Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

LSG vs DC: मुकाबले से पहले जान लें दोनों टीमों के मुख्य पहलू, कैसे रहेंगे आगामी आंकड़े?

IPL 2024 का 26वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के गड़ में दिल्ली कैपिटल्स से बीच खेला जाएगा। LSG और DC के बीच IPL इतिहास में अब तक कुल 3 मैच हुए हैं और लखनऊ सुपर जायंट्स ने इन तीनों ही मैचों में बाज़ी मारी है‌। आज होने वाले मुकाबले के दौरान जहाँ दिल्ली कैपिटल्स लखनऊ सुपर जायंट्स को हराने के लिए बेक़रार होगी तो वहीं दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स दिल्ली कैपिटल्स पर एक और बड़ा प्रहार करना चांहेगी। अब यहां किसकी होगी जीत और किसकी होगी हार? यह तो वक़्त बताएगा। लेकिन, हम आपको बता देते हैं। LSG VS DC से कुछ दिलचस्प आकड़े और मैच-अप्स। 

DC का कौन सा गेंदबाज़ क्विंटन डिकॉक को रोकेगा?

क्विंटन डिकॉक के लिए IPL 2024 अभी तक मिला-जुला रहा है। क्विंटन डिकॉक ने दो मैचों में अर्धशतक लगाए हैं। तो वहीं दो मैचों में बिल्कुल सस्ते में आउट भी हुए हैं। DC के ख़िलाफ़ मुक़ाबले में क्विंटन डिकॉक से एक बड़ी पारी की उम्मीद की जा सकती है, क्योंकि वह DC के लगभग सभी प्रमुख गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ कम से कम 150 के क़रीब के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। इशांत शर्मा के ख़िलाफ़ क्विंटन डिकॉक का स्ट्राइक रेट 154 है। अक्षर पटेल के ख़िलाफ़ क्विंटन डिकॉक का स्ट्राइक रेट 169 है। ख़लील अहमद के ख़िलाफ़ क्विंटन डिकॉक का स्ट्राइक रेट 189 है। अनरिख़ नॉर्खिए के ख़िलाफ़ क्विंटन डिकॉक का स्ट्राइक रेट 149 है। इतना ही नहीं DC टीम में शामिल हुए नए तेज़ गेंदबाज़ लिज़ाड विलियम्स के ख़िलाफ़ तो क्विंटन डिकॉक 192 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं।

केएल राहुल को रोकेगी अक्षर-इशांत की अनुभवी जोड़ी

LSG के कप्तान केएल राहुल ने IPL 2024 में रन तो बनाए हैं, लेकिन उनके स्ट्राइक रेट पर लगातार सवाल उठ रहे हैं।केएल राहुल ने चार मैचों में एक अर्धशतक और 31 की औसत से 126 रन बनाए हैं, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ़ 128.57 का रहा है। DC के ख़िलाफ़ केएल राहुल की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। क्योंकि, केएल राहुल..अक्षर के सामने सिर्फ़ 64,70 और इशांत शर्मा के ख़िलाफ़ सिर्फ़ 66.66 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। अक्षर पटेल ने केएल राहुल को 5 पारियों में 2 बार आउट भी किया है।

देवदत्त पड़िक्कल के सामने अनरिख़ नॉर्खिए को लाओ

देवदत्त पड़िक्कल जबसे LSG की टीम में आए हैं, उनका बल्ला बोल ही नहीं रहा है। 4 पारियों में देवदत्त पड़िक्कल के नाम 81 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ़ 22 रन है। अनरिख़ नॉर्खिए देवदत्त पड़िक्कल की इस दिक्कत को और भी बढ़ा सकते हैं।अनरिख़ नॉर्खिए ने देवदत्त पड़िक्कल को 4 में से 3 पारियों में आउट किया है। अनरिख़ नॉर्खिए के खिलाफ देवदत्त पड़िक्कल सिर्फ़ 5.66 की औसत से रन बना पाते हैं। हालांकि इस दौरान देवदत्त पड़िक्कल का स्ट्राइक रेट 154 का रहा है, जो उनके लिए संतोष की बात होगी।

डेविड वॉर्नर का जवाब रवि बिश्नोई के पास

डेविड वॉर्नर हर साल की तरह इस साल भी अच्छे फ़ॉर्म में चल रहे हैं और उनके नाम पांच पारियों में एक अर्धशतक और 31.60 की औसत से 158 रन हैं। हालांकि, LSG के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई..डेविड वॉर्नर को रोकने की क्षमता रखते हैं। रवि बिश्नोई ने वॉर्नर को 4 में से 3 पारियों में आउट किया है, जबकि डेविड वॉर्नर, रवि बिश्नोई के खिलाफ सिर्फ 3.66 की औसत और 68.75 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं।

ऋषभ पंत VS क्रुनाल पांड्या की भिड़ंत भी होगी दिलचस्प

बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के सामने बाएं हाथ के स्पिनरों को प्रभावी नहीं माना जाता, लेकिन बाएं हाथ के स्पिनर क्रुणाल पंड्या, ऋषभ पंत को ख़ासा परेशान करते हैं। क्रुणाल पंड्या ने ऋषभ पंत को 3 बार आउट किया है। हालांकि ऋषभ पंत भी क्रुणाल पंड्या के खिलाफ 184.21 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। तो अब आपने हेड टू हेड आकड़े और मैच-अप्स देख लिए अब बताइए आपके हिसाब से आज किसकी होगी जीत? गुजरात टाइटंस या फिर राजस्थान रॉयल्स? आपको जो भी लगता है आप हमें कमेंट में बता सकते हैं!

The post LSG vs DC: मुकाबले से पहले जान लें दोनों टीमों के मुख्य पहलू, कैसे रहेंगे आगामी आंकड़े? appeared first on CricInformer Hindi.



This post first appeared on Cricket News | Sports News, please read the originial post: here

Share the post

LSG vs DC: मुकाबले से पहले जान लें दोनों टीमों के मुख्य पहलू, कैसे रहेंगे आगामी आंकड़े?

×

Subscribe to Cricket News | Sports News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×