डाउन एरो पर क्लिक कर सेटिंग ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

स्टेप 3- इसके बाद सेटिंग में आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे। जिनमें जनरल, सिक्योरिटी और लॉगिन, प्राइवेसी और Timeline & Taging के अलावा कई विकल्प मौजूद होंगे। इन सभी विकल्पों में से आपको टाइमलाइन और टैगिंग ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।


स्टेप 4- Timeline & Taging ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको तीन और विकल्प नजर आएंगे। अब आपको तीसरा विकल्प How can I manage tags people add and tagging suggestions? में जाना होगा।
स्टेप 5- अब इसमें दिए गए सबसे पहले ऑप्शन Review tags people add to your own posts before the tags appear on Facebook? पर क्लिक कर इसे ऑन कर दें।
इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद जब भी आपका कोई दोस्त आपको किसी पोस्ट या फोटो में टैग करेगा, तो आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगा। अब अगर आप चाहें तो उस पोस्ट को अपनी टाइमलाइन पर अलाऊ या डिलीट कर सकते हैं।
















This post first appeared on FirstGyan, please read the originial post: here

Share the post

फेसबुक टैगिंग से परेशान लोगों के लिए अचूक टिप्स,

×

Subscribe to Firstgyan

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×