Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

अभी-अभी: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों ने किए 6 सीरियल धमाके,1 जवान गंभीर रूप से घायल

New Delhi:  एक बार फिर नक्सलियों ने भारतीय सुरक्षाबलों पर हमला करने की हिमाकत की। मामला छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले का है, जहां पर के गोमे और गट्टाकाल इलाके के बीच नक्सलियों द्वारा 6 सीरियल IED बम बिछा रखे थे, जिसके धमाके में बीएसएफ का एक जवान चपेट में आ गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल जवान का नाम महेंद्र कुमार बताया जा रहा है। वहीं अब तक मिली खबर के अनुसार कुछ पुलिस के जवान भी इस धमाके में घायल हो गए हैं और अब उन्हें नजदीकि अस्तपताल में ले जाया जा रहा है।

बता दें, कुछ दिनों पहले भी नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया था, जिसमें तीन जवान गंभीर रुप से घायल हो गए। यह वाक्या उस वक्त हुआ था, जब ITBP और पुलिस संयुक्त रुप से सर्चिंग के लिए निकले थे, लेकिन बीच में ही नक्सलियों की औछी हरकतों के चलते वह IED की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।

जिसके बाद भारतीय सेनाओं ने घायल जवानों को हेलीकॉप्टर की मदद से रायपुर भेजा था ताकि उनका ठीक से उपचार  हो सके। बताया जा रहा था कि थाना मोहल्ला के ग्राम राजाडेरा और रामगढ़ की पहाड़ियों के पास सर्चिंग पर जवान निकले थे। इस दौरान रास्ते में अचानक तेज धमाका हुआ और तीन जवान IED के चपेट में आने से घायल हो गए। इन घायलों में ITBP के 44वीं वाहिनी के तीन जवान शामिल हैं। जवान हेड कांस्टेबल गोयल प्रकाश, आरक्षक सचिन कुमार और आरक्षक तड़वी तीर गंभीर रूप से घायल हो गए।फिलहाल अब एक बार फिर नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों पर किए गए हमले से भारतीय सरकार और सुरक्षा एंजेसियों के लिए नक्सली कड़ी चुनौती बनते जा रही है।

The post अभी-अभी: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों ने किए 6 सीरियल धमाके,1 जवान गंभीर रूप से घायल appeared first on Live Desh.

The post अभी-अभी: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों ने किए 6 सीरियल धमाके,1 जवान गंभीर रूप से घायल appeared first on Live India.

Share the post

अभी-अभी: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों ने किए 6 सीरियल धमाके,1 जवान गंभीर रूप से घायल

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×