Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

PCB के चीफ ने की भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज की मांग, बोले – BCCI ले फैसला

New Delhi : टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख नजम सेठी का कहना है कि वह इसके लिए तैयार है और अब इसपर अंतिम फैसला बीसीसीआई को लेना है।

पीसीबी के प्रमुख नजम सेठी का मानना है कि भारत-पाक द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों की बहाली पूरी तरह से बीसीसीआई की इच्छा पर निर्भर है। बीसीसीआई केंद्र सरकार से स्वीकृति मिलने पर ही पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय श्रृंखला खेल सकता है। फिलहाल टीम इंडिया और पाकिस्तान केवल आईसीसी टूर्नामेंट में ही एक-दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं।

इस मामले में पीसीबी चीफ नजम सेठी ने कहा कि सबसे पहले तो दोनों देशों को उपमहाद्वीप के लोगों के लिए आपस में खेलना चाहिए। उन्होने कहा कि अब गेंद बीसीसीआई के पाले में है। उम्मीद करते हैं कि बीसीसीआई समय रहते सही कदम उठाएगा और टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर द्विपक्षीय सीरीज खेली जा सकेगी।

नजम सेठी ने कहा कि मेरा मानना है कि हमें इसका अच्छा हल निकालना ही होगा। सेठी ने कहा कि फिलहाल भारत ने किसी भी मैच में पाकिस्तान को जगह नहीं दी है। हमारी स्थिति यह है कि हम जिस भी करार पर हस्ताक्षर करेंगे वह पंचाट के फैसले पर निर्भर करेगा। अगर पंचाट इसे हमारे पक्ष में रखता है तो इसके अनुसार एफटीपी में बदलाव करना होगा।

बता दे कि पीसीबी ने 2014 के सहमति पत्र का उल्लंघन करते हुए द्विपक्षीय सीरीज खेलने से इनकार करने पर भारत के खिलाफ सात करोड़ डॉलर के मुआवजे का दावा किया है। बीसीसीआई और पीसीबी के बीच इस एमओयू के तहत 2015 से 2023 के बीच टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच 6 द्विपक्षीय सीरीज खेली जानी थी। पीसीबी के इस दावे पर तीन सदस्यीय आईसीसी पैनल अक्टूबर में सुनवाई करेगा।

Share the post

PCB के चीफ ने की भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज की मांग, बोले – BCCI ले फैसला

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×