Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

अंदर से ऐसा दिखता है मुकेश अंबानी का एंटीलिया, ऐसे नजारे जो आप सोच भी नहीं सकते

New Delhi: भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की इस वक्त सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी तूती बोल रही है।

हाल ही में हुरून ग्लोबल रिच लिस्ट में मुकेश अंबानी को सबसे अमीर भारतीय बताया गया है। इस सूची में कुल 131 भारतीय हैं, अगर भारतीय मूल के अमीरों को भी जोड़ लिया जाए तो इनकी संख्या 170 हो जाएगी।

सूची के मुताबिक मुकेश अंबानी की संपत्ति 45 अरब डॉलर है ( 2.92 लाख करोड़ रुपए) है। पूरे विश्व के अमीरों में मुकेश अंबानी का 19वां स्थान है। मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर भारतीय ही नहीं है बल्कि वो दुनिया के सबसे महंगे घर में रहते हैं। 200 करोड़ डॉलर (करीब 12912 करोड़ रुपए) में बने इस घर में 3 हेलिपैड से लेकर स्पेशल थिएटर तक कई सुविधाएं हैं। 

मुकेश अंबानी का 27 मंजिला ऊंचा घर 'एंटीलिया' 400,000 स्‍क्‍वेयर फीट में बना है। एंटीलिया 2010 में बनकर तैयार हुआ था। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इस पूरी बिल्डिंग की देखरेख करने के लिए मुकेश अंबानी में 600 लोगों को नौकरी पर रखा है। इस बिल्डिंग के शुरुआती 6 फ्लोर पार्किंग के लिए हैं। यहां एक बार में 168 कारें एकसाथ पार्क की जा सकती हैं।


पार्किंग के ऊपर वाले फ्लोर में मुकेश अंबानी का मिनी सिनेमा हॉल बना हुआ है। 50 सीटों वाले इस सिनेमा हॉल में मुकेश अंबानी अपने पूरे परिवार और करीबियों के साथ मिलकर अक्सर फिल्में देखते हैं। इसके ऊपर वाली मंजिल में आउटडोर गार्डन बना हुआ है। 

अंबानी परिवार के रहने के लिए टॉप फ्लोर के ठीक नीचे वाले फ्लोर्स दिए गए हैं। मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी के लिए अलग फ्लोर, दोनों बेटों और बेटी के लिए अलग-अलग फ्लोर और मां के लिए अलग फ्लोर दिया गया है। यानि पूरे परिवार के लिए अलग-अलग फ्लोर्स पर रहने की व्यवस्था की गई है। 

मुकेश अंबानी के इस आलीशान घर में 9 लिफ्टें लगी हैं। यहां 1 स्पा के अलावा योगा स्टूडियो, एक आइसक्रीम रूम और तीन स्विमिंग पूल भी बने हुए हैं। पूजा पाठ के लिए अलग से घर में मंदिर बनाया गया है। इसके अलावा एंटीलिया के टॉप फ्लोर पर हैलीपैड बना है और उसके ठीक नीचे एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) सेंटर बनाया गया है।

इसके अलावा इस आलीशान बिल्डिंग में मेहमानों के रहने के लिए दो फ्लोर में गेस्ट अपार्टमेंट भी बनाए गए हैं। वहीं एक फ्लोर मेंटनेेंस के लिए छोड़ा गया है। यहां ये भी बता दें कि अंबानी के इस घर को डिजाइन किया है पार्किन्स और विल्स ने डिजाइन किया है। 

Share the post

अंदर से ऐसा दिखता है मुकेश अंबानी का एंटीलिया, ऐसे नजारे जो आप सोच भी नहीं सकते

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×