NEW DELHI: पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी को भारत लाना अब और मुश्किल हो जाएगा। दरअसल मेहुल चोकसी ने अपने भारतीय पासपोर्ट को सरेंडर कर दिया है और खुद को एंटीगुआ का नागरिक बताया है। वहीं मेहुल चोकसी ने अपने भारतीय पासपोर्ट को एंटीगुआ उच्चायोग में जमा करवा दिया है। ऐसे में अब मेहुल चोकसी को भारत लाना मोदी सरकार के लिए आसान नहीं होगा।
मेहुल चोकसी ने अपना पासपोर्ट ( नंबर-Z3396732) है, उसे हाइ कमिशन में जमा एंटीगुआ में हाई कमिशन में जमा करवाया। साथ ही उसने इसकी कुल 177 डॅालर फीस भी अदा की। वहीं अब इस बारे में विदेश मंत्रालय को भी अवगत करा दिया गया है।वहीं अब मेहुल चोकसी अधिकारिक पता हार्बर एंटीगुआ हो गया है।
जानकारी के लिए, आपको बता दें कि ईडी ने मेहुल चोकसी को भगोड़ा आर्थिक अप’राधी घोषित कराने के लिए प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट यानी PMLA स्पेशल कोर्ट में याचिका दायर की थी।हालांकि इस याचिका के जवाब में मेहुल चोकसी की तरफ से बयान सामने आया था, जिसमें वह अपनी सेहत के ठीक नहीं होने की बात कही थी। साथ ही चोकसी ने कहा था कि बकाया चुकाने के लिए वह पंजाब नेशनल बैंक से लगातार बात कर रहे है। चोकसी ने आगे कहा कि ईडी अदालत को गुमराह करने के लिए जानबूझकर पीएनबी के साथ हुई बातचीत को पेश नहीं कर रहा।
आपको बता दें कि मेहुल चोकसी के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। मेहुल चोकसी पर नेशनल बैंक के 12,400 करोड़ रुपये लेकर भागने का आरोप है।
This post first appeared on विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत, please read the originial post: here