Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

दवाई के नाम पर जहर हैं ये गोलियां, भूलकर भी मेडिकल स्टोर से लेकर ना खाएं वरना मौत पक्की है

New Delhi : बाजार में कुछ ऐसी दवाएं बिक रही हैं जो जहर से कम नहीं है। उन्हें खाने के बाद जिंदगी रहे या ना रहे इसका कोई भरोसा नहीं है। 

सरकार ने करीब 500 ऐसी दवाओं पर पाबंदी लगा दी है, जिन्हें खाकर फायदे के बजाय लोग अपनी सेहत का सत्यानाश कर रहे थे। इनमें जो सबसे मशहूर दवाएं हैं, वो हैं- विक्स एक्शन 500 एक्स्ट्रा, फिनसेडिल, कोरेक्स और बेनेड्रिल शामिल हैं।

(phensedyl, Corex, Benadryl) सरकार ने ऐसी हर दवा पर पाबंदी लगा दी है जिनमें एक तय सीमा से ज्यादा पैरासिटामॉल, फेनिलेफ्राइन या कैफीन को मिलाया जा रहा था। कुछ एंटी-बायोटिक और एनाल्जेसिक्स भी इस लिस्ट में शामिल हैं। पाबंदी वाली लिस्ट में ज्यादातर दवाएं ऐसी हैं, जिनका धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा था। कई डॉक्टर भी इन्हें बिना सोचे-समझे मरीजों को दे रहे थे।

एक्सपर्ट कमेटी की सिफारिश के आधार पर पाबंदी : 
सेहत के लिए खतरनाक दवाओं की जांच के लिए तीन साल पहले एक एक्सपर्ट कमेटी बनाई गई थी। इसी कमेटी की सिफारिश के आधार पर ये बैन लगा है। करीब 6000 दवाओं पर ये सर्वे अभी जारी है, आने वाले दिनों में कई और खतरनाक दवाओं पर रोक लग सकती है।

एक्सपर्ट कमेटी ने माना है कि ये दवाएं बीमारियों से लड़ने की शरीर की कुदरती क्षमता को खत्म कर रही हैं। कुछ दवाएं फौरन बीमारी को दबा तो देती हैं, लेकिन बाद में वो मल्टीऑर्गन फेल्योर का कारण बन जाती हैं। इसमें शरीर के कई जरूरी अंग जैसे लिवर, किडनी वगैरह अचानक काम करना बंद कर देते हैं।


बेहद नुकसानदेह विक्स एक्शन 500 एक्स्ट्रा : 

प्रॉक्टर एंड गैंबल कंपनी की इस दवा में पैरासिटामॉल, फेनिलेफ्राइन और कैफीन होते हैं। 33 साल पहले इस दवा को लॉन्च करने से पहले कंपनी ने जो क्लीनिकल ट्रायल किया था वो भी सवालों में दायरे में आ गया है। कंपनी पर आरोप है कि उसने जोर-शोर से विज्ञापन करके इस जानलेवा दवा को घर-घर की जरूरत बना दिया था।

जॉनसन एंड जॉनसन के प्रोडक्ट भी सवालों में : 

बेबी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन के कई सामान भी सवालों के दायरे में हैं। पिछले दिनों अमेरिका में कंपनी पर करीब 500 करोड़ रुपए का जुर्माना हुआ था। कंपनी के पाउडर से एक महिला को कैंसर हो गया था और उसकी मौत भी हो गई। मेडिकल जांच में इस बात की पुष्टि भी हुई थी कि जॉनसन एंड जॉनसन के पाउडर में कैंसर की वजह बनने वाले कुछ केमिकल मिले हुए हैं।

Share the post

दवाई के नाम पर जहर हैं ये गोलियां, भूलकर भी मेडिकल स्टोर से लेकर ना खाएं वरना मौत पक्की है

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×