Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

बॉलीवुड फिल्मों से सजा सितंबर, लैला-मजनू ,पटाखा जैसी कई फिल्में होगा रिलीज

NEW DELHI : यह सितंबर बॉलीवुड में मनोरंजन की बारिश से लबालब हुआ पड़ा है। फ़िल्मी पंडितों के मुताबिक त्योहारों के आते ही इस सितंबर के साथ, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में मुनाफे का मौका शुरू हो चूका है। त्योहारों के शुरुआत के साथ बॉलीवुड के पास सिने-प्रेमियों के ल

इस महीने अलग-अलग प्रकार की कई फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं । लैला-मजनू , लव सोनिया और पटाखा जैसी फ़िल्में इस महीने को इंडस्ट्री में नए सितारों के नाम कर रही। जहाँ एक ओर गली-गुलियां डायरेक्टर दीपेश जैन की डेब्यू फिल्म होगी वहीं लैला-मजनू , लव सोनिया और पटाखा सिल्वर स्क्रीन को तृप्ति डिमरी, अविनाश तिवारी, मृणाल ठाकुर और राधिका मदन जैसे नए चेहरे को दे रही हैं।

एक नज़र इस महीने रिलीज़ होने वाली फिल्मों पर :-

लैला-मजनू : (7  सितंबर) इम्तियाज अली द्वारा प्रदर्शित और शायद अली द्वारा डिरेक्टेड , लैला-मजनू मुख्य भूमिका में तृप्ति डिमरी और अविनाश तिवारी की फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू फिल्म होगी।  इस फिल्म की कहानी क्लासिक लैला-मजनू की कहानी से प्रेरित है।  इस फिल्म की कहानी कश्मीर में दो प्यार करने वालों की है जो अपने प्यार के लिए दुनिया से हर जंग को तैयार हैं।  फिल्म के ट्रेलर में प्यार और जुदाई बहुत ज्यादा दिखाई गयी है।  7 सितम्बर को रिलीज़ हो रही यह फिल्म एकता कपूर, शोभा कपूर और प्रीति अली द्वारा सह निर्मित है।

पलटन : (7  सितंबर) सच्ची घटनाओं पर आधारित जे पी दत्ता यह युद्ध फिल्म जैकी श्रॉफ, अर्जुन रामपाल, सोनू सूद, हर्षवर्धन राणे, एशा गुप्ता, सोनल चौहान जैसे कई और सितारों से सजी हुई है। जो कि 7 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लैला- मजनू  और गली-गुलियां के साथ लड़ेगी। पलटन इतिहास की उन घटनाओं की कहानी है जो की 1962 के इंडो-चाइना युद्ध क बाद हुई थी। यह कहानी 1967 में सेट की गयी है जब भारतीय सैनिकों को सक्किम के नाथुला-पास को चीन से बचाना था।

गली – गुलियां :  (7  सितंबर) मनोज बाजपेयी की साइकोलॉजिकल थ्रिलर गली – गुलियां दीपेश जैन की डायरेक्टोरियल  डेब्यू  होगी।  इस फिल्म की कहानी पुरानी दिल्ली की तंग गलियों में सेट की गयी है जहाँ मुख्य किरदार खुद्दूस रहता है। वह पड़ोस में रह रहे एक बच्चे की चीख सुनता है जो अपने पिता से बुरी तरह मार खा रहा होता है, और वो उसे बचाने की कोशिश करता है। गली-गुलियां पहले ही कई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म-फेस्टिवलों में प्रदर्शित हो चुकी है जहाँ इससे बहुत प्रशंशा भी मिली।

मनमर्ज़ियाँ  : (14 सितंबर) अनुराग कश्यप की आने वाली मनमर्ज़ियाँ विक्की कौशल, तापसी पन्नू और अभिषेक बच्चन की कहानी है, जो कि प्यार के इम्तिहान और दर्द की कहानी पर रौशनी डालती है।  मनमर्ज़ियाँ आन्नद एल राय द्वारा निर्मित है जो की बड़े परदे पर 14 सितम्बर को दस्तक दे रही है।

लव सोनिया : (14 सितम्बर) मृणाल ठाकुर, आदिल हुसैन, ऋचा चड्डा, राजकुमार राव , मनोज बाजपेयी , फ्रीडा पिंटू और अनुपान खेर जैसे सितारों से सजी यह कहने देह-व्यापार पर बनी है।  तबरेज़ नूरानी द्वारा निर्देशित यह फिल्म देह-व्यापार में फंसे लोगों के दर्द को बयां करती है। इस फिल्म ने इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ मेलबर्न 2018  में बेस्ट इंडी फिल्म अवार्ड का ख़िताब जीता है।  ऋचा को इस फिल्म के लिए आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट अवार्ड भी मिला है।

मित्रों : (14  सितम्बर) यह फिल्म 2016  में आयी तेलगु फिल्म पेल्ली चूपुलु का रूपांतरण है।  मित्रों की कहानी गुजरात की है और इसमें जैकी भगनानी और कृतिका कमरा मुख्या भूमिका में हैं।  भगनानी फिल्म में एक आलसी इंसान का किरदार निभा रहे हैं जो की कुछ बड़ा करने के सपने देखता रहता है। अबुंदन्त्या एंटरटेनमेंट द्वारा प्रदर्शित यह फिल्म उसी दिन रैली हो रहोइ है जोइस दिन मनमर्ज़ियाँ और लव सोनिया रीलीज हो रहे हैं।

बत्ती गुल मीटर चालू : (21  सितम्बर) शहीद कपूर और श्रद्धा कपूर की  आने वाली यह सोशल ड्रामा फिल्म भारत के छोटे शेहरतों में होने वाली बिजली की समस्याओं पर रौशनी डालती है। टॉयलेट : एक प्रेम कथा के निर्देशक श्री नारायण सिंह ने इस फिल्म की कहानी को उत्तराखंड में सेट किया है। “बत्ती गुल मीटर चालू मेरे दिल के करीब है।  मैं देश के अंदरूनी इलाको में होने वाली दिक्कतों को जनता हूँ, धन्यवाद इस आने जाने वाली बिजली का “, सिंह ने कहा। इस फिल्म में यामी गौतम और दिव्येंदु शर्मा भी एहम किरदार में  हैं।

मंटो : (21  सितंबर) नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी द्वारा अभिनीत यह नंदिता दास द्वारा निर्देशित यह फिल्म उर्दू कवि सद्दात हस्सान मंटो पर बनी है। यह उस कवि की कहानी है जिसने अपनी अभिवयक्ति की स्वतंत्रता के लिए लड़ाई की। इसमें रसिका दगल, ताहिर भसीन, जावेद अख्तर, ऋषि कपूर, दिव्य दत्ता, परेश रावल, चंदन रॉय सान्याल और राजश्री देशपांडे भी शामिल हैं। फिल्म कान फिल्म फेस्टिवल और टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित की गई थी।

सुई धागा : (28 सितंबर) अनुष्का शर्मा और वरुण धवन दकी सुई धागा 28  सितम्बर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।  फिल्म का आधिकारिक विवरण में लिखा है ,” सुई धागा – मेड इन इंडिया दिल को छू लेने वाली गर्व और आत्मा- निर्भरता की कहानी है, जिसकी जड़े हिंदुस्तान के दिल तक जाती हैं और हर भारतीय की नसों में बहने वाले जूनून को दर्शाता है। ” शरत कटारिया के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अनुष्का एक कढाईकार का किरदार निभा रही हैं तो वहीँ वरुण एक दर्ज़ी की भूमिका में नज़र आ रहे हैं। इस फिल्म का संगीत अनु मालिक ने दिया है।

Share the post

बॉलीवुड फिल्मों से सजा सितंबर, लैला-मजनू ,पटाखा जैसी कई फिल्में होगा रिलीज

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×