Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

4000 लावारिस डेड बॉडी का संस्कार कर चुकी है पूजा, विवाह ना करने का लिया संकल्प, अभियान जारी रहेगा

NEW DELHI : मेरा नाम पूजा है और मैं दिल्ली की रहने वाली हूं. आज मैं आपको अपनी कहानी सुनाने जा रही हूं. मेरे भाई का निधन हुआ था और डेड बॉडी को कंधा देने आस पास का एक भी आदमी नहीं पहुंचा था. मुझे उस दिन यह एहसास हुआ की लावारिस होना क्या होता है. जिनके परिवार में अंतिम संस्कार करने के लिए एक भी आदमी नहीं बचा होगा उसके साथ क्या गुजरती होगी. मैंने हिम्मत से कम लिया सर पर पगड़ी बांधा और भाई की डेड बॉडी को के ले लेकर शमशान घाट पहुंच गई.

विधिवत मैंने भाई को मुखाग्नि दिया और अंतिम संस्कार कार्य को संपन्न किया. अगले दिन अस्थि लेने के लिए मैं शमशान घाट पहुंच गई थी. बगल में भोले बाबा का मंदिर था. शिवलिंग के पास बैठकर में घंटों रोती रही और भगवान से पूछती रही कि आखिरकार मेरे परिवार ने आपका क्या बिगाड़ा था. थोड़ी देर के बाद पता नहीं कहां से मेरे अंदर एक नई ऊर्जा आ गई मैं शमशान घाट मैं अपने भाई के राख को पूरे शरीर पर लपेटने लगी और नया संकल्प ले बैठी. लावारिस डेड बॉडी का अंतिम संस्कार किया करुंगी. जिसके परिवार में कोई नहीं होगा उसे मदद पहुंचाऊंगी. अब तक मैं 4000 लावारिस डेड बॉडी का अंतिम संस्कार किया है. कफन से लेकर शमशान घाट तक का सारा खर्च में खुद उठती हूं. इतना ही नहीं अपने दम पर अस्थि कलश को लेकर हरिद्वार जाती हूं और विसर्जित करती हूं.

अपनी कहानी सुनाने के दौरान पूजा भावुक हो जाती है और कहती है कि 14 मार्च 2022 के दिन मेरे भाई को मोहल्ले में रह रहे कुछ गुंडो ने गोली मार दी थी. मदद के लिए मैं चिल्लाती रही लेकिन मोहल्ले के एक भी आदमी ने मेरा साथ नहीं दिया. भाई को लेकर जब तक मैं अस्पताल पहुंची तब तक बहुत देर हो चुका था और डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था. इस खबर को सुनकर पापा भी कोमा में चले गए. साल 2019 में ब्रेन हेमरेज से मां का पहले ही निधन हो चुका है.

अंतिम संस्कार करने के दौरान पैसे कहां से आते हैं तो पूजा बताती है मैं ब्राइट द सोल नामक एक एनजीओ चलाती हूं. अब इस वेबसाइट के जरिए कुछ लोग आर्थिक मदद करते हैं. पहले सारा खर्चा खुद उठती थी. एक बार तो पैसे के अभाव में मां ने मेरी शादी के लिए जो गहना बनाया था उसे भी बेचना पड़ा. अभियान ना रुके और जारी रहे इस कारण मैं संकल्प लिया है कि मैं जीवन भर अविवाहित रहूंगी और शादी नहीं करूंगी.

लाइव बिहार फेसबुक और ह्वाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें…  LIVE BIHAR आप हमे WHATTSUP  पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

The post 4000 लावारिस डेड बॉडी का संस्कार कर चुकी है पूजा, विवाह ना करने का लिया संकल्प, अभियान जारी रहेगा appeared first on Live India.

Share the post

4000 लावारिस डेड बॉडी का संस्कार कर चुकी है पूजा, विवाह ना करने का लिया संकल्प, अभियान जारी रहेगा

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×