Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

रामदास अठावले ने मायावती पर साधा निशाना, बोले- आधी सीट तुम रखो, आधी मुझे दे दो

New Delhi: मोदी सरकार में मंत्री रामदास अठावले ने बसपा सुप्रीम मायवती पर निशाना साधा है।

एससी/एसटी ऐक्ट को लेकर मचे घमासान के बीच केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के बस्ती का दौरा किया। इस दौरान आठवले ने एससी/एसटी ऐक्ट में संशोधन को लेकर न्यायपालिका को जहां आड़े हाथ लिया, वहीं बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती पर भी तंज कसना नहीं भूले।

केंद्रीय मंत्री अठावले ने कहा, 'मैं उन्हें यह बताने आया हूं कि आधी सीट तुम रखो आधी सीट मुझे दे दो। बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधते हुए आठवले ने कहा, 'चरण सिंह की सरकार में हमारे चार मंत्री हुआ करते थे लेकिन मायावती ने मेरे घर पर कब्जा कर लिया तो मुझे भी अब मायावती के घर पर कब्जा करने का अधिकार है। मै उन्हें यहां यही बताने आया हूं कि आधी सीट तुम रखो आधी सीट मुझे दे दो।

रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया के चीफ रामदास आठवले ने इस दौरान एससी/एसटी ऐक्ट मामले को लेकर चल रहे हंगामे पर भी अपना तर्क दिया। केंद्रीय मंत्री ने इसके लिए न्यायपालिका को जिम्मेदार ठहराया। आठवले ने कहा, 'न्यायपालिका को कानून के साथ छेड़छाड़ नहीं करना चाहिए था, जिस कानून को पार्लियामेंट ने बनाया है। उसे लागू करने का काम न्यायपालिका का होता है। न्यायपालिका इसी तरह का निर्णय ले लेती है तो सरकार को उसमें दखल देना पड़ता है।

उन्होंने इस दौरान उदाहरण देते हुए कहा, 'कानून बनने से समाज का परिवर्तन नहीं होता है। बलात्कार पर फांसी की सजा है फिर भी बलात्कार हो रहे हैं। दलित की सुरक्षा के लिए कानून है लेकिन फिर भी उनपर अत्याचार हो रहे हैं। अत्याचार होता है तब एट्रोसिटी ऐक्ट लगता है, कानून का मिसयूज नहीं होगा सरकार ने पूरी जिम्मेदारी ली है। इस कानून में अब कोई बदलाव होगा नहीं। 
 

Share the post

रामदास अठावले ने मायावती पर साधा निशाना, बोले- आधी सीट तुम रखो, आधी मुझे दे दो

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×