Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

DC vs CSK: ऋषभ पंत पर लगा भारी जुर्माना, जानें क्या रही बड़ी वजह है

कल 31 मार्च को दिल्ली और चेन्नई के बीच विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम इंडियन प्रीमियर लीग का तेरवा मुकाबला खेला गया जिसमें दिल्ली कैपिटल ने 20 रनों से जीत दर्ज की। इस दौरान बताया जा रहा है कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन किया गया, जिसके चलते IPL ने पंथ पर 12 लख रुपए का जुर्माना लगा दिया।

DC ने इस प्रकार किया आचार संहिता का उल्लंघन

दरअसल, ऋषभ पंत पर आरोप है कि उनकी मेजबानी वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स द्वारा धीमी गति से ओवर कराए गए, जिसके चलते उन्होंने आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन किया और IPL द्वारा पंत पर भारी जुर्माना लगा दिया गया। जुर्माने को लेकर इंडियन प्रीमियर लीग का एक बड़ा बयान सामने आया है जिसमें साफ तौर पर दंड के कारण को स्पष्ट किया गया है।

सामने आया IPL का बड़ा बयान

आईपीएल द्वारा स्टेटमेंट दिया गया जिसमें कहा गया है, “मार्च में विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 मैच के दौरान उनकी टीम द्वारा धीमी ओवर गति बनाए रखने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।”

ऋषभ पंत लौटे अपने पुराने अंदाज में

हालांकि, अब तक आईपीएल के तीन मुकाबले दिल्ली कैपिटल्स द्वारा खेले जा चुके हैं इस दौरान शुरुआती दो मुकाबले में पंत अपनी फार्म में नहीं आ सके। लेकिन कल इन्होंने चेन्नई के खिलाफ अपने पुराने अंदाज में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और दिल्ली के फैंस का दिल जीत लिया। साथ ही इसी दौरान पंत पर आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप भी लगे और जुर्माना बहन करना पड़ा।

The post DC vs CSK: ऋषभ पंत पर लगा भारी जुर्माना, जानें क्या रही बड़ी वजह है appeared first on CricInformer Hindi.



This post first appeared on Cricket News | Sports News, please read the originial post: here

Share the post

DC vs CSK: ऋषभ पंत पर लगा भारी जुर्माना, जानें क्या रही बड़ी वजह है

×

Subscribe to Cricket News | Sports News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×