Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

65 साल पुरानी फरारी की इस कार की हुई नीलामी, होश उड़ाने वाली कीमत पर लगी बोली

New Delhi: 65 साल पुरानी दुनिया की रफ़्तार और हवा से बात करने वाली फरारी की एक कार की आज नीलामी हुई है. इस कार की नीलामी में होश उड़ाने वाली कीमत पर बोली लगी है जिसको सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. जाहिर है फरारी दुनिया में अपनी स्पीड ओर गजब स्टाइल के लिए जानी ज

65 साल पुरानी दुनिया की रफ़्तार और हवा से बात करने वाली फरारी की एक कार की आज नीलामी हुई है. Ferrari 250 GTO नाम की इस कार का 1962 में बना मॉडल शनिवार को कैलिफोर्निया के मोंटेरी में नीलाम हुआ। यह नीलामी RM-Sotheby ने कराई। इसे 4 करोड़ 84 लाख 5 हजार डॉलर यानी लगभग 338 करोड़ रुपये में नीलाम किया। इसके साथ ही इस नीलामी ने दुनिया की सबसे महंगी नीलाम हुई कार का वर्ल्ड रेकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। बता दें कि इससे पहले 2014 में एक कार सबसे महंगी नीलाम हुई थी। Ferrari GTO की इस कार की रेकॉर्ड कीमत इसलिए भी लगी क्योंकि यह बेहद सिंपल और गुड लुकिंग कार है। दूसरा, यह फरारी की सबसे सफल रहीं रेसिंग कारों में से एक है। इस कार की नीलामी में होश उड़ाने वाली कीमत पर बोली लगी है जिसको सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. जाहिर है फरारी दुनिया में अपनी स्पीड ओर गजब स्टाइल के लिए जानी जाती है. 

Ferrari GTO की इस कार की रेकॉर्ड कीमत इसलिए भी लगी क्योंकि यह बेहद सिंपल और गुड लुकिंग कार है। जाहिर है फरारी दुनिया में अपनी स्पीड ओर गजब स्टाइल के लिए जानी जाती है. इस कार से 1962 Italian GT चैंपियनशिप जीती गई थी। इसके साथ ही इसने 1962 से 1965 के बीच 15 से ज्यादा रेस जीतीं। इसे चलाने वालों में फिल हिल भी शामिल रहे हैं जो कि फॉर्म्यूला वन वर्ल्ड रेसिंग चैपिंयन बनने वाले पहले अमेरिकी हैं। इसे खरीदेने वाले पूर्व मुख्य सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट डॉ, ग्रेग व्हिटन हैं जो पिछले 18 वर्षों से माइक्रोसॉफ्ट के लिए काम कर रहे हैं। 

Share the post

65 साल पुरानी फरारी की इस कार की हुई नीलामी, होश उड़ाने वाली कीमत पर लगी बोली

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×