Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

चौथे टेस्ट से पहले सहवाग ने दी कप्तान कोहली को सलाह, प्लेइंग इलेवन में बदलाव की गलती न दोहराए

New Delhi:  भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने चौथे टेस्ट मैच को लेकर कप्तान विराट कोहली खास सलाह देते हुए कहा कि, 'मौजूदा समय में टीम इंडिया पूरी तरह से बैलेंस नजर आ रही है और इसके साथ छेड़छाड़ करना बेवकूफी होगी।'

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला 30 अगस्त को साउथैम्पटन के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। होने वाले इस रोमांचक मुकाबले से पहले टीम इंडिया अभी इस सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है। ऐसे में इस मुकाबले को अपने नाम करके मेहमान टीम इंडिया सीरीज को बराबरी पर लाना चाहेगी। वहीं दूसरी तरफ मेजबान इंग्लैंड टीम यह कोशिश रहेगी कि साउथैम्पटन में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच को अपने नाम करके सीरीज पर फतह हासिल किया जा सके।
इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने चौथे टेस्ट मैच को लेकर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली खास सलाह दी, जिसमें उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में टीम इंडिया पूरी तरह से बैलेंस नजर आ रही है और इसके साथ छेड़छाड़ करना बेवकूफी होगी।

अपनी बात को जारी रखते हुए पूर्व भारतीय खिलाड़ी सहवाग ने कहा कि ट्रेंट ब्रिज टीम इंडिया के ओपनर ने दोनों ही पारियों में 50 रन से ज्यादा रनों की साझेदारी की। वहीं मध्यक्रम में कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। इसके बाद उपकप्तान अंजिक्य रहाणे भी लय बनाए रखने में कामयाब रहे। हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पण्ड्या और युवा बल्लेबाज-विकेटकीपर ऋषभ पंत ने भी अपने काम को बखूबी अंजाम दिया, लिहाजा इसका परिणाम तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को जीत मिल गयी। ऐसे में मेरे हिसाब से भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में किसी भी तरह का बदलाव करने की कोई भी गुजाइंश नहीं है।

गौरतलब है कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने बतौर कप्तान कुल 38 टेस्ट मैच खेले और सभी मैचों में खिलाड़ियों में बदलाव किए है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि चौथे टेस्ट मैच में भी कप्तान विराट कोहली कुछ बदलाव कर सकते हैं। वहीं अगर साउथैप्टन मैदान पर भारतीय खिलाड़ियों के रिकॅार्ड को देखे तो इस पिच पर अंजिक्य रहाणे ने सबसे अधिक रन बनाए हैं। रहाणे ने यहां दो इंनिग्स में कुल 106 रन बना चुके हैं।

Share the post

चौथे टेस्ट से पहले सहवाग ने दी कप्तान कोहली को सलाह, प्लेइंग इलेवन में बदलाव की गलती न दोहराए

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×