Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

अमेरिका में एक ऐसी पहाड़ी है जिससे पानी नहीं आग निकलती है, बना हुआ है रहस्य

New Delhi: जाहिर है आपने ऐसा पहले कभी नहीं सुना होगा कि, किसी पहाड़ी से पानी के बजाय आग गिरती है. हर पहाड़ से पानी ही आता देखा होगा. लेकिन अमेरिका में एक ऐसा पहाड़ है जिसमे से पानी की बजाय आग निकलती है.

हर पहाड़ से पानी ही आता देखा होगा. लेकिन अमेरिका में एक ऐसा पहाड़ है जिसमे से पानी की बजाय आग निकलती है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी पहाड़ी या झरने के बारे में बताने जा रहे हैं जो आग बरसाती है. आपने आज तक कई झरनों के बारे में सुना होगा जहां से पानी निकलता है, लेकिन क्या आपने कभी फायरफॉल नामक झरने के बारे में सुना है। दरअसल में अमेरिका में फायरफाल्ज़ नामक एक ऐसी पहाड़ी है जहां से पानी की जगह आग बरसती हुई दिखाई देती है। इस पहाड़ी की ऊंचाई 2000 फिट है, इसे देखने के लिए हर साल यहां पर पर्यटको की भीड़ लगी रहती है। यह द्र्श्य फरवरी के महीने में बिलकुल साफ़ साफ़ दिखाई देता है।

इस झरने में समय के अनुसार ऐसा कारनामा देखने को मिलता है. शाम को 5:30 बजे के द्र्श्य में सूर्य अस्त होता है उस समय इसे देखना काफी आनंदमयी होता है क्योंकि इस समय सूर्य की किरणे सीधी उस जगह से गिरने वाले पानी पर पड़ती है जिसकी वजह से वह पानी बिलकुल आग के समान प्रतीत होता है. यहां आने वाले लोग कैमरे लेकर आते है ताकि इस द्र्श्य को वो अपने साथ ले जा सके। अब तक यहां पर कई फिल्मो की शूटिंग भी हो चुकी है। हॉलीवुड की फिल्म the caine mutiny में इस खूबसूरत पहाड़ी को दर्शया गया है। लोगो को यकीन नही होता की पहाड़ी से पानी की जगह आग क्यों बरसती है ? यह द्र्श्य बिलकुल जादुई है।

Share the post

अमेरिका में एक ऐसी पहाड़ी है जिससे पानी नहीं आग निकलती है, बना हुआ है रहस्य

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×