Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

इस गेंदबाज ने अश्विन-जडेजा से तुलना पर दिया बड़ा बयान, बोले – उनसे ना करें मेरी तुलना

New Delhi : टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा से उनकी और कुलदीप यादव की तुलना को सही नही बताया है।

यजुवेंद्र चहल ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि अश्विन और जडेजा टीम इंडिया में हमारे सिनियर और काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं। चहल ने कहा कि वह अभी कुछ समय से टीम में खेल रहे है और वह अश्विन जडेजा जैसे गेंदबाजों से सीख भी रहे हैं। चहल ने 2016 में वनडे और T20 में डेब्यू किया था। जिसके बाद से ही लगातार अपनी शानदार गेंदबाजी से उन्होने जल्द ही काफी लोकप्रियता हासिल कर ली।

बता दे कि हाल ही में पूर्व गेंदबाज अतुल वासन ने कहा था कि भविष्य में चहल और कुलदीप स्पिन गेंदबाजी में अश्विन और जडेजा की जगह ले सकते हैं। हालांकि इस बारे में चहल ने कहा है कि मैंने और कुलदीप ने अभी तो इंटरनेशलन स्तर पर क्रिकेट खेलना शुरू किया है। ऐसे में अभी से अश्विन और जडेजा से हमारी तुलना करना सही नहीं होगा।

चहल ने कहा कि अश्विन और जडेजा पिछले 10 से 12 सालों से टीम इंडिया में क्रिकेट खेलते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी क्षमता और प्रतिभा को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर साबित किया है। टेस्ट मैचों में वह टॉप- 10 गेंदबाजों में शुमार रहे हैं। हमें अब भी उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है। ऐसे में उनसे तुलना का कोई मतलब नहीं बनता।

Share the post

इस गेंदबाज ने अश्विन-जडेजा से तुलना पर दिया बड़ा बयान, बोले – उनसे ना करें मेरी तुलना

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×