Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

नॉर्थ सिक्किम में हुआ हादसा: सेना का ट्रक खाई में गिरा, 16 जवानों की मौत और 4 घायल

नॉर्थ सिक्किम के जेमा में भारतीय सेना का ट्रक खाई में गिर गया है. बताया जा रहा है कि पहाड़ पर तीखा मोड़ आने की वजह से ट्रक गहरी खाई में गिर गया था. जिसके कारण भारतीय सेना के 3 JCO समेत 16 जवान शहीद हो गए है.


सिक्किम के जेमा में शुक्रवार को आर्मी का ट्रक खाई में गिर गया। इसमें 16 जवानों की मौत हो गई, 4 घायल हैं। आर्मी ने बताया कि वाहन एक तीखे मोड़ पर फिसल गया और सीधे खाई में जा गिरा। इस वाहन के साथ आर्मी के दो वैन और थे। तीनों वाहन सुबह चटन से थंगू के लिए निकले थे। सेना की रेस्क्यू टीम ने 4 घायल जवानों को एयरलिफ्ट किया है। शवों को भी निकाला जा रहा है।

भारतीय सेना की ओर से मृत जवानों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई है.


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है। PM ने जान गंवाने वाले जवानों के परिवार को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की।


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी हादसे पर दुख जताया। उन्होंने लिखा- उत्तरी सिक्किम में सड़क दुर्घटना में भारतीय सेना के जवानों की जान जाने से बहुत दुखी हूं। देश उनकी सेवा और प्रतिबद्धता के लिए उनके प्रति कृतज्ञ है। मृतक जवानों के परिवारों को मेरी संवेदनाएं। घायल जवानों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।



सिंह ने कहा कि, ''शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. जो लोग घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं.''

हादसे का पूरा हाल तीन तस्वीरों में...


घटना के बाद इमरजेंसी रेस्क्यू टीम ने मोर्चा संभाल लिया। ये इलाका पहाड़ियों से घिरा हुआ है।

पहाड़ी के नीचे खाई में गिरने के बाद 4 घायलों काे हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया।

हादसे में ट्रक के चीथड़े उड़ गए। उसके सारे पार्ट्स अलग हो गए।

घायल जवानों को मिलिट्री-हॉस्पिटल में कराया भर्ती

सेना के मुताबिक, एक्सीडेंट के तुरंत बाद रेस्क्यू मिशन को लॉन्च किया गया और चार घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर मिलिट्री-हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. सेना ने बयान में घटना पर दुख जताते हुए सैनिकों के शोक-संतप्त परिवारों के साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया. बता दें कि नॉर्थ सिक्किम से सटी एलएसी पर भी भारत और चीन के सैनिकों में झड़प की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. ये इलाका 13-14 हजार फीट की ऊंचाई पर है, लेकिन चीन की हरकतों के चलते इस इलाके में भी भारतीय सेना की तैनाती काफी मजबूत है और यहां सेना की मूवमेंट काफी रहती है.


खतरनाक है ये इलाका

जनवरी 2019 में एबीपी न्यूज की टीम इस इलाके में गई थी और देखा था कि छातेन और थांगु के बीच सड़क में काफी बैंड हैं जिसके चलते यहां गाड़ियां का मूवमेंट काफी जोखिम भरा रहता है. डोकलम विवाद (2017) के बाद इस इलाके में टैंक और बीएमपी-व्हीकल्स की तैनाती के वक्त भी भारतीय सेना को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. शुक्रवार ( 23 दिसंबर) को सेना के ट्रक के एक्सीडेंट की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई जिसमें साफ तौर से दिखाई पड़ रहा है कि दुर्घटना कितनी भीषण है. एक्सीडेंट में आर्मी ट्रक के परखच्चे उड़ गए

Share the post

नॉर्थ सिक्किम में हुआ हादसा: सेना का ट्रक खाई में गिरा, 16 जवानों की मौत और 4 घायल

×

Subscribe to Fifa World Cup: चार बार की चैंपियन जर्मनी हुई गेम से बाहर, स्पेन हारने के बाद भी बरकरार

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×