Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

शख्स ने सुषमा स्वराज से कहा शीला दीक्षित की तरह याद आओगी अम्मा, सुषमा ने जवाब से जीता सबका दिल

New Delhi: आज का जो ये डिजिटल वाला युग है मने लगभग हर कोई स्मार्टफोन लिए घूम रहा है। अब जब हाथ में स्मार्टफोन है तो सोशल मीडिया भी है। अब सोशल मीडिया कुछ लोगों के लिए चरस बोने की सर्वोत्तम जगह भी होती है। मतलब आप को किसी भी प्रकार की बकैती करनी हो तो सोशल मीडिया पर पहुंच जाओ। मूंछ के बाल छांटते हुए गलती से थोड़ा-ऊपर नीचे हो जाए तो भी लोग उसका गुस्सा सोशल मीडिया पर आकर निकाल देते हैं। अब इतना सब बताने के पीछे कारण भी कुछ ऐसा ही है। हुआ ये की भारत की पूर्व विदेश मंत्री Sushma swaraj ने भाजपा के एक कार्यकर्ता की मृत्यु पर एक ट्वीट किया जिस पर एक आदमी उटपटांग सा रिप्लाई दे गया।

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को एक ट्वीट में किया। भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता की मृत्यु हो गई जिस पर सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया था। ये रहा वो ट्वीट –

सुषमा स्वराज के इस ट्वीट पर एक भाईसाब आकर रिप्लाई देते हैं। रिप्लाई में उस शख्स ने कहा – आप की भी बहुत याद आएगी एक दिन शीला दीक्षित जी की तरह अम्मा।

आमतौर पर ऐसे ट्वीट्स का मकसद सामने वाले को भड़काना होता है लेकिन रिप्लाई किया गया सुषमा स्वराज को। जब वो विदेश मंत्री थी तभी से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बड़े-बड़े लोगों को संभाला है ऐसे में इस तरह के ट्वीट्स को भी उन्होंने अच्छी तरह से संभाला। उनके ट्वीट पर मिले रिप्लाई पर उन्होंने भी जवाब दिया। Sushma swaraj ने लिखा – इस भावना के लिए आप को मेरा अग्रिम धन्यवाद।

सुषमा स्वराज का रिप्लाई क्या सिखाता है-

सुषमा स्वराज ने जो किया वो सोशल मीडिया पर मौजूद लोगों के लिए एक सीख हो सकती है। सीख इसलिए की आप उससे सीखें की कभी कोई ट्रोलर से ऐसे ही सामना हो जाए तो भड़कने की जगह इस तरह से हैंडल करना है। कुल मिलाकर यह मामला बताता है कि सोशल मीडिया पर हमें कूल रहने की जरूरत है जिससे हम इन ट्रोलरों से उलझ और फिर सुलझ सकें।

The post शख्स ने सुषमा स्वराज से कहा शीला दीक्षित की तरह याद आओगी अम्मा, सुषमा ने जवाब से जीता सबका दिल appeared first on Live India.

Share the post

शख्स ने सुषमा स्वराज से कहा शीला दीक्षित की तरह याद आओगी अम्मा, सुषमा ने जवाब से जीता सबका दिल

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×