Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

2GB डाटा पैक: सभी कंपनियों से सस्ता है Reliance Jio का प्लान, एयरटेल का 50 रुपये महंगा

रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने कई प्रीपेड प्लान में बदलाव किए हैं। साथ ही कई नए प्रीपेड भी लॉन्च किए हैं। जियो अब अपने यूजर्स को सिर्फ 299 रुपये में प्रतिदिन 2GB डाटा दे रहा है। जियो के अलावा अन्य टेलीकॉम कंपनियां जैसे- एयरटेल, वोडाफोन और आईडिया भी अपने यूजर्स को प्रतिदिन 2GB डाटा वाले प्लान ऑफर कर रहे हैं। आइए जानते किसके प्लान की है कितनी कीमत और कौन है सबसे बेहतरI

जियो का है सबसे सस्ता रिलायंस 


जियो अपने यूजर्स को सिर्फ 299 रुपये में प्रतिदिन 2GB डाटा ऑफर कर रहा है। इस पैक में जियो यूजर्स को अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और फ्री रोमिंग की सुविधा मिलेगी। साथ ही यूजर्स को रोजना 100 एसएमएस भी फ्री में मिलेंगे। जियो के इस पैक की वैलिडिटी 28 दिनों की है। यानी जियो के इस पैक में यूजर्स को कुल 56GB डाटा मिलेंगे। जियो का ये प्लान अन्य टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले काफी किफायती है।

JIO ने लॉन्च किए दो छोटे रिचार्ज, मिल रहा अनलिमिटेड डेटा और कालिंग 

JIO ने हाल ही में अपने 153 रुपए के रिचार्ज में हाई स्पीड डेटा की लिमिट को बढ़ाकर दोगुना कर दिया था। अब जियो ने दो नए छोटे रिचार्ज पेश किए हैं। इनमें एक रिचार्ज 24 रुपए का है और दूसरा रिचार्ज 54 रुपए का है। यूजर को 24 रुपए के रिचार्ज में एक शर्त के साथ अनलिमिटेड डेटा दिया जा रहा है। शर्त ये है कि यूजर को हाई स्पीड का रोजाना 500MB डेटा मिलेगा। वहीं हाई स्पीड डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट तो अनलिमिटेड चलता रहेगा लेकिन स्पीड कम होकर 64kbps की रह जाएगी। वहीं यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी फ्री मिल रही है। साथ ही इसमें 20SMS भी मिलेंगे। इसके अलावा जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिल रहा है। इस प्लान की वैधता 2 दिन की है। JIO के 54 रुपए के प्लान में यूजर को रोजाना हाई स्पीड का 500MB डेटा मिलेगा। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिल रही है। साथ ही इसमें 70SMS भी मिलेंगे। इस प्लान की वैधता 7 दिन की है। यह दोनों पैक सिर्फ रिलायंस जियो के 1,500 रुपए सिक्योरिटी वाले जियो फोन में इस्तेमाल होने वाले नंबर के लिए हैं।

जियो फोन के अलावा दूसरे फोन में जियो का सिम इस्तेमाल करने वालों के लिए जियो का सबसे सस्ता रिचार्ज 19 रुपए का है। इसमें यूजर को एक दिन की वैधता के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसमें हाई स्पीड का 0.15GB डेटा मिलेगा। यह डेटा खत्म होने के बाद स्पीड कम हो जाएगी, लेकिन इंटरनेट अनलिमिटेड चलता रहेगा। इसके अलावा दूसरा प्लान 52 रुपए का है। इसमें यूजर को 7 दिन की वैधता के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसमें यूजर को रोजाना हाई स्पीड का 0.15GB डेटा मिलेगा। रोजाना की लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड कम होकर 64kbps की हो जाएगी।

JIO अपने यूजर्स को 398 या इससे ज्यादा के रिचार्ज पर 700 रुपए का कैशबैक दे रही है। जियो यूजर अगर जियो ऐप से 398 रुपए या इससे ज्यादा का रिचार्ज करता है तो उसे 300 रुपए जियो के मोबाइल वॉलेट में मिलेंगे। इसके अलावा जियो ऐप में 400 रुपए के 50-50 रुपए के 8 रिचार्ज वाउचर मिलेंगे। इन वाउचर्स का इस्तेमाल 309 या इससे ज्यादा का रिचार्ज पर किया जा सकता है। एक बार में एक ही रिचार्ज वाउचर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
एयरटेल का 2GB डाटा प्लान 


एयरटेल का प्रतिदिन 2GB डाटा वाला सबसे किफायती प्लान 349 रुपये का है। एयरटेल के प्लान में भी यूजर्स को 28 दिनों तक अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ फ्री रोमिंग और प्रतिदिन 100 फ्री एसएमएस की सुविधा मिलेगी।


वोडाफोन का 2GB डाटा प्लान


वहीं अगर वोडाफोन के 2GB डाटा प्लान की बात की जाए तो वोडाफोन के प्लान की कीमत 348 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों तक प्रतिदिन 2GB डाटा मिलने के साथ अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलेंगी।
आइडिया का 2GB डाटा प्लान 




आईडिया का 2GB डाटा प्लान सभी कंपनियो से थोड़ा महंगा है। आइडिया का 2GB डाटा प्लान की कीमत 357 रुपये है। इस प्लान में आइडिया अपने यूजर्स को 28 दिनों तक प्रतिदिन 2GB डाटा के साथ अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस की फ्री सुविधा दे रहा है।

--------
IF YOU LIKE MY POST PLEASE SHARE THIS



This post first appeared on 20 WAYS MORE TO TRAFFIC TO YOUR BLOG (english), please read the originial post: here

Share the post

2GB डाटा पैक: सभी कंपनियों से सस्ता है Reliance Jio का प्लान, एयरटेल का 50 रुपये महंगा

×

Subscribe to 20 Ways More To Traffic To Your Blog (english)

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×