Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

नये एक्सप्रेस-वे से दिल्ली-चंडीगढ़ का सफर 2 घंटे का होगा, 2023 तक देश में विशाल एक्सप्रेस-वे नेटवर्क

New Delhi : दिल्ली से चंडीगढ़ का सड़क से सफर देश के कुछ शानदार सड़क सफर में से एक है। तेज सड़क, दोतरफा खूबसूरत नजारे और रास्ते बेशुमार खूबसूरत ढाबे। केंद्र सरकार अब इस सफर को और भी आसान बनाने जा रही है। फिलहाल दिल्ली-चंडीगढ़ एक्सप्रेस-वे से दिल्ली से चंडीगढ़ जाने में करीब 4 घंटे का समय लगता है। सड़क एवं परिवहन मंत्रालय को उम्मीद है कि दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे के पूरा होने के बाद दिल्ली से चंडीगढ़ जाने का यह समय घटकर दो घंटे का हो जायेगा।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण इस एक्सप्रेस-वे परियोजना को जून 2023 तक पूरा करने की योजना पर अमल कर रहा है। इस परियोजना के अंतर्गत दिल्ली में द्वारका एक्सप्रेस-वे और शहरी एक्सटेंशन रोड, ट्रांस-हरियाणा और दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे को पूरा किया जायेगा।
नया एक्सप्रेस-वे दो पॉइंट्स के बीच की दूरी को 20 किमी तक कम कर देगा। ऐसे में दिल्ली-चंडीगढ़ लिंक पर 260 किमी की कुल दूरी 240 किमी तक हो जायेगी। हालांकि, दोनों के बीच की दूरी में मात्र 20 किलोमीटर तक की ही कमी आयेगी लेकिन मंत्रालय और अफसरों का दावा है कि सफ़र का समय आधे से कम हो जायेगा। क्योंकि यात्री पांच एक्सप्रेसवे से गुज़रेंगे। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के एक अफसर ने कहा- एक्सप्रेसवे पर 120 किमी प्रति घंटे की गति से एक कार इस 240 किमी को केवल दो घंटों में कवर कर सकती है।

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार 16 जुलाई को वीडियो कॉफ्रेन्सिंग के जरिये हरियाणा में 20,000 करोड़ रुपए की 11 नेशनल हाईवे परियोजनाओं का उद्घाटन किया। परियोजनाओं की आधारशिला रखी। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के एक अधिकारी ने कहा- 2023 के मध्य तक इन सभी परियोजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य है। इसी क्रम में कहा – दिल्ली-मुंबई सहित देश के कई हिस्से में एक्सप्रेस-वे लोगों के यात्रा करने के तरीके को बदल देंगी। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष केके संधू ने कहा – परियोजनाओं के पूरा होने से पूरे क्षेत्र में कनेक्टिविटी हो जायेगी।

The post नये एक्सप्रेस-वे से दिल्ली-चंडीगढ़ का सफर 2 घंटे का होगा, 2023 तक देश में विशाल एक्सप्रेस-वे नेटवर्क appeared first on Live India.

Share the post

नये एक्सप्रेस-वे से दिल्ली-चंडीगढ़ का सफर 2 घंटे का होगा, 2023 तक देश में विशाल एक्सप्रेस-वे नेटवर्क

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×