Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

World Cup 2019 : Bangladesh के 4 विकेट पर 215 रन, लक्ष्य से है कोसों दूर

New Delhi : World Cup के 26वें मुक़ाबले में आज Australia ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए Bangladesh को 382 रनों का लक्ष्य दिया है। इसके जवाब में बांग्लादेश ने शानदार शुरुआत की है। लेकिन लक्ष्य से वो अभी कोसों दूर है। ऐसे में बांग्लादेशी बल्लेबाजों को धुआँधार बल्लेबाजी करनी होगी। अंतिम खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश का स्कोर 36 ओवर में 4 विकेट खोकर 214 रन हो गया है और उसे जीत के लिए अभी भी 14 ओवरों में 167 रनों की दरकार है। जबकि उसके 6 विकेट शेष हैं। इस वक्त क्रीज़ पर मुश्फिकुर रहीम और महमुदुल्लाह मौजूद हैं। दोनों क्रमशः 58 और 17 रन बनाकर खेल रहे हैं।

Starc To Tamim

ट्रेंटब्रिज में खेले जा रहे इस मैच में Australia के कप्तान Aaron Finch ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जो बिल्कुल सही साबित हुआ। बल्लेबाजी करने उतरे ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और कप्तान आरोन फिंच ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 20.5 ओवरों में पहले विकेट के लिए 121 रनों की शानदार साझेदारी की। फिंच 55 रन बनाकर सौम्य सरकार के शिकार बने। उन्होंने अपनी इस पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए। इसके बाद वार्नर ने बल्लेबाजी करने आये उस्मान ख़्वाजा के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और स्कोर को 300 रनों के पार पहुँचाया।

इस दौरान वार्नर ने अपना 150 रन और ख्वाजा ने अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन वार्नर 166 रन बनाकर आउट हो गए। उनका भी विकेट सरकार ने ही लिया। वार्नर के बाद बल्लेबाजी करने आये हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल ने आते ही धुआंधार बल्लेबाजी की और मात्र 10 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्के की सहायता से 32 रन बनाकर रनऑउट हो गए। मैक्सवेल के बाद ख्वाजा भी 89 रन बनाकर चलते बने। ख्वाजा ने अपनी इस पारी में 72 गेंदे खेली और 10 चौके लगाए। अंत में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 381 रन बनाये। बांग्लादेश की तरफ से सौम्य सरकार ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।

आज ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने बांग्लादेश के सभी गेंदबाजों की बखिया उधेड़कर रख दी।

The post World Cup 2019 : Bangladesh के 4 विकेट पर 215 रन, लक्ष्य से है कोसों दूर appeared first on Live India.

Share the post

World Cup 2019 : Bangladesh के 4 विकेट पर 215 रन, लक्ष्य से है कोसों दूर

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×