Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Samsung Note9 जल्दी भारत में होगा लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे बेहतरीन फीचर

New Delhi : Samsung Galaxy note9 जल्दी ही भारत में लॉन्च होगा। इस बार Samsung galaxy note 8 के अकोर्डिंग देखा जाये तो इसकी कीमत काफी ज्यादा है। Samsung galaxy note 8 के प्राइज कम किये है।सेल्फी और वीडियों कॉलिंग के लिए 8 मैगापिक्सल कैमरा है।

डुयल सिम है साथ ही हाईब्रिड सिम दिया गया है यानि इसमें दो सिम और माइक्रोएसडी कार्ड एक साथ नहीं लगाया जा सकता।Samsung galaxy note 8+ भारत में पिछले महीने ही लॉन्च किया गया था। लेकिन अब Samsung galaxy note 8+ ने इनके दाम घटा दिये है। अब इसकी कीमत 36,999 है 12000 रुपये की कटौती की गई। Samsung galaxy note 9 बुधवार को लॉन्च कर दिया। सैमसंग गैलेक्सी नोट की प्री-बुकिंग शुरू हो गई।

इसकी खासियत है Samsung galaxy note 9 ऑनलाइन खरिदना चाहते है तो इसकी कीमत 51,999 रुपये है। इसको फ्लिपकार्ट से खरिदा जा सकता है। HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से 4000 रुपये की छूट दी जाएगी। गैलेक्सी नोट 9 ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है जिसके ऊपर सैमसंग एक्सपीरियंस यूएक्स स्किन दी गई है।

नए Samsung galaxy note 9 फैबलेट में 6.4 इंच क्वाड एचडी+ सुपर एमोलेड(1440×2960 पिक्सल) इनफिनिटी डिस्प्ले है। भारत आने वाले हैंडसेट में 2.7 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 9810 प्रोसेसर दिया गया है। इस फैबलेट में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इसमें 8 जीबी रैम है और 515 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

यानी ग्राहक अगर 512 जीबी वाला नोट 9 खरीदते हैं तो उनके पास 1 टीबी तक स्टोरेज पाने का ऑफर भी मिलेगा। 6 रैम + 126 जीबी स्टोरेज का सेट 67,700 रुपये में आपको मिल जाएगा। वहीं 8 जीबी रैम और 515 जीबी स्टोरेज हैंडसेट 84,900 रुपये में फ्लिप्कार्ट से ऑर्डर कर सकते है। 12 मैगापिक्सल के दो रेयर कैमरे है। कंपनी ने कहा कि Samsung galaxy note 9 का कैमरा डीएसएलआर कैमरे जैसा ही है।

Share the post

Samsung Note9 जल्दी भारत में होगा लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे बेहतरीन फीचर

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×