Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

PM मोदी के पीछे खड़े सभी सिक्यॉरिटी गार्ड क्यों लगाते हैं काला चश्मा? 99% जनता को नहीं होगा पता

NEW DELHI: आपने किसी वीआईपी शख्स के पीछे खड़े बॉडगार्ड या सिक्यॉरिटी गार्ड को ध्यान से देखा है? अगर देखा है तो क्या इस बात पर गौर किया है कि उनकी आंखों पर हमेशा काला चश्मा क्यों चढ़ा होता है? आइए जानते हैं किन खास वजहों से सुरक्षाकर्मी आंखों पर हमेशा सनग्लास चढ़ा कर रखते हैं।

– सिक्यॉरिटी गार्ड्स के पास दुश्मन की हरकत को भांपने का सबसे बढ़ा साधन होता है आंख। ये लोग इस तरह से प्रशिक्षित होते हैं कि आंख और शारीरिक भाषा पढ़ आपके अगले कदम को पहले ही पढ़ सकते हैं। दुश्मन ऐसा न कर सके, इसके लिए सुरक्षाकर्मी आंखों पर सनग्लास के पर्दे का सहारा लेते हैं।

– दरअसल, सुरक्षाकर्मी मुस्तैदी के दौरान असल में कहां देख रहे हैं, इस बात को छुपाने के लिए सनग्लास का सहारा लेते हैं। उनकी नजर कहां और किस पर है, वे इस बात का अंदाजा किसी को नहीं लगने देना चाहते।

– अगर आपके सामने अकस्मात कोई विस्फोट होता, झटका लगता है या फिर गोलियां चलने लगती हैं तो जाहिर तौर पर आपकी आंखें कुछ पल के लिए स्वाभाविक रूप से बंद होती हैं। इस वक्त में आम लोगों से इतर इन सुरक्षाकर्मियों को हर हालत में आंख खुली रखनी होती है और इसके लिए जरूरी होता है मनोवैज्ञानिक सपॉर्ट, जिसमें ये चश्मे मददगार साबित होते हैं।

– यह बहुत ही साधारण सी और स्पष्ट वजह है कि भगदड़ हो, धूल-धक्कड़ हो या फिर कैसी भी परिस्थिति। सुरक्षाकर्मियों के लिए अपनी आंख को स्वस्थ और साफ रखने के लिए सनग्लास का सहारा लेते हैं।

The post PM मोदी के पीछे खड़े सभी सिक्यॉरिटी गार्ड क्यों लगाते हैं काला चश्मा? 99% जनता को नहीं होगा पता appeared first on Live India.

Share the post

PM मोदी के पीछे खड़े सभी सिक्यॉरिटी गार्ड क्यों लगाते हैं काला चश्मा? 99% जनता को नहीं होगा पता

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×