Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

jay hanuman | Hanuman ji status | Hanuman ji status in Hindi | sankat mochan jay hanuman | jay hanuman good morning images - Shayari Meri

jay Hanuman | Hanuman ji status | Hanuman ji status in Hindi|sankat mochan jay hanuman| jay hanuman good morning images - Shayari Meri


Jay hanuman:- मुख से जय हनुमान जी कहते ही मन खुश हो उठता है। हनुमान जी को और भी बहुत सारे नामो से जाना जाता है।

“हे दुख भंजन, मारुति नंदन

सुन लो मेरी पुकार,

पवन सुत विनती बारंबार।”

पवन पुत्र का नाम लेते ही सारे दुख दूर हो जाते है। उनका नाम सुनते ही सभी बुरी शक्तियां दूर भाग जाती है। कहते है कलयुग में सिर्फ प्रभु हनुमान ही सशरीर विद्यमान हैं, और जब तक इस धरती पर प्रभु राम का नाम रहेगा, तब तक राम भक्त हनुमान भी रहेंगे।

श्री हनुमान का जन्म

मनीषियों के अनुसार हनुमान का जन्म त्रेता युग के अंतिम चरण में चैत्र मास की पूर्णिमा के दिन हुआ था।

हनुमान नाम क्यों पड़ा?

जब बालक मारुति लाल सूर्य को खाने आकाश में पहुँचे, उस दिन अमावस्या का दिन था और राहु सूर्य को ग्रसने वाला था। लेकिन जब उसने देखा कि कोई और सूर्य को खाने जा रहा है, तो वह डर कर देवराज इंद्र के पास पहुँचा।

इंद्र ने बालक को सूरज को खाने से मना किया, पर वो कहां मानने वाले थे। तब गुस्से में आकर इंद्र ने मारुति पर अपने वज्र से प्रहार किया। जिससे उनकी ठुड्डी पर आघात लगा और वो मूर्छित होकर धरा पर गिर पड़े।

इंद्र के ऐसे दुस्साहस से पवन देव अत्यंत क्रोधित हुए और गुस्से में आकर पूरी धरती से वायु का संचार रोक दिया। समस्त संसार बिना वायु के विचलित हो उठा। ब्रह्मदेव ने आकर बालक मारुति को पुनर्जीवित किया और वायुदेव से अनुरोध किया कि वो संसार में पुनः वायु का संचार करें, अन्यथा समस्त संसार मृत्यु को प्राप्त हो जाएगा।

सबके आग्रह करने पर वायु देव मान गये और अपने पुत्र को वरदान दिया कि उनकी गति उनसे भी तेज होगी। साथ ही ब्रह्मदेव समेत सभी देवताओं ने उन्हें वरदान दिए। और इस तरह हनु अर्थात ठुड्डी पर चोट लगने के कारण उनका नाम ‘हनुमान’ पड़ा।

*भगवान हनुमान को तीनों लोकों में सबसे शक्तिशाली भगवान माना जाता है।

*कहते हैं यदि कलयुग में कोई ईश्वर इस धरती पर हैं, तो वो केवल परम राम भक्त श्री हनुमान ही हैं।

*विद्वानों के अनुसार हनुमान का जन्म त्रेता युग के अंतिम चरण में चौत्र मास की पूर्णिमा के दिन हुआ था।

*इनकी माता का नाम अंजना था, इस कारण हनुमान को आंजनेय (अर्थात अंजना का पुत्र) भी कहते है।

*उन्हें विभिन्न नामों जैसे बजरंग बली, केशरी नंदन, पवन कुमार, मारुति, संकट मोचन आदि।

*श्री हनुमान को भक्त शिरोमणि भी कहा जाता है।

*कहते है,जहाँ भी श्री राम की वन्दना होती है वहाँ श्री हनुमान अवश्य मौजूद रहते हैं।

*हनुमान जयंती को भगवान हनुमान के जन्मदिन के रूप मनाया जाता है।

*किसी भी परेशानी का सामना करने पर हम सभी हनुमान चालीसा का पाठ करते है, और हमारा डर दूर हो जाता है।

जब भी हमे डर लगता है तो हम हनुमान चालीसा का पाठ करने लगते है और किसी भी परेशानी का हमे सामना करने की हिम्मत मिलती हैं और हमारा हर एक डर दूर हो जाता हैं।

jay hanuman gyan gun sagar

“जय हनुमान ज्ञान गुन सागर, जय कपीस तिहुं लोक उजागर।।”

Hanuman Chalisa

hanuman chalisa lyrics

hanuman chalisa lyrics in hindi

hanuman chalisa in hindi lyrics

hindi hanuman chalisa lyrics

jai hanuman chalisa lyncs in hindi

हनुमान जी

पर दोहे

दोहा:श्रीगुरु चरन सरोज रज, निज मनु मुकुरु सुधारि।

बरनऊं रघुबर बिमल जसु, जो दायकु फल चारि।।

बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौं पवन-कुमार।

बल बुद्धि बिद्या देहु मोहिं, हरहु कलेस बिकार।।

चौपाई:जय हनुमान ज्ञान गुन सागर।

जय कपीस तिहुं लोक उजागर।।

रामदूत अतुलित बल धामा।

अंजनि-पुत्र पवनसुत नामा।।

महाबीर बिक्रम बजरंगी।

कुमति निवार सुमति के संगी।।

कंचन बरन बिराज सुबेसा।

कानन कुंडल कुंचित केसा।।

हाथ बज्र औ ध्वजा बिराजै।

कांधे मूंज जनेऊ साजै।

संकर सुवन केसरीनंदन।

तेज प्रताप महा जग बन्दन।।

विद्यावान गुनी अति चातुर।

राम काज करिबे को आतुर।।

प्रभु चरित्र सुनिबे को रसिया।

राम लखन सीता मन बसिया।

सूक्ष्म रूप धरि सियहिं दिखावा।

बिकट रूप धरि लंक जरावा।।

भीम रूप धरि असुर संहारे।

रामचंद्र के काज संवारे।।

लाय सजीवन लखन जियाये।

श्रीरघुबीर हरषि उर लाये।।

रघुपति कीन्ही बहुत बड़ाई।

तुम मम प्रिय भरतहि सम भाई।।

सहस बदन तुम्हरो जस गावैं।

अस कहि श्रीपति कंठ लगावैं।।

सनकादिक ब्रह्मादि मुनीसा।

नारद सारद सहित अहीसा।।

जम कुबेर दिगपाल जहां ते।

कबि कोबिद कहि सके कहां ते।।

तुम उपकार सुग्रीवहिं कीन्हा।

राम मिलाय राज पद दीन्हा।।

तुम्हरो मंत्र बिभीषन माना।

लंकेस्वर भए सब जग जाना।।

जुग सहस्र जोजन पर भानू।

लील्यो ताहि मधुर फल जानू।।

प्रभु मुद्रिका मेलि मुख माहीं।

जलधि लांघि गये अचरज नाहीं।।

दुर्गम काज जगत के जेते।

सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते।।

राम दुआरे तुम रखवारे।

होत न आज्ञा बिनु पैसारे।।

सब सुख लहै तुम्हारी सरना।

तुम रक्षक काहू को डर ना।।

आपन तेज सम्हारो आपै।

तीनों लोक हांक तें कांपै।।

भूत पिसाच निकट नहिं आवै।

महाबीर जब नाम सुनावै।।

नासै रोग हरै सब पीरा।

जपत निरंतर हनुमत बीरा।।

संकट तें हनुमान छुड़ावै।

मन क्रम बचन ध्यान जो लावै।।

सब पर राम तपस्वी राजा।

तिन के काज सकल तुम साजा।

और मनोरथ जो कोई लावै।

सोइ अमित जीवन फल पावै।।

चारों जुग परताप तुम्हारा।

है परसिद्ध जगत उजियारा।।

साधु-संत के तुम रखवारे।

असुर निकंदन राम दुलारे।।

अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता।

अस बर दीन जानकी माता।।

राम रसायन तुम्हरे पासा।

सदा रहो रघुपति के दासा।।

तुम्हरे भजन राम को पावै।

जनम-जनम के दुख बिसरावै।।

अन्तकाल रघुबर पुर जाई।

जहां जन्म हरि-भक्त कहाई।।

और देवता चित्त न धरई।

हनुमत सेइ सर्ब सुख करई।।

संकट कटै मिटै सब पीरा।

जो सुमिरै हनुमत बलबीरा।।

जै जै जै हनुमान गोसाईं।

कृपा करहु गुरुदेव की नाईं।।

जो सत बार पाठ कर कोई।

छूटहि बंदि महा सुख होई।।

जो यह पढ़ै हनुमान चालीसा।

होय सिद्धि साखी गौरीसा।।

तुलसीदास सदा हरि चेरा।

कीजै नाथ हृदय मंह डेरा।। 

दोहा:पवन तनय संकट हरन, मंगल मूरति रूप।

राम लखन सीता सहित, हृदय बसहु सुर भूप।।

Hanuman ji status

Hanuman Ji Maharaj

हनुमान है नाम महान,

हनुमान करे बेड़ा पार,

जो लेता है नाम बजरंग बलि का,

सब दिन होते उसके एक समान.

जय बजरंग बलि, जय श्री हनुमान

______________________


हनुमान लिपट जाए श्री राम के चरणों में,

जब कस्ट हो तब हम आये आपकी शरण में..

सीने में अपने राम को छुपा रखा है,

हमने अपना पोर जीवन आपको दे रखा है !!

जय बजरंगबली.. जय श्री राम !!

________________________


महावीर आप बहुत ही बेमिसाल हो

आपसे नजरे मिलाते है, तो कैसे मिलाए जब

आप सूर्य को ही निकल गए थे

महावीर को देखकर ही भाग जाते हैं ..भूतकाल..

________________________


हनुमान के भक्तों से पंगा,

और भरी महेफिल में दंगा मत करना वर्ना

करूँगा चौराहे पे नंगा और भेजूँगा तेरी

अस्थियों को गंगा..!!

जय श्री राम जय हनुमान

_______________________


श्री राम जय राम जय जय राम,

हरे राम हरे राम हरे राम,

हनुमान जी की तरह जपते जाओ,

अपनी सारी बाधाए दूर करते जाओ.

जय वीर बजरंग बलि हनुमान की जय

_________________________


हनुमान जी

पर शायरी

Hanuman Ji Shayari

ये दुनिया जो रचे वो भगवान है

संकट जो दूर करे वो हनुमान है

जिससे रूठे ये सारा संसार है

बजरंगी करते उससे प्यार है.

__________________________


जानते है सभी राम सेवक हूँ,

नाम मेरा हनुमान है,

बैर करे जो मेरे प्रभु से,

मेरी मुट्ठी में उस दुष्ट के प्राण है,

जिनके नाम से जल में पत्थर तैरे,

तू भी तर जाये,

रे बन्दे कहा तेरा ध्यान है.

_________________________


hanuman 2

line status

Hanuman Ji status

ये जब हनुमान तुमको कहते हैं

दुख भजन इस द के नर नारी

सब शीश-झुकाते हैं

नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं |

_______________________

हनुमान जी

पर सुविचार


जय हनुमान ज्ञान गुन सागर

जय कपीस लोक उजागर राम

दूत अतुलित बल धामा अंजनि पुत्र

पवनसुत नामा “जय श्री राम”

_________________________


सब सुख लहे तुम्हारी शरना,

तुम रक्षक काहूको डरना,

आपन तेज, सम्हारो आपे तीनों लोक,

हांक ते कापे !

__________________________


हनुमान लिपट जाये राम के चरण में,

जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में,

सीने में अपने राम को छुपा रखा है,

हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा है !!

_______________________


हनुमान स्टेटस

इन हिंदी

Hanuman Ji status in Hindi

हनुमान के भक्तों से पंगा,

और भरी महेफिल में दंगा मत करना वर्ना

करूँगा चौराहे पे नंगा और भेजूँगा तेरी

अस्थियों को गंगा..!!

#जय श्री राम जय हनुमान

___________________________


Hanuman ke bhakton se panga

Aur bhari mahefil mein Danga mat

karna Warna Karunga chorahe pe

Nanga aur bhejunga teri Asthiyon

ko ganga.#Jay shree Ram

#jay hanuman.

____________________


jay jay hanuman

Hanuman status

हनुमान है नाम महान,

हनुमान करे बेडा पार,

जो जपता हैं नाम हनुमान,

होते सब दिन एक समान.

_______________________


Hanuman hai naam mahan

Hanuman kare beda paar

jo japta hain naam hanuman

Hote sab din ek Saman..

_________________________


ये दुनिया जो रचे वो भगवान है

संकट जो दूर करे वो हनुमान है

जिससे रूठे ये सारा संसार है

बजरंगी करते उससे प्यार है.

_________________________


Ye duniya jo rache Wo bhagwan hai

Sankat jo Dur kare wo hanuman hai

Jisse rutha ye sara sansaar hai

Bajrangi karte usse pyaar hai..

____________________________


प्रेम प्रतिताही कापी भजे,

सदा धरे उर ध्यान,

तेहि के कारज सकल शुभ,

सिघ करे हनुमान.

**जय श्री हनुमान जय श्री राम **

_____________________________


Prem pratitahi kapi bhaze

sada dhare ur dhayan

tehi ke karz sakal shubh

sigh kare hanuman

Jai shree hanuman

jay shree Ram.

___________________________


हनुमान जी का

स्टेटस डाउनलोड

Hanuman status download

स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं,

जो हर पल हनुमान जी का वंदन करते हैं।

जय बजरंगबली

___________________________


Swarg mein dewta bhi unka

abhnandan karte hain jo har

pal hanuman ji ka bwandan

karte hai JAi bajrang bali.

___________________________


jay hanuman status


भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,

सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी,

हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,

पूरी कर दो तुम कामना मेरी.

________________________


Bhid padi tere bhakton par bajrangi

sun lo Arj Ab to data meri he mahavir

Ab to darshan de do puri kar do tum

kamna meri..

__________________________


बजरंगी तेरी पुजा से हर काम होता हैं,

दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता हैं

राम जी के चरणों में ध्यान होता हैं,

इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता हैं।

__________________________


Bajarangi Teri puja se har kam hota hai

dar par tere Aate hi dur Agyan hota hai

Ram Ji ke charno mein dhayan hota hai

inke darshan se bigada har kaam hota hai

___________________________


हनुमान लिपट जाये राम के चरण में,

जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में

सीने में अपने राम को छुपा रखा हैं,

हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा हैं..!!

#जय बजरंगबली

___________________________


Hanuman lipt jaye ram ke charn mein

jab kasht ho tab hum aaye apki sharan mein

sine mein apne ram ko chupa rakha hai

humne apna pura jiwan apko de rakha hai

jai bajarang bali

_________________________


jay hanuman jay hanuman

कण कण में विष्णु बसें जन जन में श्रीराम

प्राणों में माँ जानकी मन में बसे हनुमान।

______________________


Kann kann mein vishnu vasse Jann Jann mein shri ram,

Prano mein maa jaanki

Mann mein vasse hanuman.

________________________


जिनको श्रीराम का वरदान हैं, गदा धारी जिनकी शान हैं

बजरंगी जिनकी पहचान हैं, संकट मोचन वो हनुमान हैं।

________________________


Jinko shri ram ka vardan hai,gadda dhari jiski shan hai,

Bajarangi jiski Pehchan hai,sankat mochan vo hanuman hai.

_________________________


sankat mochan jay hanuman


बजरंग जिनका नाम हैं, सत्संग जिनका काम हैं,

ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम हैं ।।

_____________________


Bajarang jiska naam hai, satsang jiska kaam hai,

Aaise janmat laal ko mera barambaar parnaam hai.

_______________________


हनुमान हैं नाम महान, हनुमान करे बेड़ा पार,

जो जपता हैं नाम हनुमान, होते सब दिन एक समान।

_________________________


एक ही नारा – एक ही नाम, जय हनुमान – जय श्री राम।

________________________


बोले-बोले हैं हमसे हनुमान, बोलो भक्तों मिलकर जय-सिया राम

दुनिया रचने वाला भगवान हैं, संकट हरने वाला हनुमान हैं।

________________________


जो लेता हैं नाम बजरंग बलि



This post first appeared on Shayari Punjabi, please read the originial post: here

Share the post

jay hanuman | Hanuman ji status | Hanuman ji status in Hindi | sankat mochan jay hanuman | jay hanuman good morning images - Shayari Meri

×

Subscribe to Shayari Punjabi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×