Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Past Continuous Tense in Hindi ( Hindi to English Translation Rules | Sentences | Examples | Exercises )

Friends आप Past Continuous Tense का use सीखना चाहते है तो इस आर्टिकल में हम आपको Past Continuous Tense in Hindi के प्रयोग के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं, दोस्तों इससे पहले हम प्रेजेंट टेंस के सभी प्रकार हैं को डिटेल में सीख चुके हैं अब हम Past Tense के बारे में पढ़ेंगे

हम Past Continuous Tense in Hindi के बारे में विस्तार में पढ़ेंगे आपसे निवेदन है कि इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें, हमें विश्वास है कि यदि आप इस पोस्ट को ध्यान से पड़ेंगे तो आपको Past Continuous Tense के बारे में बेसिक से एडवांस तक सभी जानकारी मिल जाएगी, इसके बाद आपको कहीं और से इस टेंस के बारे में पढ़ने की आवश्यकता महसूस नहीं होगी तो आइए शुरू करते है :-

परिभाषा :- इस टेंस का उपयोग भूतकाल की किसी काल अवधि में चल रहे कार्य को अभिव्यक्त करने में किया जाता है
पहचान :- इस टेंस का प्रयोग उन हिंदी सेंटेंस को इंग्लिश में ट्रांसलेट करने के लिए किया जाता है जिन वाक्य के अंत में रहा था, रहे थे, रही थी आदि आते हैं

Types [ Past Continuous Tense in Hindi ] :- अन्य टेंट के सामान है Past indefinite Tense के भी निम्नलिखित चार प्रकार होते हैं |

Affirmative sentence
Negative sentence
interrogative sentence
interrogative negative sentence

Affirmative Sentence :-

Formula :- Subject + was/were + V 1st + ing + Object.

Rules of translation [ Past Continuous Tense in Hindi ] :-
सबसे पहले subject को लिखेंगे
उसके बाद helping verb was/were को लिखेंगे
Use of was :- was का प्रयोग तब किया जाता है जब सब्जेक्ट एकवचन ( He, She, it, Name) हो
Use of were :- were का प्रयोग तब किया जाता है जब सब्जेक्ट बहुवचन ( I, We, You, They etc.) हो
उसके बाद verb की 1st form + ing को लिखेंगे
उसके बाद object को लिखेंगे

Example :- वह स्कूल जा रहा था

Subject :- वह = He
Helping verb :- सहायक क्रिया = was
Verb 1st + ing :- जा जाता था = going
Object :- स्कूल = to school.

इस प्रकार इस वाक्य का इंग्लिश ट्रांसलेशन बनेगा :- He was going to school.

Example :-
नेहा स्कूल जा रही थी
राम क्रिकेट खेल रहा था
माताजी किताब पढ़ रही थी
हम दिल्ली जा रहे थे
प्रिया चाय पी रही थी
विवेक नाच रहा था
वह स्कूल जा रहे थे
संध्या कार चला रही थी
वह बाजार जा रहे थे
बच्चे पढ़ाई कर रहे थे

Translation :-
Neha was going to school.
Ram was playing cricket.
Mother war reading a book.
We were going to delhi.
Vivek was dancing.
Priya was drinking tea.
We were going to school.
Sandya was driving a car.
He was going to market.
Children were studying.

2. Negative sentence :- Past Continuous Tense में नेगेटिव सेंटेंस को हिंदी से इंग्लिश में ट्रांसलेट करने के लिए helping verb के बाद not का प्रयोग किया जाता है |

Formula :- Subject + was/were + not + V 1st + ing + Object.

Rules of translation :-
सबसे पहले subject को लिखेंगे
उसके बाद helping verb was/were को लिखेंगे
Use of was :- was का प्रयोग तब किया जाता है जब सब्जेक्ट एकवचन ( He, She, it, Name) हो
Use of were :- were का प्रयोग तब किया जाता है जब सब्जेक्ट बहुवचन ( I, We, You, They etc.) हो
उसके बाद not को लिखेंगे
उसके बाद verb की 1st form + ing को लिखेंगे
उसके बाद object को लिखेंगे

Example :- मैं स्कूल नहीं रहा था

Subject :- मैं = I
Helping verb :- सहायक क्रिया = were
Negative word :- नहीं = not
Verb 1st + ing :- जा जाता था = going
Object :- स्कूल = to school.

इस प्रकार इस वाक्य का इंग्लिश ट्रांसलेशन बनेगा :- I were not going to school.

Examples :-
राम घर नहीं जा रहा था
बच्चे फुटबॉल नहीं खेल रहे थे
राज पढ़ाई नहीं कर रहा था
संध्या कंप्यूटर नहीं चला रही थी
पिताजी कार नहीं चला रहे थे
वे मंदिर नहीं जा रहे थे
विक्की नहा नहीं रहा था
वह आज नहीं आ रहा था
उसे लिखना नहीं आ रहा था
वे स्कूल नहीं जा रहे थे

3. interrogative sentence :- Past continuous tense में प्रश्नवाचक वाक्य बनाने के लिए ( helping verb) सहायक क्रिया Was/Were से वाक्य को प्रारंभ किया जाता है और अंत में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) लगाया जाता है

Formula :- Was/Were + Subject + V 1st + ing + Object + ?

Rules of translation :-
सबसे पहले helping verb was/were को लिखेंगे
Use of was :- was का प्रयोग तब किया जाता है जब सब्जेक्ट एकवचन ( He, She, it, Name) हो
Use of were :- were का प्रयोग तब किया जाता है जब सब्जेक्ट बहुवचन ( I, We, You, They etc.) हो
उसके बाद subject को लिखेंगे
उसके बाद verb की 1st form + ing को लिखेंगे
उसके बाद object को लिखेंगे
उसके बाद प्रश्नवाचक चिन्ह (?) लगाएंगे

Example :- क्या वह स्कूल जा रहा था ?

Helping verb :- सहायक क्रिया = Was
Subject :- वह = he
Verb 1st + ing :- जा रहा था = going
Object :- स्कूल = to school
Question Mark :- प्रश्नवाचक चिन्ह = ?

इस प्रकार इस वाक्य का इंग्लिश ट्रांसलेशन बनेगा :- Was he going to school ?

Examples :-
क्या वह पढ़ाई नहीं कर रहा था ?
क्या संजय जिम नहीं जा रहा था ?
क्या बच्चे टीवी देख रहे थे ?
क्या पिताजी अखबार पढ़ रहे थे ?
क्या मां ने खाना बना रही थी ?
क्या वह क्रिकेट खेल रहा था ?
क्या नेहा होमवर्क कर रही थी ?
क्या वह कोचिंग जा रही थी ?
क्या वे नाश्ता कर रहे थे ?
क्या वे लड़ाई कर रहे थे ?

Translation :-
Was he not studying ?
Was Sanjay not going to gym.
Were children not watching TV.
Was father reading a newspaper ?
Was mother cooking food ?
Was he playing cricket ?
Was Neha doing homework ?
Was she going coaching ?
Were they having breakfast ?
Were they fighting ?

4. interrogative negative sentence :-

Formula :- Was/Were + subject + not + V 1st + ing + object + ?

Rules of translation :-
सबसे पहले helping verb was/were को लिखेंगे
Use of was :- was का प्रयोग तब किया जाता है जब सब्जेक्ट एकवचन ( He, She, it, Name) हो
Use of were :- were का प्रयोग तब किया जाता है जब सब्जेक्ट बहुवचन ( I, We, You, They etc.) हो
उसके बाद subject को लिखेंगे
उसके बाद not को लिखेंगे
उसके बाद verb की 1st form + ing को लिखेंगे
उसके बाद object को लिखेंगे
उसके बाद प्रश्नवाचक चिन्ह (?) लगाएंगे

Example :- क्या वह स्कूल नहीं जा रही थी ?

Helping verb :- सहायक क्रिया = Was
Subject :- वह = she
Negative word :- नहीं = not
Verb 1st + ing :- जा रहा था = going
Object :- स्कूल = to school
Question Mark :- प्रश्नवाचक चिन्ह = ?

इस प्रकार इस वाक्य का इंग्लिश ट्रांसलेशन बनेगा :- Was she not going to school ?

Examples :-
क्या मेघा बाजार नहीं जा रही थी ?
क्या विवेक कार नहीं चला रहा था ?
क्या वे पढ़ाई नहीं कर रहे थे ?
क्या मम्मी खाना नहीं बना रही थी?
क्या वे दिल्ली नहीं जा रहे थे ?
क्या हम कॉलेज नहीं जा रहे थे ?
क्या तुम कपड़े नहीं धो रहे थे ?
क्या वह स्कूल नहीं जा रहा था ?
क्या सौम्या कंप्यूटर नहीं चला रही थी ?
क्या वह टीवी नहीं देख रहा था ?

Translation :-
Was neha not going to market ?
Was vivek not driving a car ?
Were they not studying ?
Was mother not cooking food ?
Were they not going to delhi ?
Were we not going to college ?
Were you not washing clothes ?
Was he not going to school ?
Was somya not operating mobile ?
Was he not watching TV ?

Share the post

Past Continuous Tense in Hindi ( Hindi to English Translation Rules | Sentences | Examples | Exercises )

×

Subscribe to Gyanidunia - Gazab Post,देश-दुनिया की अजब गजब जानकारी

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×