Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने 100 बॉल क्रिकेट को किया सपोर्ट, बोले – इससे क्रिकेट को होगा फायदा

New Delhi : कुछ दिनों पहले ही इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने T-20 के बाद अब 100 बॉल क्रिकेट शुरु करने की बात की थी। जिसके बाद अब इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भी 100 बॉल क्रिकेट का समर्थन किया है।

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा है कि इंग्लैंज में घरेलू स्तर पर 100 गेंदों की प्रतियोगिता की योजना टेस्ट क्रिकेट में नए दर्शकों को खींच सकती है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इस नए प्रारूप का प्रस्ताव पेश किया है, जिसे ‘द हंड्रेड’ नाम दिया गया है। इसमें पहले 15 ओवर आम ओवरों की तरह 6-6 गेंद के होंगे जबकि आखिरी ओवर 10 गेंद का होगा।

पिछले हफ्ते ही इसके ऐलान के बाद से क्रिकेट से जुड़े कई लोग इसको लेकर एकमत नहीं हो पा रहे है, लेकिन अब इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को 100 बॉल क्रिकेट का यह आइडिया सही लग रहा है। ईसीबी का इस नए विचार के पीछे का उद्देश्य नए दर्शकों विशेष महिलाओं और बच्चों को इस खेल से जोडऩा है। जिसके बाद जो रूट का मानना है कि अगर यह प्रारूप चल गया तो इससे खेल के लंबे प्रारूप में भी लोगों की दिलचस्पी बढ़ सकती है।

जो रूट ने कहा कि इसमें नए दर्शकों को खेल से जोडऩे की क्षमता लगती है और मुझे लगता है कि यह शानदार है। जितने अधिक लोग और बच्चे खेल से जुड़ेंगे उतना बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि हमें बहुत सतर्कता बरतनी होगी और हमें अन्य प्रारूप से इसकी तुलना नहीं करनी होगी। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि अन्य प्रारूपों पर इसका बुरा असर नहीं पड़े।           

 

Share the post

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने 100 बॉल क्रिकेट को किया सपोर्ट, बोले – इससे क्रिकेट को होगा फायदा

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×