Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Haw work esim, क्या है ये इ सिम, और कैसे काम करती है

Haw work esim, क्या है ये इ सिम, और कैसे काम करती है ये जानने से पहले यह जान ले कि यह जान ने की जरूरत कूँ पढ़ी इसका कारण है । iphone xs iphone xs मैक्स और iphone xr जिसमे एक फिजिकल सिम और एक e sim का होना । इंडिया में इसे सपोर्ट करने वाली तीन कंपनिया है जो ई  सिम दे सकती है airtel ,vodafon, और relince jio 

क्या है ये इ सिम,और कैसे काम करती है 


सबसे पहले iphone में ही नैनो सिम लेकर आया था जिसने सिम काटने के लिए भाग दौड़ की होगी उसे इसका पता ही होगा । सिम दो प्रकार के हो सकते है जो आप हम जो यूज़ कर रहे है इसे फिजिकल सिम कहते है । दुसरा e sim होता है जिसने relince का cdma fhone यूज़ किया होगा तो उसमें सिम नही लगती थी पर वह काम करता था । जिसे मोबाइल के मदर बोर्ड पर ही लगाया जाता है । जिसमे एक ट्रेकिंग कोड होता है जिसे मोबाइल कंपनियां ट्रक करती है । जिसमे imei नंबर का भी बड़ा योगदान होता है । और आसानी से पोर्ट भी किया जा सकता है ।


क्या है e sim का भविष्य 


आप सभी जानते है के पहले बड़ा सा सिम यूज़ करते थे उसके बाद छोटा सिम आया और उसके बाद नैनो सिम इसी तरह का e सिम का भी होने वाला है टेक्नोलॉजी की दुनिया मे सभ कुछ एक सा नही रहता समझ लो कि फिजिकल सिम का भविष्य खतरे में है । अभी देखने वाली बात यह है के airtel vodaphone jio इसे कैसे देखती है । इसमें प्राइस वॉर भी देखने को मिल सकता है । सिर्फ चाइना छोड़ कर सभी 19 देशों में इसे लॉन्च कर दिया है । 28 तारीख के बाद ही पता चलेगा के कौन कौन सी कंपनिया इसे अपनाति है । पसंद आये तो इसे शेयर जरूर करे


This post first appeared on Jio Vip Mobile Specification & Price, please read the originial post: here

Share the post

Haw work esim, क्या है ये इ सिम, और कैसे काम करती है

×

Subscribe to Jio Vip Mobile Specification & Price

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×