Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

हनुमानजी का बहुत ही खूबसूरत भजन Duniya Rachne Wale Ko Lyrics

जय श्री राम दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम हनुमानजी का बहुत ही खूबसूरत भजन Duniya Rachne Wale Ko Lyrics पढ़ेंगे जिसे लगभग 23 साल पहले बनाया गया था जिसे लखबीर सिंह लक्खा ने गाया है और जो आज भी सुनने में उतना ही मधुर और उतना ही सुन्दर लगता है, गाने के बोल कुछ इस तरह से है की Duniya Rachne Wale Ko Bhajgwan Kahte Hain aur sankat harne wale ko hanuman kahte hain. जैसा की हम सभी जानते हैं की पवनपुत्र हनुमान को संकट हरने वाले कहा जाता है तो आइये इस भजन को गाकर उनकी भक्ति में लीन हो जाते हैं।

Duniya Rachne Wale Ko Lyrics (Image Credit : max Pixel)

Duniya Rachne Wale Ko Lyrics

Bhajan NameDuniya Rachne Wale Ko Bhajgwan Kahte Hain
SingerLakhbir Singh Lakkha
LyricsShrikant Mishra
MusicDurga,Natraj
Music LabelT-Series
AlbumRam Na Milenge Hanuman Ke Bina

दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं ।

हो जाते है जिसके अपने पराये,
हनुमान उसको कंठ लगाये ।
जब रूठ जाये संसार सारा,
बजरंगबली तब देते सहारा ।
अपने भक्तो का बजरंगी मान करते है,
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं ॥

दुनिया में काम कोई ऐसा नहीं है,
हनुमान के जो बस में नहीं है ।
जो चीज मांगो, पल में मिलेगी,
झोली ये खाली खुशियों से भरेगी ।
सच्चे मन से जो भी इनका ध्यान करते हैं,
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं ॥

कट जाये संकट इनकी शरण में,
बैठ के देखो बजरंग के चरण में ।
‘लख्खा’ की बातों को झूठ मत मानो,
फिर ना फंसोगे जीवन मरण में ।
इनके सीने में हरदम सिया राम रहते है,
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं ॥

और देवता चित्त ना धरही,
हनुमंत से सर्व सुख करही ।

संकट कटे मिटे सब पीरा,
जो सुमिरै हनुमत बल बीरा ।

दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,

यह भी पढ़ें : बजरंग बाण पाठ तथा नियम, मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के राज जो आपके होश उड़ा देंगे।



This post first appeared on Bhakti Varsha, please read the originial post: here

Share the post

हनुमानजी का बहुत ही खूबसूरत भजन Duniya Rachne Wale Ko Lyrics

×

Subscribe to Bhakti Varsha

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×