Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

BJP को जीत दिलाने के लिए सक्रिय हुआ संघ परिवार, मुस्लिम मतदाताओं पर खास नजर

New Delhi: उत्तराखंड निकाय चुनाव में भले ही मुख्य मुकाबला BJP और कांग्रेस के बीच है। लेकिन पर्दे के पीछ संघ परिवार ने रणनीति बनानी शुरु कर दी है।

दरअसल BJP के पक्ष में महौल खड़ा करते हुए संघ परिवार ने उत्तराखंड के सभी 78 निकायों में अपने पूर्णकालिक कार्यकर्ता तैनात कर दिए हैं। इसमें दिलचस्प बात है कि इसमें संघ परिवार की नजर सिर्फ हिंदू मतदाताओं पर नहीं बल्कि मुस्लिम मतदाताओं पर भी है।

संघ की इस मुहिम को कारगर बनाने के लिए उसका संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच उन क्षेत्रों कि रिपोर्ट दे रहा है जहा मुस्लिम मतदाता ज्यादा है। उत्तराखंड में चुनावी शोर भले ही शहर की छोटी सरकारर के लिए हो रहा हो लेकिन यह स्पष्ट है कि इन चुनाव परिणामों का असर 2019 पर पड़ेगा।

संघ हर निकाय क्षेत्र में अपनी करीबी निगाह बने हुए हैं। संघ ने मॉनीटरिंग के लिए बाकायदा अपने दो दो पूर्णकालिक स्वयं सेवकों को 78 निकायों में तैनात कर दिया है जो चुनाव के हर उतार चढ़ाव पर निगाह बनाए हुए हैं। संघ की चुनाव सक्रियता का प्रमाण खुद बीजेपी नेता दे रहे हैं।

संघ की विशेष नजर मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में हैं। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रदेस संयोजक जैड ए वारसी कहत हैं कि बीजेपी सरकार ने मुस्लिम महिलाओं के लिए बहुत काम किए है। तीन तलाक, हलाला पर उठाए गए सरकार के कदमों के बाद बीजेपी को उम्मीद है कि मुस्लिम महिलाएं पार्टी के वोट करेंगी।

The post BJP को जीत दिलाने के लिए सक्रिय हुआ संघ परिवार, मुस्लिम मतदाताओं पर खास नजर appeared first on Live Desh.

The post BJP को जीत दिलाने के लिए सक्रिय हुआ संघ परिवार, मुस्लिम मतदाताओं पर खास नजर appeared first on Live India.

Share the post

BJP को जीत दिलाने के लिए सक्रिय हुआ संघ परिवार, मुस्लिम मतदाताओं पर खास नजर

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×