Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं हार्दिक पटेल, गुजरात के जामनगर से लड़ने की संभावना

New Delhi: लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बाकि है। जिस दौरान देश की राजनीती में एक साथ कई बदलाव नजर आ रहे हैं। उसी में अब ये खबर आ रही है कि गुजरात के पाटीदार समुदाय के नेता हार्दिक पटेल जल्दी ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।

हार्दिक पटेल गुजरात के जामनगर से चुनाव लड़ सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक हार्दिक पटेल 12 मार्च को कांग्रेस ज्वॉइन कर सकते हैं। गुजरात में लोकसभा की कुल 26 सीटे हैं। सभी सीटों पर बीजेपी का कब्जा है। कांग्रेस का फोकस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य की अधिक से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करना है। इसके लिए उसके पाटीदारों का समर्थन चाहिए।

बता दें कि फिलहाल जामनगर से भारतीय जनता पार्टी की नेता पूनमबेन मादम सांसद हैं। पटेल अहमदाबाद में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के समय पार्टी में शामिल होंगे। इससे पहले भी हार्दिक पटेल ने अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी और मोदी सरकार पर जोरदार निशाना साधा है। हार्दिक पटेल ने कहा था कि सपा बसपा गठबंधन बहुत मजबूत है और यूपी में भाजपा को हरा सकता है। सभी को बीजेपी को हटाने के लिए सपा बसपा को गठबंधन का समर्थन करना चाहिए। हार्दिक ने कहा कि हम उन सभी लोगों के साथ है जो संविधान को बचाने की लड़ाई में शामिल हैं। देश मोदी सरकार से नहीं देश संविधान से चलता है।

अहमदाबाद में 12 मार्च को कांग्रेस का CWC होने जा रहा है। इस दिन सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत सभी बड़े नेताओं मौजूद रहेंगे। इस दौरान हार्दिक पटेल कांग्रेस ज्वॉइन करेंगे। बीते दिनों हार्दिक पटेल ने अपने बचपन की दोस्त किंजल पारीख के साथ शादी की।

The post कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं हार्दिक पटेल, गुजरात के जामनगर से लड़ने की संभावना appeared first on Live India.

Share the post

कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं हार्दिक पटेल, गुजरात के जामनगर से लड़ने की संभावना

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×