Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

सरकार के खिलाफ सड़क से सदन तक होगा संघर्ष: करण माहरा

रानीखेत, [जेएनएन]: रानीखेत से विधायक और विधायक मंडल दल के उपनेता करण माहरा ने कृषि और उद्यान विभाग के एकीकरण के विरोध में भूख हड़ताल शुरू कर दी है। उन्होंने राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गर्इ तो सड़क से सदन तक संघर्ष किया जाएगा।

कांग्रेस विधायक करण माहरा ने गांधी पार्क में आज से भूख हड़ताल शुरू कर दी है। माहरा ने राज्‍य की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एकीकरण के बहाने एक बार फिर चौबटिया स्थित उद्यान निदेशालय को देहरादून शिफ्ट किया जना एक साजिश है। उन्होंने प्रदेश सरकार के इस निर्णय को जनविरोधी करार देते हुए सड़क से सदन तक संघर्ष का ऐलान किया है। साथ ही निर्णय वापस न लेने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है।
वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रमुख रचना रावत ने कहा कि एकीकरण होने से किसानों का हित प्रभावित होगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष महेश आर्य, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष बचे सिंह देव समेत कर्इ कार्यकर्ता मौजूद रहे। 
Source:-Jagran
View more about our services:- ovirt cloud computing management services provider


This post first appeared on Service Unavailable, please read the originial post: here

Share the post

सरकार के खिलाफ सड़क से सदन तक होगा संघर्ष: करण माहरा

×

Subscribe to Service Unavailable

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×