Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

यूपी में शुरू हुआ देश का सबसे शानदार बस अड्डा, ऐसी सुविधाएं बड़े एयरपोर्ट पर भी नहीं मिलेंगी

New Delhi: उत्तर प्रदेश में देश का सबसे बेहतरीन बस अड्डा तैयार हो चुका है। राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ इस बस अड्डे का मंगलवार को उद्घाटन कर चुके हैं।

235 करोड़ की लागत से बने अत्याधुनिक आलमबाग बस स्टेशन बेहतरीन सुविधाओं से लैस है। यहां से दिल्ली और आगरा वाया एक्सप्रेस वे संचालित होने वाली 395 एसी सेवाओं का संचालन पहले चरण में किया गया है। तीन दिन में सात सौ बसों का संचालन नए बने इस बस स्टेशन से शुरू हो गया है।

यहां है भारत का सबसे सस्ता टीवी मार्केट, आधे दामों पर मिल जाता है सैमसंग-सोनी के एलईडी टीवी
 

आलमबाग बस स्टेशन की खासियत : 235 करोड़ से ज्यादा लागत वाले इस बस स्टेशन का लुक पूरी तरह से एयरपोर्ट जैसा है। इस टर्मिनल पर मॉल के साथ 6 मल्टी स्क्रीन सिनेमाहॉल और 125 कमरों का बजट होटल इसकी विशेषता हैं। बस के साथ यह टर्मिनल यात्रियों को मेट्रो से भी जोड़ेगा। यह यूपी का पहला सबसे हाईटेक बस टर्मिनल होगा जो लोगों को एयरपोर्ट से अनुभव देगा।

एक कश्‍मीरी ने अपनी बहन के लिए CRPF के जवानों से मांगा खून, दौड़कर खून देने पहुंचे जवान
 

103 करोड़ की लागत से बना है चेन्नई मोफुस्सिल बस टर्मिनल - इससे पहले एशिया के सबसे बड़े बस टर्मिनस का दर्जा पा चुका के चेन्नई मोफुस्सिल बस टर्मिनस का उद्घाटन नवंबर 2002 में जयललिता ने किया था। यह बस टर्मिनस1.5 एकड़ में फैला है और इसको बनाने में तकरीबन 103 करोड़ का खर्च आया था।

आप हमारे वीडियो यूट्यूब पर भी देख सकते हैं

Share the post

यूपी में शुरू हुआ देश का सबसे शानदार बस अड्डा, ऐसी सुविधाएं बड़े एयरपोर्ट पर भी नहीं मिलेंगी

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×