Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

मुंबई की नेहल के सिर सजा ‘मिस दीवा यूनिवर्स 2018’ का ताज, सुशांत सिंह ने बांधा समा

NEW DELHI:  मिस दीवा बनना हर लड़की का सपना होता है।

NEW DELHI:  मिस दीवा बनना हर लड़की का सपना होता है। मिस दीवा की शाम ग्लिट्ज और ग्लैमर से भरी होती है और कल रात भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जब नेहल चूड़ास्मा के सिर सजा मिस दीवा यूनिवर्स 2018 का ताज। इस प्रतियोगिता में दुनिया भर से आई कई मॉडल ने हिस्सा लिया। जो दिखने में बेहद खूबसूरत थी। हमें यकीन है कि जजों के लिए 19 सुंदरियों में से किसी एक को चुनना मुश्किल रहा होगा। 19 सुंदरियों को पछाड़ कर मुंबई की रहने वाली 21 साल की नेहल ने ये खिताब अपने नाम किया। ये हमारे देश के लिए गर्व की बात है।

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने विजेताओं को ताज पहनाया। यामाहा फास्कीनो मिस दीवा यूनिवर्स 2017 श्रद्धा शशिधर के ताज को सुशांत ने नेहल चूड़ास्मा के सिर पर सजा दिया। इतना ही नहीं शो में कई और ताज भी दिये गये। मिस दीवा सुपरनैशनल 2018 के रुप में अदिति हुंडिया को यामाहा फास्कीनो मिस दीवा सुपरनैशनल 2018 को ताज पहनाया गया। वहीं रनर-अप ने रोशनी शोरान को यामाहा फास्कीनो मिस दीवा 2018 के लिए तीसरे नंबर का ताज पहनाया। बता दें कि जजों के पैनल में मिस यूनिवर्स 2000 लारा दत्ता, डेमी-लेघ नेल-पीटर्स -मिस यूनिवर्स 2017, डिजाइनर  फाल्गुनी और शेन पीकॉक, एक्टर सुशांत सिंह राजपूत, शिल्पा शेट्टी और जल्द ही माँ बनने वाली नेहा धूपिया शामिल थी।

मिस दीवा 2018 की के दौरान लारा दत्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये शाम बेहद अद्भुत थी। मेरे हिसाब से इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली हर लड़की मेरे लिए विजेता है लेकिन विनर किसी एक को ही चुनना पड़ेगा। 19 सुंदर लड़कियों में से किसी एक को चुनना थोड़ा मुश्किल था क्योंकि 19 लड़कियां ही सुंदर और प्रतिभा की धनी थी। मैं सभी विजेताओं को शुभकामनाएं देना चाहता हूं। अब मैं मिस यूनिवर्स पेजेंट का इंतजार कर रही हूं उम्मीद करती हूं  कि ये ताज भी हमारे घर ही आएगा।

Share the post

मुंबई की नेहल के सिर सजा ‘मिस दीवा यूनिवर्स 2018’ का ताज, सुशांत सिंह ने बांधा समा

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×