Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

हनुमान जी के चमत्कारी टोटके/उपाय

कलियुग में हनुमानजी अमरतत्व प्राप्त देवता है। इसीलिए वे साक्षात् अपने भक्तों की समस्याओं का समाधान कर उनकी रक्षा करते है। हिन्दू धरम शास्त्रों मैं कई सरल से हनुमान जी के टोटके बताये गए जो करने से हनुमान जी प्रसन्न होकर अपने भक्तो की सभी मनोकामनाये पूरी करते हैं

हनुमान जी के टोटके मंगलवार और शनिवार के दिन करने पर बहुत जल्दी सफल होते हैं। आज हम आपको बता रहे कुछ बहुत ही चमत्कारी हनुमान जी के टोटके  जो आप करके हनुमानजी से मनवांछित वरदान प्राप्त कर सकते हैं

हनुमान जी के टोटके  करते समय पवित्रता का बहुत ख्याल रखे

हनुमान जी के टोटके/उपाय 

धन प्राप्ति के लिए हनुमान जी के टोटके

  • रोज रात को सोते समय हनुमान जी की तस्वीर के सामने मिटटी के दीपक मैं सरसों के तेल का दिया जलायें और हनुमान चालीसा का पाठ करें।
  • अपने घर की उत्तर दिशा की दिवाल पर हनुमान जी तस्वीर टाँगे जिससे उनका मुख दक्षिण दिशा की तरफ देखते हुए हो, और उस तस्वीर की रोज पूजा करे।
  • हर मंगलवार/शनिवार को हनुमान मंदिर मैं जाकर हनुमान जी को बनारसी पान अर्पित करे
  • हर मंगलवार/शनिवार को हनुमान मंदिर मैं जाकर ११ बार हनुमान चालीसा का पाठ करे

कर्ज मुक्ति के लिए हनुमान जी के टोटके/उपाय

  • १ नारियल पर लाल चन्दन से स्वस्तिक बनाकर हनुमान मंदिर मैं हनुमानजी को अर्पित करे और उनके सामने ऋणमोचक मंगल स्तोत्र का पाठ करे

रोग मुक्ति के लिए हनुमान जी के टोटके/उपाय

  • मंगलवार  के दिन एक साबुत पानी वाला नारियल लेकर रोगी के सिर पर से 21 बार उसार कर हनुमान जी के मंदिर मैं आग में जला दे
  • हनुमान जी की मूर्ति के सर का सिंदूर सीधे हाथ के अगुठे से लेकर माता सीता जी के चरणों में लगाएं।

जब भी हनुमान जी के टोटके/उपाय  करे तो यह सावधानी जरूर रखे.

हनुमान जी के टोटके/उपाय मै सच्चे मन से विश्वास करे और पूरी पवित्रता से करे तभी वो सफल होगा.

Hope you find these Hanuman ji ke Totke/Upay in Hindi  useful and solve your all problems.



This post first appeared on Hanuman Chalisa In Hindi, please read the originial post: here

Share the post

हनुमान जी के चमत्कारी टोटके/उपाय

×

Subscribe to Hanuman Chalisa In Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×