Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

apple iphone 11 plus price in india कल होगा होगा लॉन्च जानिए पूरी डिटेल

apple iphone 11 plus price in india

apple iphone 11 plus price in india  कल होगा होगा लॉन्च जानिए पूरी डिटेल 

apple iphone 11 plus price in india : Apple Special Event 10 कल यानी 10 सितम्बर रात 10 बजे से शुरू हो रहा है मन यह जा रहा है appel iphone x का सक्सेसर  iPhone 11, iPhone 11R और iPhone 11 Max - ये संभावित आईफोन है जिन्हें लॉन्च किया जा सकता है. लेकिन इसके अलावा भी कई प्रोडक्ट्स पेश किए जा सकते हैं. जिसके साथ मे appel watch 4 का अपग्रेडेड वरजिन लॉन्च कर सकता है औए ios 13 भी लांच करने वाली है mac के लिए अलग os लॉन्च करने की पूरी संभावना है । और भी बहुत सारे परडक्ट देखने को मिल सकते है

1) Reliance Jio giga fiber का जबरदस्त प्लान: 1299 में सेट टॉप बॉक्स और TV मिलेगा फ्री, जानें सभी प्लान्स डिटेल्स



2)JIO GIGAFIBER । क्या सच मे 700 रुपये में दे रहा है 4k tv सेटटॉप बॉक्स लैंडलाइन फ्री में ?
3) tamilrockers new link 2019 | TamilRockers – Download Tamil, Telugu, Malayalam, Hindi Dubbed Movies कैसे लीक्स करते है
4) Eid al-Adha के मौके पर jio देगा खास तोफा | लॉन्च कर सकता है JIO GIGAFIBER और JIO PHONE 3 । जानिए और भी ऑफर

5) Saaho Full Movie Leaked Online: tamilrokers ने ऑन लाइन लीक कर दी साहो

apple iphone 11 plus price in india 


Appel iphone काफी बदलाव तो नही देखने को नही मिलेगा पर इसके बैक पैनल और सिक्योरटी पर ज्यादा फोकस किया है और iphone 11 में 3d टच नही होगा और ios 13 में डार्क मोड़ जो अभी आप एंड्रॉयड 10 में भी देखने वाले है इसमें भी देखने को मिलने वाला है
iPhone 11 की शुरुआती कीमत 1000 डॉलर (लगभग 75,541 रुपये) हो सकती है. मोटे तौर पर अब तक इन डिवाइस और सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी है. Evad3rs प्राइस लीक की बात करें तो यहां ये दावा किया गया है कि iPhone 11 की शुरुआती कीमत 999 डॉलर से होगी. 256GB वेरिएंट 1199 डॉलर का होगा इनमें से एक iPhone XR का अगला वर्जन होगा जो इन सब में सबसे कम कीमत वाला होगा. इसके अलावा iPhone 11 और iPhone 11 Max होगा. डिजाइन में ज्यादा बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है, लेकिन बैक पैनल पर काफी बदलाव होंगे.

नए आईफोन में भी फेस आईडी होगा, नॉच भी होगा और इस बार भी कंपनी स्टेनलेस स्टील का यूज कर सकती है. iPhone 11 के दो वेरिएंट्स में तीन रियर कैमरे, जबकि iPhone XR के सक्सेसर में दो रियर कैमरा दिया जाएगा.

ऐपल इस बार तीनों नए आईफोन में OLED डिस्प्ले दे सकती है,  पिछली बार कंपनी ने iPhone XR में LCD पैनल का दिया था. iPhone 11 में 5.8 " की डिस्प्ले जबकि iPhone 11 Max में 6.5" की डिस्प्ले दी जा सकती है. इस बार पहले के मुकाबले Water Resistant को बेहतर बनाने की कोशिश की जाएगी और IP68 रेटिंग मिल सकती है.

iPhone 11 सीरीज के साथ ही ऐपल 3D हैप्टिक को बंद कर सकती है. पिछले साल कंपनी ने इसे iPhone XR से हटा लिया था. नए iPhone 11 सीरीज में नेक्स्ट जेनेरेशन A13 प्रोसेसर लगाया जाएगा जो मैजूदा प्रोसेसर से फास्ट होगा.

Apple Watch 5


Apple Watch 5

Apple Watch 5  के साथ इस बार ज्यादा बड़े बदलाव की उम्मीद न करें. पिछले साल ही कंपनी ने बदलाव किए थे. नए केस ऑप्शन जरूर मिल सकते हैं. इसके अलावा कंपनी इस बार इसमें स्लीप ट्रैकिंग फीचर भी ऐड कर सकती है. बड़े बदलाव watchOS6 के साथ आएंगे.

Sofware
Apple Event में आम तौर पर सॉफ्टवेयर पर ज्यादा फोकस नहीं होता, क्योंकि इसके लिए WWDC है. लेकिन फिर भी इस इवेंट में कंपनी iOS 13, WatchOS 6, HomePod, macOS 10.5 Catalina और tvOS  के रीलीज की जानकारी दी जाएगी. नए फीचर्स आएंगे जिनमें से कुछ लोगो को हैरान भी करेंगे.
पिछले कुछ समय से एक रिपोर्ट आ रही है जिसमें कहा जा रहा है कि कंपनी इस बार एक ब्लूटूथ ट्रैकिंग टैग भी ला सकती है. इस टैग को खोए हुए डिवाइस को ढूंढने के लिए यूज किया जा सकेगा. इस ऐपल टैग में अल्ट्रा वाइडबैंड होगा. ये शॉर्ट रेंज रेडियो टेक्नॉलजी है जिसके तहत डिवाइस की सटीक लोकेशन मिलेगी. हालांकि ये डिवाइस इनडोर के लिए ही होगा, यानी चोरी हुए डिवाइस में इसे लगाने से आपको कोई खास फायदा नहीं होगा.

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें


This post first appeared on Jio Vip Mobile Specification & Price, please read the originial post: here

Share the post

apple iphone 11 plus price in india कल होगा होगा लॉन्च जानिए पूरी डिटेल

×

Subscribe to Jio Vip Mobile Specification & Price

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×