Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Happy Birthday Sachin Tendulkar - Life, biography,wife, — सचिन तेंदुलकर जीवन परिचय

 सचिन तेंदुलकर जीवनी, जयंती |Biography Of  Sachin Tendulkar In Hindi




दोस्तों भारत में क्रिकेट को एक खेल नहीं बल्कि एक धर्म का दर्जा दिया गया है। और उस धर्म में सचिन भगवान की तरफ पूजे जाते हैं, दोस्तों सचिन ही वह क्रिकेटर है जिसमें भारतीय क्रिकेट को एक नई ऊंचाई दी और क्रिकेट खेल को घर-घर तक पहुंचाया। एक समय तो ऐसा था सचिन के आउट होते ही आधा से ज्यादा भारतीय TV बंद कर देते थे और क्रिकेट में सचिन को भगवान का दर्जा देना शायद इसीलिए भी सही है क्योंकि अगर रिकॉर्ड्स की बात करें तो सचिन हर रिकॉर्ड में सबसे आगे हैं। के आस पास भी कोई नहीं भटकता सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड हो या शतक मारने का या फिर चौका लगाने का ही क्यों ना हो, सचिन तेंदुलकर हर रिकॉर्ड में सबसे आगे हैं।इन्होने अपनी काबिलियत और हुनर से क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम अमर कर दिया । इन्हें भारत सरकार द्वारा कई पुरस्कारों से नवाजा गया है.





Happy Birthday Sachin Tendulkar - Life, biography,wife, — सचिन तेंदुलकर जीवन परिचय


सचिन तेंदुलकर जीवन

•सचिन तेंदुलकर शिक्षा जन्म स्थान एवं पारिवारिक जानकारी (Education,Early Life, Birth and Family) 

•सचिन तेंदुलकर पारिवारिक जानकारी

•सचिन क्रिकेट की दुनिया में आगमन

•सचिन तेंदुलकर की लव लाइफ और मैरिज लाइफ (Love Life and Marriage Life) 

•सचिन तेंदुलकर इंटरनेशनल डेब्यु
(International Debut Of Sachin Tendulkar) 

•सचिन तेंदुलकर का टेस्ट मैच रिकॉर्ड
(Recorde Of Test Match In Sachin)

•सचिन तेंदुलकर का ODI मैच रिकॉर्ड
(Recorde Of ODI Match In Sachin) 

•सचिन तेंदुलकर का टी-20 मैच रिकॉर्ड
(Recorde Of  T-20 Match In Sachin)

•सचिन तेंदुलकर का आईपीएल मैच रिकॉर्ड
(Recorde Of IPL Match) 

सचिन का क्रिकेट से संन्यास





Happy Birthday Sachin Tendulkar - Life, biography,wife, — सचिन तेंदुलकर जीवन परिचय



नाम(Name) सचिन रमेश  तेंदुलकर
निक नाम
 (NickName) 
क्रिकेट के भगवान ,लिटिल मास्टर, मास्टर ब्लास्टर
कार्य
(Profession)
बैट्समैन
राशि(Zodiac sign)कुंभ
नागरिकता
(Nationality)
 भारतीय
 होमटाउन (Home Town) मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया
स्कूल
(School) 
इंडियन एजुकेशन सोसाइटी, न्यू इंग्लिश स्कूल बांद्रा( पूर्व), मुंबई शारदाश्रम विद्या मंदिर स्कूल दादर, मुंबई
कॉलेज
(College) 
खालसा कॉलेज मुंबई
धर्म
(Religion)
 हिंदू
समाज
(Cast)
ब्राह्मण
पता
 (Address)
19-ए, पेरी क्रॉस रोड, बांद्रा
(पश्चिम) मुंबई, महाराष्ट्र -  400050
हाँबी (Hobby)  वाचेज, परफ्यूम सीडी कलेक्ट करना, संगीत सुनना
शैक्षिक योग्यता(Education Qualification) ड्रॉपआउट
मैरिटल स्टेटस
(Marital status )
वैवाहिक
शादी की तारीख24 मई 1995
बैटिंग स्टाइल(Batting Style)राइट हैंडेड
 बॉलिंग स्टाइल(Bowling)राइट आर्म लेग स्पिन, आँफ स्पिन,मीडियम पेस




सचिन रमेश तेंदुलकर शिक्षा जन्म स्थान एवं परिवार


सचिन रमेश तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को राजापुर के एक मिडिल क्लास मराठी परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम रमेश तेंदुलकर था जो एक लेखक और प्रोफेसर थे.और उनकी मां का नाम रजनी तेंदुलकर था, जो एक इंश्योरेंस कंपनी में काम करते थे.यह बहुत कम लोग जानते होंगे कि सचिन तेंदुलकर अपने पिता रमेश तेंदुलकर की दूसरी पत्नी की पुत्र है, रमेश तेंदुलकर की पहली पत्नी से तीन संताने हुई अजीत नितिन और सविता जो कि तीनों सचिन से बड़े थे, सचिन तेंदुलकर रमेश तेंदुलकर की दूसरी पत्नी रजनी तेंदुलकर के पुत्र है , उनके पिता रमेश तेंदुलकर ने अपने प्रिय संगीतकार सचिन देव वर्मा के नाम पर सचिन का नाम रखा. 


सचिन तेंदुलकर पारिवारिक जानकारी


जन्म तारीख (DOB) 24 अप्रैल 1973

जन्म स्थान (Birth Place) मुंबई महाराष्ट्र

माता (Mother) रजनी तेदुलकर 

पिता (Father) रमेश तेंदुलकर (मराठी नावेल लेखक)

भाई (Brother) अजित तेंदुलकर , नितिन तेंदुलकर

बहन (Sister) सविता तेंदुलकर

पत्नी (wife) अंजलि तेंदुलकर

पुत्र (Son)अर्जुन तेंदुलकर

पुत्री (Doughter) सारा तेंदुलकर





सचिन तेंदुलकर की शिक्षा (Education) 


सचिन तेंदुलकर पढ़ाई में इतने अच्छे नहीं थे यह मध्यम श्रेणी के विद्यार्थी थे. इनकी प्रारंभिक शिक्षा बांद्रा के इंडियन एजुकेशन सोसाइटी की न्यू इंग्लिश स्कूल में हुई. क्रिकेट के प्रति इनकी रूचि को देखते हुए क्रिकेट के प्रशिक्षक रमाकांत अचरेकर के कहने पर इन्हें मुंबई के दादर की शारदा आश्रम विद्या मंदिर में दाखिला दिलवाया गया.12 की पढ़ाई के लिए मुंबई के खालसा कॉलेज गए फिर उन्होंने अपनी पढ़ाई के बीच में ही विराम दिया और क्रिकेट को ही अपना मुकाम बनाया.

सचिन क्रिकेट की दुनिया में आगमन

सचिन को क्रिकेट का शौक बचपन से ही है लेकिन शुरू से ही वह बहुत ही शरारती बच्चों में गिने जाते थे, जिनकी वजह से अक्सर स्कूल के बच्चों के साथ उनका झगड़ा होता रहता था सचिन की शर्तों को कम करने के लिए उनके बड़े भाई अजीत ने उन्हें 1984 में क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन कराने को सोचा और रमाकांत अचरेकर के पास लेकर गए . रामाकांत अचरेकर उस समय के प्रसिद्ध कोच   में गिने जाते थे लेकिन सचिन पहली बार उनके सामने अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और आचरेकर ने उन्हें क्रिकेट सिखाने से मना कर दिया लेकिन बड़े भाई अजीत के रिक्वेस्ट पर आचरेकर फिर से एक बार सचिन का मैच देखा लेकिन इस बार सचिन को एक पेड़ के पीछे से छुप कर देख रहे थे और तब सचिन ने बहुत अच्छा मैच खेला था इससे उन्हें पता लगा सचिन केवल हमारे सामने खेलने हैं मैं असहज महसूस कर रहे हैं और फिर उन्हेंन सचिन को अपने एकेडमी में लिए है. क्रिकेट सीखना शुरू कर दिया . आगे चलकर अचरेकर को सचिन की बेट पकड़ने के तरीके से प्रॉब्लम थी.क्योंकि सचिन बेट को  बहुत पीछे से पकड़ते थे , और अचरेकर  के हिसाब से इस तरह से बैठ पकड़ने पर अच्छे शॉट नहीं लगाए जाते. आचरेकर ने सचिन की प्रतिभा से प्रभावित थे  और इसीलिए उन्होंने सचिन को शारदा आश्रम विद्या मंत्र पढ़ाई के लिए शिफ्ट होने को कहा. क्योंकि वहां पर क्रिकेट की बहुत अच्छी टीम थी और उन्होंने देखा था सचिन को अगर एक अच्छा माहौल मिले तो वह कुछ भी कर सकते हैं. सचिन ने भी अपने कोच के कहने पर उस स्कूल में दाखिला ले लिया और एक प्रोफेशनल टीम के साथ क्रिकेट खेलने लगे.आचरेकर सर इन्हें स्कूल के समय से एक्स्ट्रा सुबह और शाम को क्रिकेट की ट्रेनिंग दिया करते थे . इनका कई टीमो में चयन हुआ.


सचिन तेंदुलकर की लव लाइफ और मैरिज लाइफ (Love Life and Marriage Life) 



मुंबई एयरपोर्ट पर पहली मुलाकात के बाद अंजलि क्रिकेट का क नहीं जानती थी ।‌ उधर सचिन को भी पता नहीं था कि यह बच्चों की डॉक्टर को कैसे अपनी  दुल्हनिया बनाए । लेकिन 4 साल में दोनों के सपने एक हो गए ।

मैदान पर गेंदबाजों पर खुलेआम बार और मैदान के बाहर चुप चुप के अंजली से प्यार, 1990 में सचिन जब अंजली से पहली बार मिली तब से 1994 तक उनके दोनों प्यार एक साथ चलते रहे .क्रिकेट और इश्क दोनों बीचों का टर्निंग प्वाइंट बना 1994 का न्यूजीलैंड दौरा वाटर किड क्रिकेट से मिडिल ऑर्डर की जान बन चुकी थी, सचिन वह बड़ी जिम्मेदारी के लिए तैयार थी 27 मार्च 1994 को वह घड़ी आ गई जब अपना नवजोत सिंह सिद्धू अनफिट थे और कैप्टन मोहम्मद अजहरुद्दीन इन ऑल टीम मैनेजमेंट अजीत लक्ष्मण वाडेकर के मुश्किल काम करने के लिए सचिन ने ओपनर करने का फैसला किया और पहली बार दुनिया ने ऑकलैंड की पिच पर देखा क्रिकेट का मास्टर ब्लास्टर इन्हेंने अंजली के साथ रोमांस रिश्ते का नाम देने का फैसला कर लिया


  अंजली तेंदुलकर की बोली   
    
  मुंबई एयरपोर्ट पर 1990 में सचिन से पहली बार मिली। वह भी इत्तेफाक से इसके बाद हमारी मुलाकाते होने लगी करीब 4 साल बाद सचिन से मेरी मंगनी हुई । न्यूजीलैंड में हम दोनों ने एक दूसरे को सगाई की अंगूठी पहना दी।

न्यूजीलैंड से सचिन और अंजली की मंगनी की भनक बहुत कम ही लोगों को पता थी, जिन लोगों मास्टर ब्लास्टर की चट मंगनी की खबर सुनी उन्हें लगा कि अब विवाह भी झट से हो जाएगा पर ऐसा हुआ नहीं 1 साल से ज्यादा वक्त लगा सचिन और अंजली की मंगनी को शादी में तब्दील होने में।

5 साल तक कोर्टसीप के बाद हम दोनों ने 1995 में शादी कर ली इससे एक साल पहले 1994 में न्यूजीलैंड में हमारी सगाई हो चुकी थी।

सचिन और अंजलि ने गुपचुप प्यार और मंगनी भले ही कर ली लेकिन उनकी शादी का जश्न शानदार था इस शादी में आशीर्वाद देने के लिए अंजली की मां अनाबेल मेहता इंग्लैंड से आए । अंजलि के मामा दूसरे रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों को नेवता भेजा गया था । जबकि सचिन की ओर से मेहमान थे उनके परिवार के लोग और कुछ रिश्तेदार बचपन के तमाम दोस्त और खेल जगत के कुछ चुनिंदा हस्तियां ।
23 मई 1995 को मुंबई की रिचकैंडी क्लब में सचिन और अंजली की मंगनी का जश्न मनाया गया और इसके 2 दिन बाद 25 मई 1995 को अंजली और सचिन की शादी अटूट बंधन में बंध गया



लुक टेबल ( Look Table )

ऊंचाई (Height) सेंटीमीटर मीटर में – 165 cm

(Weight) किलोग्राम में – 62 Kg

आँखों का रंग  (Eye  color) गहरा भूरा 

बालो का रंग (Hair Color) काला






सचिन तेंदुलकर का टेस्ट मैच रिकॉर्ड
(Recorde Of Test Match In Sachin)

सचिन तेंदुलकर ने अपने कैरियर में टोटल 200 टेस्ट मैच खेले है जिसमे 51 शतक और 68 अर्धशतक की मदद से 15,921 रन बनाए है.




सचिन तेंदुलकर का ODI मैच रिकॉर्ड
(Recorde Of ODI Match In Sachin) 

इन्होने अपने ODI केरियर मे 463 वनडे मैच में अपना प्रदर्शन किया है, जिसमे से एक दोहरा शतक(200),49 शतक और 96


This post first appeared on Cricbiography, please read the originial post: here

Share the post

Happy Birthday Sachin Tendulkar - Life, biography,wife, — सचिन तेंदुलकर जीवन परिचय

×

Subscribe to Cricbiography

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×