Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

इस तरह मिनटों में हैक हो जाता है ATM कार्ड

NEW DELHI : महज 6 Second में कोई Hacker आपके Credit और Debit Card Number, उसकी वैलिडिटी खत्म होने की जानकारी और Security Code में सेंध लगा सकता है।

    ऑटोमैटिक रूप से और सिस्टम के जरिये कार्ड की सिक्योरिटी से जुड़ी विभिन्न तरह की जानकारी एकत्रित करके और विभिन्न वेबसाइटों पर इन जानकारियों को डालकर कुछ सेकेंड के भीतर ही हैकर सिक्योरिटी संबंधी सभी आवश्यक आंकड़े जुटा सकते हैं। रिसर्चर्स का मानना है कि अनुमान लगाकर हमला करने के इस तरीके का उपयोग हाल ही में हुए टेस्को साइबर हमले में किया गया।

टीम का मानना है कि अगर आपके पास एक लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन है तो यह काम बहुत ही आसान है। न्यूकासल यूनिवर्सिटी के पीएचडी के छात्र मोहम्मद अली ने कहा, 'इस तरह के हमले से दो कमजोरियों का पता लगता है जो अपने आप में बहुत गंभीर नहीं हैं। लेकिन दोनों का इस्तेमाल अगर एक साथ किया जाए तो वे पूरे पेमेंट सिस्टम के लिए गंभीर खतरा पैदा करते हैं।'

अली ने कहा, 'वर्तमान पेमेंट सिस्टम विभिन्न वेबसाइटों के जरिये किये जाने वाले भुगतान के कई अमान्य अनुरोधों का पता नहीं लगा पाती है।' आईईईई सिक्योरिटी ऐंड प्राइवेसी जर्नल में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक चूंकि वर्तमान ऑनलाइन सिस्टम में विभिन्न वेबसाइटों के जरिये एक ही कार्ड के लिए कई अमान्य पेमेंट रिक्वेस्ट को समझने की क्षमता नहीं है, इसलिए कई वेबसाइटों के जरिये अनगिनत अनुरोध किये जा सकते हैं। हालांकि टीम ने यह पाया कि केवल वीजा नेटवर्क ही संवेदनशील है।

Share the post

इस तरह मिनटों में हैक हो जाता है ATM कार्ड

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×