Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Microsoft Edge में java को कैसे enable करे

 Windows 11 में Internet explorer को Microsoft ने बंद कर दिया है । और internet explorer की जगह अब Microsoft Edge ने ले ली है । परन्तु कुछ websites सिर्फ internet explorer पर ही काम करती है । मेरा मतलब की बो बाकि ब्राउज़र पर भी खुलती है पर सही से काम नहीं करती है जेसे की कुछ sites में आपको java सपोर्ट जरुरी होता है । परन्तु शयद आपको पता हे या नहीं कि अब जो latest browser है जेसे google chrome , mozila firefox या microsoft edge को ही ले ये browser java support नहीं करते ।




अगर आप इन browser में java को चलाने की कोसिस कर रहे हे तो आप java की website में जा सकते है जहां Oracle ने साफ साफ कहा है की google chrome 45  version से उपर के जो भी chrome browser है बो java की support नहीं करता है । जैसा  की आप निचे दि गई image में देख सकते है ।  






तो अब हम ऐसा क्या करे कि हमारे browser में java काम करने लगे । आज हम इस पोस्ट में बात करेगे कि केसे आप Microsoft edge browser में java को रन कर सकते है तो edge में java को run करने के लिए आपको edge में website की internet Explorer Mode में खोलना होगा । तो चलो जानते हे कि हम कैसे किसी भी website को explorer mode में run  कर सकते है । 


Microsoft Edge में website को Internet explorer mode में कैसे चलाये


1. सबसे पहले आपको microsoft edge को open करना होगा और उसकी setting में जाना होगा । 




2. setting में जाने के बाद Default browser में जाये । 

3. default browser में जाने के बाद internet explorer mode page में website को add करने के लिए add के option पर click करे । 




4.  अब enter a  URL में  उस website का url डाले जिसमे आप java को enable करना चाहते है या जिसे आप internet explorer mode में चलना चाहते है उसके बाद आप add के button पर click कर दे । 





उसके बाद जब आप microsoft edge में जब आप website को open करेगे  तो आप देखोगे की website internet explorer mode में खुल गई है जिसका आपको उपर massage भी दिखेगा । 




तो आपको हमारा ये article कैसा लगा । अगर आपका कोई सबाल है तो comment box  में  comment काके हमें जरुर बताये । और अगर हमारे article से आपको मदत मिली है तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरुर share करे । 



This post first appeared on Solution For Computer, please read the originial post: here

Share the post

Microsoft Edge में java को कैसे enable करे

×

Subscribe to Solution For Computer

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×