Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Top 5 Bhole Baba Ke Bhajan Lyrics | भोलेनाथ के भजन

ॐ नमः शिवाय दोस्तों, आज हम आपके लिए आएं हैं 5 बहुत ही खूबसूरत Bhole Baba Ke Bhajan Lyrics हिंदी में, देवों के देव महादेव सभी जन के प्रिय हैं, भोले बाबा के सच्चे भक्त हमेशा उनकी ही भक्ति में लीन रहते हैं। देवाधिपति महादेव सबकी बिगड़ी बनाने वाले हैं, अगर आप किसी परेशानी में हैं तो चिंता न करें, अपनी सभी परेशानियाँ महादेव पर छोड़ दो, बस उनकी भक्ति में रम जाओ भोले बाबा सब ठीक कर देंगे।

Top 5 Bhole Baba Ke Bhajan Lyrics

Bhole Baba Ke Bhajan Lyrics आपको वैसी ही भक्ति का अनुभव देंगे जिसे यदि आप रोज सुबह या शाम के समय इनको गाते हो तो यकीन मानो आप अपनी सभी परेशानियां भूल जाओगे। भोलेनाथ के इन भजनों को आप सोलह सोमवार, पशुपति व्रत, सावन के सोमवार, महा शिवरात्रि, कांवड़ यात्रा या फिर किसी भी दिन गा सकते हैं।

Table of Contents

Top 5 Bhole Baba Ke Bhajan Lyrics in Hindi

Shiv Shankar Ko Jisne Pooja Lyrics

  • Song Name: Shiv Shankar Ko Jisne Pooja
  • Singer : Hariharan
  • Album: Char Dham
  • Lable : T-Series
Top 5 Bhole Baba Ke Bhajan Lyrics

शिव शंकर को जिसने पूजा
उसका ही उद्धार हुआ
अंत:काल को भवसागर में
उसका बेडा पार हुआ

भोले शंकर की पूजा करो
ध्यान चरणों में इसके धरो
शिव शंकर को जिसने पूजा
उसका ही उद्धार हुआ

हर हर महादेव शिव शम्भू
हर हर महादेव शिव शम्भू

डमरूवाला है जग में दयालु बड़ा
दीनदुखियो का दाता जगत का पिता
सब पे करता है यह भोला शंकर दया
सब को देता है ये आसरा
इन पावन चरणों में अर्पण
आकर जो एक बार हुआ
अंत: काल को भवसागर में
उसका बेडा पार हुआ

ओम नमः शिवाय नमो
हरी ओम नमः शिवाय नमो
हर हर महादेव शिव शम्भू
हर हर महादेव शिव शम्भू

नाम ऊँचा है सबसे महादेव का
वंदना इसकी करते हैं सब देवता
इसकी पूजा से वरदान पाते हैं सब
शक्ति का दान पाते हैं सब
नाग, असुर, प्राणी सब पर ही
भोले का उपकार हुआ
अंत काल को भवसागर में
उसका बेडा पार हुआ

शिव शंकर को जिसने पूजा
उसका ही उद्धार हुआ
अंत:काल को भवसागर में
उसका बेडा पार हुआ
भोले शंकर की पूजा करो
ध्यान चरणों में इसके धरो

Mera Bhola Hai Bhandari Lyrics

  • Song Name: Mera Bhola Hai Bhandari
  • Singer : Hansraj Raghuvanshi
  • Lyrics : Subhash Ranjan & Hansraj Raghuwanshi
  • Lable : iSur
Top 5 Bhole Baba Ke Bhajan Lyrics

भोले भोले.. महादेवा..
सबना दा रखवाला ओ शिवजी
डमरूवाला जी डमरू वाला
उपर कैलाश रहंदा भोले नाथजी…

शम्भू……..

धर्मियो जो तारदे शिवजी
पापिया जो मारदा जी पापिया जो मारदा
बड़ा ही दयाल मेरा भोले अमली

ॐ नमः शिवाय शम्भु ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय शम्भु ॐ नमः शिवाय

महादेवा तेरा डमरू डम डम…..
डम डम बजतो जाये रे हो …
ॐ नमः शिवाय शम्भु
महादेवा……..

सर से तेरी बेहती गंगा काम मेरा हो जाता चंगा
नाम तेरा जब लेता ता ता ता महादेवा…

शम्भू…….. जय शंकर

मां पियादे घरे ओ गोरा
महला च रहन्दी जी महला च रेहन्दी
विच सम्साना राहंदा भोले नाथ जी

मां पियादे घरे ओ गोरा
महला च रहन्दी जी महला च रेहन्दी
विच सम्साना राहंदा भोले नाथ जी…..

कालेया कुंडला वाला मेरा भोले बाबा
किधर कैलाश तेरा डेरा ओ जी…
सर पे तेरे ओं गंगा मैया विराजे
मुकुट पे चंदा मामा ओं जी
ॐ नमः शिवाय शम्भु ॐ नमः शिवाय

भंग जे पिन्दा ओं शिवजी
धुनी रमान्दा जी धुनी रमान्दा
बड़ा ही तपारी मेरा भोले अमली

भंग जे पिन्दा ओं शिवजी
धुनी रमान्दा जी धुनी रमान्दा
बड़ा ही तपारी मेरा भोले अमली……

मेरा भोला है भंडारी करता नंदी की सवारी
भोलेनाथ रे ओं शंकर नाथ रे

मेरा भोला है भंडारी करता नंदी की सवारी
भोलेनाथ रे ओं शंकर नाथ रे

हो गौरा भांग रगड़ के बोली
तेरे साथ है भूतो की टोली
मेरे नाथ रे शम्भू नाथ रे

ओ भोले बाबा जी, दर तेरे मै आया जी
झोली खाली लाया जी, खाली झोली भरदो जी

कालिया सर्पा वाला मेरा भोले बाबा
शिखरे कैलाशा विच रहंदा ओं जी
भोले भोले….
ॐ नमः शिवाय शम्भु ॐ नमः शिवाय

Shiv Shankar Chale Kailash Bundiya Padne Lagi Lyrics

  • Song Name: Shiv Shankar Chale Kailash
  • Singer : Rekha Garg
  • Lyrics : Traditional
  • Lable : N/A
Top 5 Bhole Baba Ke Bhajan Lyrics

शिव शंकर चले कैलाश बुंदिया पड़ने लगी 

भोले बाबा  चले कैलाश बुंदिया पड़ने लगी 

शिव शंकर चले कैलाश बुंदिया पड़ने लगी 

गौरा जी गोदई हरी हरी मेहंदी 

भोले बाबा ने भोले बाबा ने  

बोदई भांग के बुंदिया पड़ने लगी 

शिव शंकर चले कैलाश बुंदिया पड़ने लगी 

भोले बाबा  चले कैलाश बुंदिया पड़ने लगी 

गौरा जी की जाम आई हरी हरी मेहंदी 

भोले बाबा की भोले बाबा की 

जाम आई भांग के बुंदिया पड़ने लगी 

शिव शंकर चले कैलाश बुंदिया पड़ने लगी 

भोले बाबा  चले कैलाश बुंदिया पड़ने लगी 

गौरा जी की पक गयी हरी हरी मेहंदी 

भोले बाबा की भोले बाबा की 

पक गयी भांग के बुंदिया पड़ने लगी 

शिव शंकर चले कैलाश बुंदिया पड़ने लगी 

भोले बाबा  चले कैलाश बुंदिया पड़ने लगी

Ek Din Wo Bhole Bhandari Lyrics

  • Song Name: Ek Din Wo Bhole Bhandari 
  • Singer : Asha Vaishnav
  • Lyrics : Folk
  • Lable : N.K.Music & Studio Pvt Ltd
Top 5 Bhole Baba Ke Bhajan Lyrics

एक दिन वो भोले भंडारी
बन कर के ब्रिज की नारी
गोकुल में आ गये है
पारवती भी मना के हारी
ना माने त्रिपुरारी,
गोकुल में आ गये है

पारवती से बोले मैं भी
चलूँगा तेरे संग में,
राधा संग श्याम नाचे
मैं भी नाचूँगा तेरे संग में,
रास रचेगा ब्रिज में भारी
हमें दिखो प्यारी ,
गोकुल में आ गये है……

ओ मेरे भोले स्वामी
कैसे ले जाओ तोहे साथ में,
मोहन के सिवा वहा
कोई पुरुष ना जाये रास में,
हँसी करे गी ब्रिज की नारी
मान लो बात हमारी,
गोकुल में आ गये है……

ऐसा बनादो मुझे को
कोई न जाने इस राज को,
मैं हु सहेली तेरी
ऐसा बताना ब्रिज राज को,
बना के जुड़ा पहन के साड़ी
चाल चले मत वाली,
गोकुल में आ गये है…….

देखा मोहन ने जब तो
समझ गए ओ सारी बात रे
ऐसी बजायी बंसी
सूद बूद भूले भोलेनाथ रे
सर से खिसक गयी जब साड़ी
मुस्काए गिरधारी
भोले शर्मा गए है

एक दिन वो भोले भंडारी
बन कर के ब्रिज की नारी
गोकुल में आ गये है
पारवती भी मना के हारी
ना माने त्रिपुरारी,
गोकुल में आ गये है

Kya Mangu Main Tumse Bhole Lyrics

  • Song Name: Kya Mangu Main Tumse Bhole
  • Singer : Shekhar Jaiswal
  • Lyrics : Hemant Patel
  • Lable : Shekhar Jaiswal
Top 5 Bhole Baba Ke Bhajan Lyrics

क्या मांगू मैं भोले तुमसे
कैसे तेरा ध्यान धरूँ
तुमरी महिमा गायी न जाये
कैसे मैं गुणगान करू।

क्या मांगू मैं भोले तुमसे
कैसे तेरा ध्यान धरूँ
तुमरी महिमा गायी न जाये
कैसे मैं गुणगान करू।

हर हर शम्भू, हर हर शम्भू,
ॐ नमः शिवाय

तुम्ही साधु अलख निरंजन
राजाओं के शौर्य तुम्ही
तुम्ही दया के सागर हो और
महा रूद्र अवतार तुम्ही

हर हर शम्भू, हर हर शम्भू,
ॐ नमः शिवाय

तुम्ही साधु अलख निरंजन
राजाओं के शौर्य तुम्ही
तुम्ही दया के सागर हो और
महा रूद्र अवतार तुम्ही

क्या मांगू मैं भोले तुमसे
कैसे तेरा ध्यान धरूँ
तुमरी महिमा गायी न जाये
कैसे मैं गुणगान करू।

क्या मांगू मैं भोले तुमसे………

अँधेरे में दुनिया डोले
कुछ समझ ना आये हमें
ऐसी कृपा कर मेरे भोले
सही राह दिख जाये हमें।

हर हर शम्भू, हर हर शम्भू,
ॐ नमः शिवाय

अँधेरे में दुनिया डोले
कुछ समझ ना आये हमें
ऐसी कृपा कर मेरे भोले
सही राह दिख जाये हमें।

क्या मांगू मैं भोले तुमसे
कैसे तेरा ध्यान धरूँ
तुमरी महिमा गायी न जाये
कैसे मैं गुणगान करू।

क्या मांगू मैं भोले तुमसे………

सही गलत हम समझ न पाएं
थोड़ा हम पर ध्यान धरो
देर कहीं न हो जाये
हमें भव सागर से पार करो

हर हर शम्भू, हर हर शम्भू,
ॐ नमः शिवाय

सही गलत हम समझ न पाएं
थोड़ा हम पर ध्यान धरो
देर कहीं न हो जाये
भोले भव सागर से पार करो

क्या मांगू मैं भोले तुमसे
कैसे तेरा ध्यान धरूँ
अब तो दरस दिखा मेरे भोले
त्याग मैं अपने प्राण करूँ।
अब तो दरस दिखा मेरे भोले
त्याग मैं अपने प्राण करूँ।
अब तो दरस दिखा मेरे भोले
त्याग मैं अपने प्राण करूँ।

क्या मांगू मैं भोले तुमसे
कैसे तेरा ध्यान धरूँ
तुमरी महिमा गायी न जाये
कैसे मैं गुणगान करू।

“अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करें चांडाल का
काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का”



This post first appeared on Bhakti Varsha, please read the originial post: here

Share the post

Top 5 Bhole Baba Ke Bhajan Lyrics | भोलेनाथ के भजन

×

Subscribe to Bhakti Varsha

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×