Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

जम्मू के हिंदु बहुल गांव ने पेश की मिशाल, इकलौते मुस्लिम परिवार के सदस्य को चुना अपना पंच

New Delhi: जम्मू कश्मीर के एक हिंदु बहुल गांव ने देश के लोगों के सांप्रदायिक सौहार्द की अनोखी मिसाल पेश की है।

जम्मू कश्मीर में सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे की अनोखी मिसाल पेश की गई। हिंदुओं की बहुलता वाले गांव ने एक मांत्र मुस्लिम परिवार के मुखिया को निर्विरोध अपना पंच सुना है। जम्मू के हंगा पंचायत के भेलन खरोठी गांव में 450 परिवारों में चौधरी मोहम्मद हुसैन का परिवार एकमात्र मुस्लिम परिवार है। मवेशी पालन वाले हुसैन अपनी बीवी, पांच बेटों और बहू के साथ रहते हैं जबकि उन्होंने अपनी चारों बेटियां की शादी कर दी है।

ग्रामीण धुनी चंद ने बताया कि ध्रुवीकृत और सांप्रदायिक आधार पर चीजों को देखने वाले समाज में यह अजीब लग सकता है लेकिन हमें अपने साझा भाईचारे पर नाज है। हुसैन उनके समुदाय की सर्वसम्मत पसंद है। उनका समुदाय सौहार्दपूर्ण और भाईचारे के लिए एक मिशाल पेश करना चाहता था जो हमारे देश की ताकत है।

धुनी चंद ने आगे कहा कि ध्रुवीकरण और धर्म के नाम पर मतभेद की बात हमारे उस विश्वास को डगमगा नहीं सकीं कि हम एक ही परिवार का हिस्सा है। अगर इतने साल में यह हमारी एकजुटता को खत्म नहीं कर पाया है तो यह अब कभी नहीं होगा। सही मायनो में इस गांव को लोगों का यह फैसला सा्ंप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के गाल पर तमाचा है।

ग्रामीणों के सर्वसम्मत फैसले से चौधरी मोहम्मद हुसैन काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि हमलोग सौहार्द से भरपूर माहौल में रहते आए हैं। उन्होंने मुझे कभी यह महसूस नहीं होने दिया कि मैं गांव में रहने वाला एकमात्र मुस्लिम हूं। मुझे अुपना पंच चुनकर और वह भी निर्विरोध चुनकर उन्होंने मेरे प्रति अपना प्यार जताया है। वे इसे एक अलग स्तर पर लेकर गए जिसके लिए मैं उम्र भर उनका कर्जदार रहूंगा।

The post जम्मू के हिंदु बहुल गांव ने पेश की मिशाल, इकलौते मुस्लिम परिवार के सदस्य को चुना अपना पंच appeared first on Live Desh.

The post जम्मू के हिंदु बहुल गांव ने पेश की मिशाल, इकलौते मुस्लिम परिवार के सदस्य को चुना अपना पंच appeared first on Live India.

Share the post

जम्मू के हिंदु बहुल गांव ने पेश की मिशाल, इकलौते मुस्लिम परिवार के सदस्य को चुना अपना पंच

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×