Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

कर्नाटक चुनाव: PM मोदी ने कहा- BJP का एजेंडा डेवलपमेंट है,कांग्रेस का सिर्फ लॉलीपॉप देना

New Delhi :चुनाव से पहले राज्य की कांग्रेस सरकार के लिंगायत दांव पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि दूसरे दल विकास की राजनीति से बचना चाहते हैं और इसके लिए जाति, धर्म, अगड़े-पिछड़े की राजनीति करते हैं।

नमो ऐप के जरिए PM नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कर्नाटक के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। चुनाव से पहले राज्य की कांग्रेस सरकार के लिंगायत दांव पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि दूसरे दल विकास की राजनीति से बचना चाहते हैं और इसके लिए जाति, धर्म, अगड़े-पिछड़े की राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा कि हर चुनाव में एक समूह को लॉलीपॉप पकड़ा दिया जाता है। इससे वोटर भी फंस जाता है।

मोदी ने कहा कि हर चुनाव में इन दलों ने एक समूह को पकड़ा और उन्हें लॉलीपॉप पकड़ाते गए। ये इसी प्रकार से राजनीति करते हैं और आगे बढ़ते जाते हैं। उन्होंने साफ कहा कि क्या कोई इनकार कर सकता है कि कांग्रेस कल्चर के कारण राजनीति में तमाम बुराइयां आई हैं। मोदी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह जनता का भरोसा जीतकर चुनाव में जाना चाहते हैं। 

PM ने कहा, 'कर्नाटक में मेरा एक ही अजेंडा है- डिवेलपमेंट, फास्ट पेस डिवेलपमेंट, ऑल राउंड डिवेलपमेंट।' उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमेशा विकास की राजनीति की है। डंके की चोट पर बात करके हम विकास की बात करते हैं। दूसरी सरकारें विकास के मुद्दों पर चर्चा करने से कतराती हैं क्योंकि विकास को नापा जा सकता है। ये उन दलों को मंजूर नहीं है क्योंकि इन्होंने बांटने की राजनीति की है। 

PM मोदी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस पिछले 2-3 चुनावों में लगातार पराजय के बाद अब 50 बातों में से 40-45 झूठ फैला रही है इसलिए आपको झूठ, गुमराह करने के हथकंडों, विदेशी एजेंसियों को हायर करने की रणनीति का सामना करना होगा। सड़कों का उदाहरण देते हुए मोदी ने कहा कि अकेले कर्नाटक में 13 बड़े रोड प्रॉजेक्ट्स चल रहे हैं और 14 हजार करोड़ के काम हो रहे हैं।
 

Share the post

कर्नाटक चुनाव: PM मोदी ने कहा- BJP का एजेंडा डेवलपमेंट है,कांग्रेस का सिर्फ लॉलीपॉप देना

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×