Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Best mobile messaging apps




Primo ऐप के बारे में बताने जा रहे हैंजिसके जरिए अगर आप चाहें तो अपना असली नंबर बताए बिना किसी से भी चैट कर सकते हैं। चैट करते समय सामने वाले को आपका नंबर तो दिखाई देगालेकिन वो नंबर आपका नहीं होगा।
Primo ऐप का इस्तेमाल-
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाएं और Primo ऐप को सर्च करें। अब इसे अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करें और साइन बटन पर क्लिक कर अपना अकाउंट बनाएं।

इस प्रक्रिया के बादआपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करना होगा। इसके बाद आपको अंकों का एक वेरिफिकेशन कोड आएगा और ऐप आपका मोबाइल नंबर वेरिफाई करेगा।

अब आपको अपना नामयूजर नेम और पासवर्ड डालना होगा और कुछ अन्य जानकारियां भी देनी होंगी।
साइन इन करने के बादआपको आपके ईमेल आईडी को वेरिफाई करने के लिए मेल आएगा। मेल आईडी वेरिफिकेशन पूरी होने के बाद आप ऐप पर रिडायरेक्ट हो पाएंगे।
ऐप में साइन इन होने के बादअपने प्रोफाइल में जाएं और Primo US Phone Number ऑप्शन पर टैप करें।
पूरी प्रक्रिया होने के बाद आपसे पैकेज को खरीदने को कहा जाएगा। उसमें से फ्री टायल को चुनें।
इसके बाद आपको एक US Number दिया जाएगाजिसका इस्तेमाल आप अपने व्हाट्सऐप पर कर सकते हैं।

अब इस नए नंबर से व्हाट्सऐप पर एक नया अकाउंट बनाएं और अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए 'Call Me' ऑप्शन पर क्लिक करें। आपको कॉल के जरिए एक नया कोड दिया जाएगा। कोड को एंटर कर अपना अकाउंट वेरिफाई करें।
- अब आप किसी भी नए नाम और प्रोफाइल पिक्चर से नया अकाउंट बना सकते हैं।
- इस पूरी प्रक्रिया के होने के बाद, आप जिसे चाहें मैसेज कर सकते हैं और आपका नंबर उसे नहीं दिखाई देगा।












This post first appeared on FirstGyan, please read the originial post: here

Share the post

Best mobile messaging apps

×

Subscribe to Firstgyan

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×